कलेजा ठंडा होना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Kaleja thanda hona muhavare ka arth) ‘मन को शांति मिलना’ या ‘संतोष की प्राप्ति होना’ होता है। जब किसी व्यक्ति को पूर्ण रूप से शांति प्राप्त हो जाती है तब कलेजा ठंडा होना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘कलेजा ठंडा होना मुहावरे का अर्थ’ (Kaleja thanda hona muhavare Ka Arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
कलेजा ठंडा होना मुहावरे का अर्थ क्या है?
कलेजा ठंडा होना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Kaleja thanda hona muhavare ka arth) ‘मन को शांति मिलना’ या ‘संतोष की प्राप्ति होना’ होता है।
कलेजा ठंडा होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
कलेजा ठंडा होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- सोहन से बदला लेने के बाद मोहित का कलेजा ठंडा हो गया।
- परीक्षा में पास होने के बाद ही राजेश का कलेजा ठंडा हुआ।
- अंशुल के अधिकारी बनने की खबर सुनकर पिताजी का कलेजा ठंडा हो गया।
- भाई के रोग मुक्त होने की खबर को सुनकर राहुल का कलेजा ठंडा हो गया।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, कलेजा ठंडा होना मुहावरे का अर्थ (Kaleja thanda hona muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।