Manipur Board Exam 2024 Class 10 : मणिपुर बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 93.03% पास

1 minute read
Manipur Board Exam 2024 Class 10

Manipur Board Exam 2024 Class 10 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मणिपुर (BSEM) ने 27 मई को बीएसईएम कक्षा 10वीं या एचएसएलसी परिणाम 2024 जारी कर दिया है। जो छात्र कक्षा 10वीं परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bsem.nic.in और manresults.nic पर अपना स्कोर देख सकते हैं। इस साल का पास प्रतिशत 93.03% रहा हैं जिनमें 93.07% लड़के और 93% लड़कियां शामिल हैं। पिछले साल कुल पास प्रतिशत 82.82% था।

इन वेबसाइट से चेक कर सकते हैं अपने रिजल्ट

  • bsem.nic.in,
  • manresults.nic.in,
  • examsresults.net,
  • results.nic.in.

ग्रेडिंग सिस्टम

Marks RangeGrade Grade Points
91-100A110.0 
81-90A29.0
71-80B18.0
61-70B27.0
51-60 C16.0
41-50C25.0
33-40D4.0
21-32E1FAIL
00-20E2FAIL

प्राइवेट स्कूल और सरकारी स्कूलों में कौन है बेहतर

  • सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत – 84.34%
  • सहायता प्राप्त स्कूलों का पास प्रतिशत – 92.74%
  • निजी स्कूलों का पास प्रतिशत – 95.93%

टॉप परफॉर्मिंग डिस्ट्रिक्ट

  • टेंग्नोउपल – 99.65%
  • थौबल – 99.04%
  • काकचिंग – 97.58%

सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले जिले

  • जिरिबाम – 50.71%
  • कामजोंग – 65.46%
  • फ़र्ज़वाल – 68.18%

लड़के और लड़कियों में कौन है आगे

  • लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत – 93.07%
  • लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत – 93%
  • कुल उत्तीर्ण प्रतिशत: 93.03%

पिछले वर्षों के पास प्रतिशत 

वर्षपास प्रतिशत
202493.03%
202382.82%
202276%
2021100%
202065.34%
201974.69
201873.18%
201766.70%
201665.37%
201561.59%
201467.85%

 How to Check via DigiLocker?

  • स्टेप 1: digilocker.gov.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: ‘डिजिलॉकर के लिए रजिस्टर करें’ ऑप्शन पर जाएं।
  • स्टेप 3: दिए गए फ़ील्ड में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • स्टेप 4: आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) दर्ज करके अपनी पहचान सत्यापित करें।
  • स्टेप 5: अपने डिजिलॉकर खाते के लिए नाम और पासवर्ड बनाएं।
  • स्टेप 6: रजिस्ट्रेशन में अपना आधार नंबर दर्ज करें।
  • स्टेप 7: एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद अपने डिजीलॉकर खाते में साइन इन करें और कक्षा 10वीं परिणाम ऑप्शन देखें।
  • स्टेप 8: अब आपका मणिपुर एचएसएलसी परिणाम 2024 स्क्रीन पर उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें : 

उम्मीद है आप सभी को Manipur Board Exam 2024 Class 10 से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*