खोद खोदकर पूछना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Khod khodkar puchna muhavare ka arth) ‘बहुत प्रश्न करना’, ‘किसी बात को तरह तरह के सवालात करके पूछना’ या ‘कुरेद-कुरेद कर पूछना’ होता है। जब कोई व्यक्ति वास्तविकता या रहस्य जानने के लिए उत्सुकतापूर्वक अनेकानेक प्रश्न करता है तब खोद खोदकर पूछना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘खोद खोदकर पूछना मुहावरे का अर्थ’ (Khod khodkar puchna muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
खोद खोदकर पूछना मुहावरे का अर्थ क्या है?
खोद खोदकर पूछना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Khod khodkar puchna muhavare ka arth) ‘बहुत प्रश्न करना’, ‘किसी बात को तरह तरह के सवालात करके पूछना’ या ‘कुरेद-कुरेद कर पूछना’ होता है।
खोद खोदकर पूछना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
खोद खोदकर पूछना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- सोहन ने खोद खोदकर पूछने का बहुत प्रयास किया किंतु मोहन ने कुछ नहीं बताया।
- कुछ व्यक्ति हर एक विषय के बारे में खोद खोदकर पूछते हैं।
- वह अधिकारी सभी कर्मचारियों से खोद खोदकर भ्रष्ट अधिकारियों के बारे में पूछता है इसलिए सब उनसे बच कर रहते हैं।
- राजेश ने कहा खोद खोदकर सवाल पूछना बंद करो, वरना में किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं दूंगा।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, खोद खोदकर पूछना मुहावरे का अर्थ (Khod khodkar puchna muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।