कुछ हाथ न लगना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Kuch Hath Na Lagna Muhavare Ka Arth) ‘कुछ प्राप्त न होना’, ‘सफलता प्राप्त न होना’ या ‘कुछ नही मिलना’ होता है। जब किसी व्यक्ति को बहुत प्रयासों के बाद भी कुछ हासिल नहीं होता तब कुछ हाथ न लगना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘कुछ हाथ न लगना मुहावरे का अर्थ’ (Kuch Hath Na Lagna Muhavare Ka Arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
कुछ हाथ न लगना मुहावरे का अर्थ क्या है?
कुछ हाथ न लगना मुहावरे का अर्थ (Kuch Hath Na Lagna Muhavare Ka Arth) ‘कुछ प्राप्त न होना’, ‘सफलता प्राप्त न होना’ या ‘कुछ नही मिलना’ होता है।
कुछ हाथ न लगना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
कुछ हाथ न लगना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- रोहन को बहुत मेहनत करने के बाद भी कुछ हाथ न लगा।
- मजदूरों ने खनिज पदार्थ खोजने के लिए बहुत खुदाई की लेकिन उनके हाथ कुछ न लगा।
- तालाब में बहुत से जाल बिछाने के बावजूद भी उनके हाथ कुछ न लगा।
- मोहन को वर्षों तक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के बाद भी कुछ हासिल नहीं हुआ।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, कुछ हाथ न लगना मुहावरे का अर्थ (Kuch Hath Na Lagna Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।