कान खोलकर सुनना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Kaan Khol Kar Sunna muhavare ka arth) ‘ध्यानपूर्वक सुनना’, ‘सावधानी से सुनना’ या ‘गौर से सुनना’ होता है। जब कोई व्यक्ति किसी बात को बहुत ज्यादा ध्यान से सुनता है तब कान खोलकर सुनना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘कान खोलकर सुनना मुहावरे का अर्थ’ (Kaan Khol Kar Sunna muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
कान खोलकर सुनना मुहावरे का अर्थ क्या है?
कान खोलकर सुनना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Kaan Khol Kar Sunna muhavare ka arth) ‘ध्यानपूर्वक सुनना’, ‘सावधानी से सुनना’ या ‘गौर से सुनना’ होता है।
कान खोलकर सुनना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
कान खोलकर सुनना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- मोहन को राजेश ने कहा कि तुम्हें सभी बातों को कान खोलकर सुनना चाहिए।
- कान खोलकर सुनने से आप जल्दी कुछ भी सीख सकते हैं।
- पिताजी ने अंशुल को समझाया कि कान खोलकर सुनना परिपक्वता की निशानी है।
- कान खोलकर सुन लीजिए, अगर अब ऐसी हरकत की तो आपको कड़ा दंड दिया जाएगा।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, कान खोलकर सुनना मुहावरे का अर्थ (Kaan Khol Kar Sunna muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।