कच्ची गोलियां खेलना मुहावरे का अर्थ (Kachhi Goliyan Khelna Muhavare Ka Arth) ‘अनुभव की कमी होना’ होता है। जब कोई व्यक्ति अनुभव की कमी या अपरिपक्व तरीके से काम करता है, तब उसके लिए कच्ची गोलियां खेलना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप कच्ची गोलियां खेलना मुहावरे का अर्थ (Kachhi Goliyan Khelna Muhavare Ka Arth) और इसके वाक्यों में प्रयोग के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
कच्ची गोलियां खेलना मुहावरे का अर्थ क्या है?
कच्ची गोलियां खेलना मुहावरे का अर्थ (Kachhi Goliyan Khelna Muhavare Ka Arth) ‘अनुभव की कमी होना’ होता है।
कच्ची गोलियां खेलना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
कच्ची गोलियां खेलना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित हैं :-
- रोहन नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहा है, लेकिन बिना किसी अनुभव के, वह बस कच्ची गोलियां खेल रहा है।
- टीचर ने सभी छात्रों से कहा कि पहले परीक्षा की तैयारी पूरी कर लो, क्योंकि बिन सोचे-समझे कच्ची गोलियां खेलना सही नहीं होगा।
- उपेंद्र ने नई योजना बनाई, लेकिन बिना कोई प्लान के वह कच्ची गोलियां खेल रहा है।
- शिवम् बड़े-बड़े दावे कर रहा है, लेकिन बिना किसी तैयारी के सिर्फ कच्ची गोलियां ही खेल रहा है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको कच्ची गोलियां खेलना मुहावरे का अर्थ (Kachhi Goliyan Khelna Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।