MP बोर्ड रिजल्ट के पिछले वर्षों के आंकड़े, जिनसे आप एक अनुमान लगा पाएंगे

1 minute read
MP board result ke pichhle varshon ke aakadein jinse aap ek anuman laga payenge

हर वर्ष की भांति MP बोर्ड की परीक्षा में इस वर्ष बैठने वाले 10वीं और 12वीं के छात्रों की मेहनत का फैसला बहुत जल्द होने वाला है। इस वर्ष MP Board Result 2023 मई के दूसरे सप्ताह में घोषित हो सकता है। MP बोर्ड से पढ़ने वाले छात्र रिजल्ट को mpbse.nic.in, mpresults.nic.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इस एग्जाम अपडेट के माध्यम से आपको पिछले वर्षों के आंकड़ों के बारे में जानकरी मिलेगी, जिसकी सहायता से आप एक अनुमान लगा सकते हैं।

जानिए क्या थे पिछले वर्षों के रिजल्ट के आंकड़े

इस बार के रिजल्ट के आंकड़े पिछले साल के परिणामों के आस-पास हो सकते हैं। गौरतलब है कि MP बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परिणाम 2023 की घोषणा की पूरी तैयारी कर ली है। नीचे दिए गए आंकड़ों से आपको एक आईडिया लग सकता है-

पिछले वर्षों के 10वीं कक्षा में पास होने छात्रों का प्रतिशत

वर्षविद्यार्थियों की संख्या छात्रों का पासिंग प्रतिशत छात्राओं का पासिंग प्रतिशत कुल पासिंग प्रतिशत 
2020 8,93,33656.84 %62.47 %59.54 %
2021 9,14,079100 %100 %100 %
2022 9,31,86060.09 %66 %62.84 %

पिछले वर्षों के 12वीं कक्षा में पास होने छात्रों का प्रतिशत

वर्षविद्यार्थियों की संख्या छात्राओं का पासिंग प्रतिशत छात्रों का पासिंग प्रतिशत कुल पासिंग प्रतिशत 
2020 6,64,50473.4 %64.66 %68.81 %
2021 6,60,682100 %100 %100 %
2022 6,29,38175.64 %69.94 %72.72 %

उपरोक्त टेबल में दिए गए प्रतिशत को देखकर आप एक अनुमान लगा सकते हैं। इस वर्ष भी ऐसे मिलते-जुलते परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*