म से पर्यायवाची शब्द क्या हैं जिनके बारे में पूछा जाता है हिंदी की परीक्षाओं में

1 minute read
म से पर्यायवाची शब्द

ऐसे शब्द जिनके अर्थ समान हों, उन्हें पर्यायवाची शब्द कहा जाता है, या फिर हम यह भी कह सकते हैं कि एक ही शब्द के स्थान पर समान अर्थ वाले अलग अलग शब्द प्रयोग किये जा सके, वह शब्द पर्यायवाची कहलाते हैं। हिंदी की परीक्षाओं के अलावा कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पर्यायवाची शब्दों के बारे में पूछा जाता है। इसलिए हिंदी के अक्षरों से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्दों के बारे में समझना जरूरी है। आज के इस ब्लाॅग में स्टूडेंट्स के लिए म से पर्यायवाची शब्द दिए जा रहे हैं जो परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं।

यह भी पढ़ें : ओ, औ से पर्यायवाची शब्द

‘म’ से पर्यायवाची शब्द

निम्नलिखित पर्यायवाची शब्दों को पढ़ें :

  • मोक्ष  कैवल्य, मुक्ति, सद्गति, निर्वाण, परम पद।
  • मुलाकात – मिलन, भेंट, मेल, मिलाप, दर्शन।
  • मधुप – भ्रमर, अलि, भौंरा, भृंग, षट्पद, मधुकर, द्विरेफ, चंचरीक, मिलिंद ।
  • मुर्गा  कुक्कुट, ताम्रचूड़, तमचुर, अरुणशिक, अरुणचूड़।
  • मेंढक– दादुर, दर्दुर, वर्षाभू, मंडूक, भेक, शालूर।
  • मैना चित्रलोचना, सारिका, मधुरालया। 
  • मोर शिखी, शिव-सुत-वाहन, कलाजी, सारंग, नीलकंठ, केकी, मयूर ।
  • मूँगा रक्तमणि, रक्तांग, प्रवाल, विद्रुम ।
  • मोती मोक्तिक, मुक्ता, शशिप्रभ, सीपिज।
  • मुर्ख– मूढ़, नासमझ, अज्ञानी, ज्ञानहीन, बेवकूफ़, बुद्धिहीन।
  • मन – हृदय, अंतस, दिल, कलेजा, उर, हिय, वक्ष।
  • माँ – मैया, माई, अम्मा, अम्मी, जननी, मातु, जन्मदात्री, मातृ, मातरि, महतारी, माता, जनयित्री, जननी, वालिदा, महन्तिन, धात्री, प्रसू, मम्मी, ममी, अम्ब, अम्बिका।
  • मनुष्य – इंसान, आदमी, नर, मानव, मानुष, मनुज आदि।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको म से पर्यायवाची शब्द से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य पर्यायावाची शब्दों को जानने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*