XGMT Exam 2023 की तरह इस की करेंगे तैयारी तो करेंगे टॉप

1 minute read
XGMT Exam 2023 की तरह इस करेंगे करेंगे तैयारी तो करेंगे टॉप

XGMT Exam 2023 बस 5 दिन यानि 29 जनवरी को है। इसके लिए एडमिट कार्ड 20 जनवरी को ही निकल चुके हैं। 

XGMT exam XIM यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया जाता है। XGMT 2023 exam के लिए रजिस्ट्रेशन डेट 10 जनवरी रखी गई थी जिसमें काफी छात्रों ने भारी में संख्या में रजिस्ट्रेशन कराया था। यह परीक्षा आमतौर पर एमबीए स्पेशलाइजेशन में एडमिशन लेने के लिए आयोजित की जाती है।

XGMT Exam 2023

XGMT Exam आमतौर पर MBA स्पेशलाइजेशन में एडमिशन लेने के लिए आयोजित कराई जाती है। इसमें शामिल होने वाले कोर्सेज इस प्रकार हैं:

  • Master of Business Finance
  • Master of Business Administration (Business Management)
  • Master of Business Administration (Human Resource Management)
  • Master of Business Administration (Global)
  • Master of Business Administration (Rural Management)
  • Master of Business Administration (Sustainability Management)
  • Master of Business Administration (Urban Management and Governance)

XGMT Exam 2023 की ऐसे करेंगे तैयारी तो कर देंगे टॉप

XGMT Exam 2023 के लिए यह रणनीति बना सकती है आपको टॉपर, जानिए कैसे-

  • टाइम टेबल बनाएं: परीक्षा के लिए टाइम टेबल बनाना काफी ज़रूरी हो जाता है। ऐसा करने से छात्रों को एक स्ट्रक्चर मिल जाता है, जिससे पढ़ाई करने में आसानी होती है।
  • रिविज़न करें: रिविज़न करना भी ज़रूरी होता है क्योंकि ऐसा करने से जो पिछले डाउट्स होते हैं वे सब हल हो जाते हैं।
  • मॉक टेस्ट हल करें: मॉक टेस्ट हल करने से परीक्षा को समझने और टाइम मैनेजमेंट की तैयारी हो जाती है।
  • पिछले वर्षों के क्वेश्चन पेपर हल करें: परीक्षा की तैयारी को और सटीक बनाने के लिए छात्रों को पिछले वर्षों के क्वेश्चन पेपर को हल करना चाहिए। ऐसा करने से छात्रों को परीक्षा का फॉर्मेट पता चल जाएगा।
  • रफ़्तार और एक्यूरेसी पर फोकस बनाएं: रफ़्तार और एक्यूरेसी का सही ताल-मेल एग्जाम में बेहतर परफॉर्म करने में सहायता करता है। जैसे-जैसे आप अपनी पढ़ाई करने की योजना के साथ आगे बढ़ेंगे और मॉक टेस्ट करना शुरू करेंगे, आपकी स्पीड खुद ही बेहतर होती जाएगी।

XGMT 2023 परीक्षा से जुड़ी और महत्वपूर्ण अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*