Kerala SSLC Results 2024 : डिजीलॉकर और एसएमएस के जरिए देखें 10वीं के ऑनलाइन रिजल्ट

1 minute read
Kerala SSLC Results 2024

Kerala SSLC Results 2024 : केरल परीक्षा भवन ने आज 8 मई को सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) रिजल्ट को घोषित करने वाला है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, Kerala SSLC Results 2024 शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा। जो स्टूडेंट्स क्लास 10वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे केरल परीक्षा भवन की आधिकारिक वेबसाइट pareekshabhavan.kerala.gov.in, keralaresults nic.in या results.kite.kerala.gov.in से केरल बोर्ड परीक्षा परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे। 

आपको बता दें की इस साल कुल 4.7 लाख स्टूडेंट्स 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन (KBPE) द्वारा सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) कक्षा 10 की परीक्षा 4 मार्च से 25 मार्च तक एक ही पाली में आयोजित की गई थी। ओनमनोरमा की रिपोर्ट के अनुसार, परीक्षाएं सुबह 9.30 बजे शुरू हुईं और 2,971 परीक्षा केंद्रों पर 11.15 बजे या 12:15 बजे (विषय के आधार पर) तक चलीं। इनमें से 2,955 केंद्र केरल में स्थित हैं, जबकि 9 केंद्र लक्षद्वीप में और 7 केंद्र खाड़ी क्षेत्र में स्थित हैं।

Kerala SSLC Results 2024 कैसे करें चेक

  • स्टेप 1: उम्मीदवारों को केरल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in, results.kite.kerala.gov.in या pareekshabhavan.kerala.gov.in पर जाना होगा।
  • स्टेप 2: वेबपेज पर उपलब्ध केरल एसएसएलसी रिजल्ट लिंक को देखें और उस पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: क्लिक करने पर उम्मीदवारों को एक होम पेज हॉल टिकट नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • स्टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका केरल एसएसएलसी परिणाम 2024 स्क्रीन पर सामने होगा।
  • चरण 5: अपने परिणाम ध्यान से देखें और उसे डाउनलोड करें।
  • स्टेप 6: स्टूडेंट्स आगे के संदर्भ के लिए मार्कशीट का प्रिंट आउट ले लें।

Kerala SSLC Results 2024 : एसएमएस कैसे चेक करें अपना रिजल्ट 

  • स्टेप 1: अपने मोबाइल डिवाइस का एसएमएस ऐप लॉन्च करें।
  • स्टेप 2: KERALA10 टाइप करें, फिर एक जगह के बाद अपना रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर टाइप करें।
  • स्टेप 3: संदेश को 56263 पर भेजें।
  • स्टेप 4: आपका केरल एसएसएलसी परिणाम स्कोरकार्ड 2024 आपको जल्द ही टेक्स्ट संदेश के माध्यम से भेजा जाएगा।

Kerala SSLC Results 2024 : डिजिलॉकर से ऐसे चेक करें अपना परिणाम 

  • स्टेप 1: डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं। 
  • स्टेप 2: आप अपने स्मार्टफोन पर डिजिलॉकर ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • स्टेप 3: इसके बाद वेबसाइट पर “साइन अप” लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: अपने आधार कार्ड पर नाम, अपनी जन्मतिथि, अपनी श्रेणी, अपना ईमेल पता, अपना आधार नंबर, एक मोबाइल फोन नंबर और छह अंकों का सुरक्षा पिन टाइप करें।
  • स्टेप 5: अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करें और साइन इन करें।
  • स्टेप 6: “शिक्षा” ऑप्शन से केरल एसएसएलसी चुनें।
  • स्टेप 7: 2024 में केरल एसएसएलसी 10वीं परीक्षा परिणाम सामने होगा चेक करे।

ये भी पढ़ें :

उम्मीद है आप सभी को Kerala SSLC Results 2024 से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*