महावत का पर्यायवाची शब्द | Mahavat ka Paryayvachi Shabd क्या है साथ ही जानिए महावत के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग

1 minute read
महावत का पर्यायवाची शब्द

महावत का पर्यायवाची शब्द शब्द हाथीवान, पीलवान, फीलवान, आकुंशिक  और महापात्र होते हैं। यहां हम महावत के पर्यायवाची शब्द कितने होते हैं, महावत पर्यायवाची शब्दों का अन्य वाक्य में प्रयोग और म वर्ण से अन्य पर्यायवाची शब्द ये सभी बिंदु विस्तार से जानेगें। 

पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं?

पर्यायवाची शब्द की परिभाषा– ऐसे शब्द जिनके अर्थ समान हों, वे पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं।

महावत का पर्यायवाची शब्द क्या है?

यहां महावत के पर्यायवाची शब्दों को नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया गया हैं:-

  1. हाथीवान
  2. पीलवान
  3. फीलवान
  4. आकुंशिक
  5. महापात्र

यह भी पढ़ें :

महावत के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग

महावत के पर्यायवाची शब्दों का वाक्य में प्रयोग नीचे दिए गए हैं:

  1. महापात्र की गलती से हाथी अनियंत्रित हो गया  
  2. नीरज को हाथीवान ने हाथी की पीठ से उठाकर नीचे फेंक दिया 
  3. हाथी केवल अपने फीलवान की ही बात मानता है।  
  4. पीलवान के रोकने पर हाथी रुक गया।  
  5. ठाकुर भानु प्रताप के कहने पर आकुंशिक ने हीरा ठाकुर के बेटे को हाथी की सवारी कराई।  

म से शुरू होने वाले अन्य पर्यायवाची शब्द 

म से शुरू होने वाले अन्य पर्यायवाची शब्द इस प्रकार हैं:-

  1. मैना– चित्रलोचना, सारिका, मधुरालया। 
  2.  मुर्गा- कुक्कुट, ताम्रचूड़, तमचुर, अरुणशिक, अरुणचूड़।
  3. मेंढक– दादुर, दर्दुर, वर्षाभू, मंडूक, भेक, शालूर।
  4. मोर– शिखी, शिव-सुत-वाहन, कलाजी, सारंग, नीलकंठ, केकी, मयूर ।
  5. मधुप– भ्रमर, अलि, भौंरा, भृंग, षट्पद, मधुकर, द्विरेफ, चंचरीक, मिलिंद ।

पर्यायवाची शब्दों से संबंधित आर्टिकल

ऐसे ही अन्य पर्यायवाची शब्दों के बारे में जानने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*