Junior Accountant Syllabus in Hindi: RSMSSB जूनियर अकाउंटेंट सिलेबस 2024, परीक्षा पैटर्न

2 minute read
Junior Accountant Syllabus in Hindi

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) प्रत्येक वर्ष आधिकारिक अधिसूचना के साथ RSMSSB जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा निर्धारित करती है। RSMSSB जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा के सिलेबस को समझना आवश्यक है। इस ब्लॉग में RSMSSB जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा सिलेबस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। इस परीक्षा के सिलेबस की पूरी जानकारी के साथ, आप परीक्षा के हर विषय को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे और सफलता प्राप्त करने के अपने लक्ष्य के और करीब पहुंच सकेंगे। इसलिए Junior Accountant Syllabus in Hindi के इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें। 

संचालन निकायराजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड
ऑफिशियल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in
परीक्षा का लेवलराज्य स्तर
पोस्ट का नामजूनियर अकाउंटेंट एंड तहसील रेवेन्यू अकाउंटेंट
परीक्षा का माध्यमऑफलाइन
परीक्षा का समय2.30 घंटे (पेपर 1)2.30 घंटे (पेपर 2)
कैटेगरीगवर्नमेंट जॉब 

जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा क्या है?

RSMSSB जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा ‘राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड’ (RSMSSB) द्वारा राजस्थान के सरकारी विभागों में जूनियर अकाउंटेंट पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा लेखा, कराधान, अर्थशास्त्र और राजस्थान-विशिष्ट सामान्य ज्ञान में आवेदक का परीक्षण करती है। इसमें दो पेपर होते हैं: पेपर 1 में तर्क, गणित और राजस्थान जीके जैसे विषय शामिल होते हैं। जबकि पेपर 2 लेखांकन अवधारणा और वित्तीय नियमों पर केंद्रित होता है।

बता दें कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शैक्षिक और आयु मानदंडों को पूरा करना आवश्यक होता है। सफल उम्मीदवार सरकारी कार्यालयों के भीतर वित्तीय लेनदेन, रिकॉर्ड और ऑडिट का प्रबंधन करते हैं, जिससे सुचारू वित्तीय प्रशासन सुनिश्चित होता है।

जूनियर अकाउंटेंट विषयवार सिलेबस (RSMSSB Junior Accountant Subject Wise Syllabus in Hindi)

जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा का विषयवार सिलेबस (Junior Accountant Subject Wise Syllabus in Hindi) और महत्वपूर्ण टॉपिक्स नीचे दिए गए हैं:

जूनियर अकाउंटेंट पेपर-1 सिलेबस

जूनियर अकाउंटेंट पेपर-1 सिलेबस (Junior Accountant Syllabus In Hindi) नीचे दिया गया है:- 

अंग्रेजी 

  • Tenses/Sequence of Tenses.
  • Voice: Active and Passive.
  • Narration: Direct and Indirect.
  • Transformation of Sentences: Assertive to Negative, Interrogative, Exclamatory and vice-versa.
  • Use of Articles and Determiners.
  • Translation of Simple (Ordinary / Common) Sentences from Hindi to English and vice-versa. Correction of sentences including subject, Verb, Agreement, Degrees of Adjectives, Connectives and words
  • Use of Prepositions.
  • Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions).
  • Synonyms.
  • Antonyms.
  • wrongly used.
  • One word substitution.
  • Forming new words by using prefixes and suffixes.
  • Confusable words.
  • Comprehension of a given passage.
  • Knowledge of writing letters: Official, Demi Official, Circulars and Notices, Tenders. 

हिंदी 

  • संधि और संधि विच्छेद। 
  • सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह।  
  • उपसर्ग। 
  • प्रत्यय, पर्यायवाची शब्द।  
  • विपरीतार्थक, विलोम शब्द , अनेकार्थक शब्द  
  • शब्द -युग्म। 
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना।  
  • शब्द शुद्धि अशुद्ध शब्दों का शुद्धीकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण, वाक्य शुद्धि अशुद्ध वाक्यों का शुद्धीकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण। 
  • वाच्य कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग  क्रिया सकर्मक एवं अकर्मक क्रियाएँ। 
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द । मुहावरे और लोकोक्तियाँ। 
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द।  
  • सरल, संयुक्त और मिश्र हिन्दी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपान्तरण और अंग्रेजी वाक्यों का हिन्दी में रूपान्तरण। 
  • कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान।  

राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा एवं विरासत

  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं, प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक व राजस्व व्यवस्था, सामाजिक–सांस्कृतिक मुद्दे
  • स्वतंत्रता आन्दोलन, जनजागरण व राजनीतिक एकीकरण
  • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएँ – किले एवं स्मारक
  • कलाएँ, चित्रकलाएँ और हस्तशिल्प • राजस्थानी साहित्य की महत्वपूर्ण कृतियाँ, क्षेत्रीय बोलियाँ
  • मेले, त्यौहार, लोक संगीत एवं लोक नृत्य
  • राजस्थानी संस्कृति, परम्परा एवं विरासत
  • राजस्थान के धार्मिक आन्दोलन, संत एवं लोक देवता महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व

