मुनव्वर राणा: उर्दू के मशहूर शायर का जीवन परिचय – Munawwar Rana Biography in Hindi

1 minute read
Munawwar Rana Biography in Hindi

‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ से सम्मानित मुनव्वर राणा भारत के लोकप्रिय शायरों में से एक माने जाते हैं। वहीं उर्दू अदब में अपनी कविताओं और गजलों को अनोखे अंदाज में बया करने वाले मुनव्वर राणा साहित्य जगत में अपना एक विशिष्ठ स्थान रखते हैं। बता दें कि उनकी ‘माँ’ पर लिखी कविता को लोगों में बहुत पसंद किया था। क्या आप जानते हैं कि उर्दू अदब में हुस्न, माशूक़, महबूब, बगावत, साकी और तरक़्क़ीपसंद इत्यादि विषयों को बहुत से रचनाकारों ने अपनी लेखनी चलाई थीं। किंतु माँ पर जो मुनव्वर राणा ने लिखा वैसा किसी ने आज तक नहीं लिखा। बता दें कि 14 जनवरी 2024 को 71 वर्ष की आयु में लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भारत के मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। लेकिन उनकी लोकप्रिय शायरियों के लिए उन्हें दुनियाभर में हमेशा याद किया जाएगा। आइए अब हम उर्दू अदब के मशहूर शायर मुनव्वर राणा का जीवन परिचय Munawwar Rana Biography in Hindi और उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

मूल नाम ‘सय्यद मुनव्वर अली’
उपनाम नाम ‘मुनव्वर राणा’ (Munawwar Rana) 
जन्म 26 नवंबर 1952 
जन्म स्थान रायबरेली, उत्तर प्रदेश 
शिक्षा बी. कॉम. 
भाषा उर्दू, हिंदी 
विधाएँ कविताएँ, गजल, नज़्म 
पुरस्कार एवं सम्मान ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ (2014), ‘माटी रतन सम्मान’, ‘अमीर खुसरो पुरस्कार’, ‘ग़ालिब पुरस्कार’ आदि। 
निधन 14 जनवरी, 2024 

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में हुआ जन्म 

उर्दू अदब के विख्यात शायर ‘मुनव्वर राणा’ का जन्म 26 नवंबर 1952 को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में हुआ था। क्या आप जानते हैं कि उनका मूल नाम ‘सय्यद मुनव्वर अली’ था लेकिन साहित्य जगत में वह मुनव्वर राणा के नाम से प्रसिद्ध हुए। बता दें कि देश के विभाजन का असर उनके परिवार पर भी पड़ा था। उनके कई रिश्तेदार बंटवारे के समय मुल्क छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे। लेकिन उनके पिता भारत में ही रुक गए थे। वहीं मुनव्वर राणा का शुरूआती जीवन कोलकाता में बीता। 

कोलकाता में की पढ़ाई 

मुनव्वर राणा का बचपन और जवानी के कुछ वर्ष कोलकाता में ही बीते। वहीं कोलकाता से बी.कॉम की पढ़ाई करने के साथ साथ उनका साहित्य के क्षेत्र में भी पर्दापण हो गया था। ‘अब्बास अली ख़ान बेखुद’ और ‘वाली आसी’ का उनके जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा। इसके बाद उन्होंने अपनी शायरी के जूनून से भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की। 

मुनव्वर राणा की साहित्यिक रचनाएँ 

मुनव्वर राणा अपनी रचनाओं में मुख्य रूप से हिंदी और अवधी शब्दों का प्रयोग किया करते थे। वहीं उनकी ज्यादातर शायरियों में प्रेम का केंद्र बिंदु ‘माँ’ होता था। मुनव्वर राणा की माँ नज़्म उर्दू अदब में अपना एक विशिष्ठ स्थान रखती हैं। यहाँ मुनव्वर राणा की संपूर्ण साहित्यिक रचनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया है, जो कि इस प्रकार हैं:-

