कलेजे पर हाथ रखना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Kaleje par hath rakhna muhavare ka arth) ‘किसी के ग़म को अपना गम समझना’ या ‘किसी के दिल का हाल मालूम करना’ होता है। जब कोई व्यक्ति किसी के दुख को अपना दुख समझकर उसे सांत्वना देता है तब कलेजे पर हाथ रखना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘कलेजे पर हाथ रखना मुहावरे का अर्थ’ (Kaleje par hath rakhna muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
कलेजे पर हाथ रखना मुहावरे का अर्थ क्या है?
कलेजे पर हाथ रखना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Kaleje par hath rakhna muhavare ka arth) ‘किसी के ग़म को अपना गम समझना’ या ‘किसी के दिल का हाल मालूम करना’ होता है।
कलेजे पर हाथ रखना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
कलेजे पर हाथ रखना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- पिताजी ने कहा अपने कलेजे पर हाथ रखकर कहो कि तुमने परीक्षा में नकल का सहारा नहीं लिया?
- कलेजे पर हाथ रखकर मोहन ने अपने मित्र को प्रतिकूल परिस्थिति में सांत्वना दी।
- जब परीक्षा का समय निकट आया तो दादाजी ने राहुल के कलेजे पर हाथ रख लिया।
- पिताजी ने अंशुल को मुश्किल हालात में कलेजे पर हाथ रखने का महत्व बताया।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, कलेजे पर हाथ रखना मुहावरे का अर्थ (Kaleje par hath rakhna muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।