मुनव्वर राणा की रचनाएँ 

रचनाएँ प्रकाशन 
कहो ज़िल्ले इलाही सेवर्ष 2001 
सुख़न सरायअज्ञात 
बग़ैर नक़्शे का मकानवर्ष 2001
कहो ज़िल्ल-ए-इलाही से अज्ञात 
मान (काव्य-संग्रह)अज्ञात 
सफ़ेद जंगली कबूतरवर्ष 2005 
जंगली फूल (गजल)वर्ष 2007 
चहेरे याद रहते हैं वर्ष 2007 
शाहदाबावर्ष 2012 

पुरस्कार एवं सम्मान 

मुनव्वर राणा (Munawwar Rana Biography in Hindi) को उर्दू अदब में विशेष योगदान देने के लिए सरकारी और ग़ैर सरकारी संस्थाओं द्वारा कई पुरस्कारों व सम्मान से पुरस्कृत किया जा चुका है, जो कि इस प्रकार हैं:-

  • वर्ष 2012 में उर्दू अदब में अपना विशेष योगदान देने के लिए उन्हें ‘शहीद शोध संस्थान’, उत्तर प्रदेश की ओर से ‘माटी रतन सम्मान’ से नवाजा गया था।  
  • वर्ष 2014 में मुनव्वर राणा की रचना ‘शहदाबा’ को ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था। 
  • खुसरो पुरस्कार 
  • मीर तकी मीर पुरस्कार
  • गालिब पुरस्कार
  • डॉ. जाकिर हुसैन पुरस्कार 
  • सरस्वती समाज पुरस्कार 

दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन 

उर्दू अदब को अपनी अनुपम रचनाओं के माध्यम से रौशन करने वाले मुनव्वर राणा अपने खास अंदाज-ए-बयां के लिए जाने जाते हैं। यहीं कारण हैं कि भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनके लाखों-करोड़ों मुरीद हैं। किंतु 71 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से उनकी 14 जनवरी 2024 को मृत्यु हो गई। लेकिन अपनी रचनाओं विशेषकर माँ पर लिखी नज़्म के लिए वह साहित्य जगत में हमेशा याद किए जाते रहेंगे। 

मुनव्वर राणा की लोकप्रिय शायरी 

यहाँ भारत के विख्यात शायर मुनव्वर राणा की कुछ लोकप्रिय शायरियों (Munawwar Rana Hindi Shayari) के बारे में बताया जा रहा हैं, जो कि इस प्रकार हैं:-

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई
मैं घर में सब से छोटा था मिरे हिस्से में माँ आई 

यहाँ से जाने वाला लौट कर कोई नहीं आया
मैं रोता रह गया लेकिन न वापस जा के माँ आई 

अधूरे रास्ते से लौटना अच्छा नहीं होता
बुलाने के लिए दुनिया भी आई तो कहाँ आई 

किसी को गाँव से परदेस ले जाएगी फिर शायद 
उड़ाती रेल-गाड़ी ढेर सारा फिर धुआँ आई 

मिरे बच्चों में सारी आदतें मौजूद हैं मेरी 

तो फिर इन बद-नसीबों को न क्यूँ उर्दू ज़बाँ आई 

क़फ़स में मौसमों का कोई अंदाज़ा नहीं होता 

ख़ुदा जाने बहार आई चमन में या ख़िज़ाँ आई 

घरौंदे तो घरौंदे हैं चटानें टूट जाती हैं 

उड़ाने के लिए आँधी अगर नाम-ओ-निशाँ आई 

कभी ऐ ख़ुश-नसीबी मेरे घर का रुख़ भी कर लेती 

इधर पहुँची उधर पहुँची यहाँ आई वहाँ आई

– मुनव्वर राणा

कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ़ नहीं देखा

कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ़ नहीं देखा 
तुम्हारे बा'द किसी की तरफ़ नहीं देखा 

ये सोच कर कि तिरा इंतिज़ार लाज़िम है
तमाम-उम्र घड़ी की तरफ़ नहीं देखा 

यहाँ तो जो भी है आब-ए-रवाँ का आशिक़ है
किसी ने ख़ुश्क नदी की तरफ़ नहीं देखा 

वो जिस के वास्ते परदेस जा रहा हूँ मैं
बिछड़ते वक़्त उसी की तरफ़ नहीं देखा 

न रोक ले हमें रोता हुआ कोई चेहरा
चले तो मुड़ के गली की तरफ़ नहीं देखा 

बिछड़ते वक़्त बहुत मुतमइन थे हम दोनों
किसी ने मुड़ के किसी की तरफ़ नहीं देखा 

रविश बुज़ुर्गों की शामिल है मेरी घुट्टी में
ज़रूरतन भी सखी की तरफ़ नहीं देखा

– मुनव्वर राणा

मुख़्तसर होते हुए भी ज़िंदगी बढ़ जाएगी

मुख़्तसर होते हुए भी ज़िंदगी बढ़ जाएगी 
माँ की आँखें चूम लीजे रौशनी बढ़ जाएगी 

मौत का आना तो तय है मौत आएगी मगर
आप के आने से थोड़ी ज़िंदगी बढ़ जाएगी 

इतनी चाहत से न देखा कीजिए महफ़िल में आप
शहर वालों से हमारी दुश्मनी बढ़ जाएगी 

आप के हँसने से ख़तरा और भी बढ़ जाएगा
इस तरह तो और आँखों की नमी बढ़ जाएगी 

बेवफ़ाई खेल का हिस्सा है जाने दे इसे
तज़्किरा उस से न कर शर्मिंदगी बढ़ जाएगी

– मुनव्वर राणा

पढ़िए भारत के महान राजनीतिज्ञ और साहित्यकारों का जीवन परिचय 

यहाँ उर्दू के मशहूर शायर मुनव्वर राणा का जीवन परिचय (Munawwar Rana Biography in Hindi) के साथ ही भारत के महान राजनीतिज्ञ और साहित्यकारों का जीवन परिचय की जानकारी भी दी जा रही हैं। जिसे आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं-

के.आर. नारायणनडॉ. एपीजे अब्दुल कलाममहात्मा गांधी
पंडित जवाहरलाल नेहरूसुभाष चंद्र बोस बिपिन चंद्र पाल
गोपाल कृष्ण गोखलेलाला लाजपत रायसरदार वल्लभभाई पटेल
चन्द्रधर शर्मा गुलेरी मुंशी प्रेमचंद रामधारी सिंह दिनकर 
सुमित्रानंदन पंतअमरकांत आर.के. नारायण
मृदुला गर्ग अमृता प्रीतम मन्नू भंडारी
मोहन राकेशकृष्ण चंदरउपेन्द्रनाथ अश्क
फणीश्वर नाथ रेणुनिर्मल वर्माउषा प्रियंवदा
हबीब तनवीरमैत्रेयी पुष्पा धर्मवीर भारती
नासिरा शर्माकमलेश्वरशंकर शेष
असग़र वजाहतसर्वेश्वर दयाल सक्सेनाचित्रा मुद्गल
ओमप्रकाश वाल्मीकिश्रीलाल शुक्लरघुवीर सहाय
ज्ञानरंजनगोपालदास नीरजकृष्णा सोबती
रांगेय राघवसच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’माखनलाल चतुर्वेदी 
दुष्यंत कुमारभारतेंदु हरिश्चंद्रसाहिर लुधियानवी
जैनेंद्र कुमारभीष्म साहनीकाशीनाथ सिंह
विष्णु प्रभाकरसआदत हसन मंटोअमृतलाल नागर 

FAQs 

मुनव्वर राणा का जन्म कहाँ हुआ था?

मुनव्वर राणा’ का जन्म 26 नवंबर 1952 को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में हुआ था। 

मुनव्वर राणा का मूल नाम क्या था?

मुनव्वर राणा का मूल नाम ‘सय्यद मुनव्वर अली’ था 

मुनव्वर राणा के जीवन के शुरूआती वर्ष कहाँ बीते थे?

बता दें कि  मुनव्वर राणा का बचपन और जीवन के कुछ शुरूआती वर्ष कोलकाता में बीते थे। 

किस रचना के लिए मुनव्वर राणा को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था?

‘शहदाबा’ रचना के लिए मुनव्वर राणा को वर्ष 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 

मुनव्वर राणा का निधन कब हुआ था?

मुनव्वर राणा का 71 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया। 

आशा है कि आपको उर्दू के मशहूर शायर मुनव्वर राणा का जीवन परिचय (Munawwar Rana Biography in Hindi) पर हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य प्रसिद्ध कवियों और महान व्यक्तियों के जीवन परिचय को पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*