राजस्थान का भूगोल

  • प्रमुख भौतिक विशेषताएं और मुख्य भू-भौतिक विभाग
  • राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन
  • जलवायु, प्राकृतिक वनस्पति, वन, वन्य जीव-जन्तु एवं जैव-विविधता
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ
  • खान एवं खनिज सम्पदाएँ
  • जनसंख्या
  • प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक विकास की संभावनाएं

राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था

  • राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन, राज्य मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सूचना आयोग
  • लोक नीति, विधिक अधिकार एवं नागरिक अधिकार-पत्र

 राजस्थान की अर्थव्यवस्था

  • अर्थव्यवस्था का वृहत् परिदृश्य
  • कृषि, उद्योग व सेवा क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे
  • वृद्धि, विकास एवं आयोजना
  • आधारभूत संरचना एवं संसाधन
  • प्रमुख विकास परियोजनायें

समसामयिक घटनाएं 

  • राजस्थान राज्यस्तरीय, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे
  • वर्तमान में चर्चित व्यक्ति एवं स्थान
  • खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधिया

दैनिक विज्ञान

  • Physical and chemical reactions, oxidation and reduction reactions, metals and non-metals. Hydrocarbons, Chloro-Fluoro Carbon (CFC), Compressed Natural Gas (CNG), Soap and Detergent Pesticides, Reflection of light and its laws, examples of refraction, types of Lenses, Defects of vision and their corrections.
  • Electric current, Unit of electric current, Electric cell, Electric generator, Electric connection arrangement in houses. Working of house-hold electrical appliances. Uses of space science, Remote Sensing Technique and its uses. Information Technology.
  • Environment – Components (Atmosphere, Lithospere and Hydrosphere), Ecosystem-structure. Foodchain, Food-web, Nitrogen cycle. General information about – Bio-technology, Bio-patents, Stem cell, Cloning, Test Tube baby, Artificial insemination.
  • Apiculture, Seri-culture, Fishery, Poultry, Dairy industry, Cereals, Pulses, Vegetables, Fruits, Medicinal plants. Blood group, Blood transfusion, Rh factor, Pollution and human health, Pathogen and human health, Intoxicant and human health, Mal-nutrition and human health.
  • Immunity, Vaccination, Types of diseases, Hereditiary diseases – Haemophilia Colour blindness, Thalasemia, National Health Programme, Manures – Bio-manure, Wormy compost.Crop rotation, Plant disease control.

गणित

  • नैचुरल नंबर्स, रैशनल एंड इररेशनल नंबर्स एंड देयर डेसिमल एक्सपेंशन, ऑपरेशंस ऑन रियल नंबर्स, लॉज ऑफ एक्स्पोनेंट फॉर रियल नंबर्स, लॉज़ ऑफ़ एक्सपोनेंट्स फॉर रियल नंबर्स, रैशनल नंबर्स एंड देयर डेसीमल एक्सपेंशन।  
  • रेशो एंड प्रोपोर्शन, परसेंटेज, प्रॉफिट एंड लॉस, सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट, टाइम एंड डिस्टेंस, टाइम एंड स्पीड, वर्क एंड टाइम। 
  • कलेक्शन ऑफ़ डेटा, प्रेजेंटेशन ऑफ़ डेटा,  ग्राफिकल रिप्रेजेंटेशन ऑफ़ डाटा, मीजर ऑफ़ सेंट्रल टेंडेंसी, मीन, मॉड, मेडियन ऑफ़ अनग्रुप्ड एंड ग्रुप्ड डाटा। 

कम्प्यूटर के मूल सिद्धान्त

  • इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर एंड विंडोज: इनपुट/आउटपुट डिवाइसेज, पोर्ट्स, मेमोरी, विंडो एक्सप्लोरर मेन्यू, मैनेजिंग फाइल्स एंड फोल्डर, सेट अप एंड एसेसरीज, फॉर्मेटिंग, क्रिएटिंग सीडी डीवीडी। 
  • वर्ड प्रोसेसिंग एंड प्रेजेंटेशंस: मेन्यू बार्स, मैनेजिंग डॉक्यूमेंट और प्रेजेंटेशंस, टेक्स्ट फॉर्मेटिंग, टेबल मैनिपुलेशन, स्लाइड डिजाइन, एनिमेशन, पेज लेआउट, प्रिंटिंग। 
  • स्प्रेडशीट्स: एक्सेल मेन्यू बार, एंटरिंग डाटा, बेसिक फार्मूला एंड इनबिल्ट फंक्शंस, सेल एंड टेक्स्ट फॉर्मेटिंग, नेविगेटिंग, चार्ट्स, पेज सेटअप, प्रिंटिंग स्प्रेडशीट्स फॉर अकाउंटिंग। 
  • वर्किंग विद इंटरनेट एंड ईमेल्स: वेब ब्राउजिंग एंड सर्चिंग, डाउनलोडिंग एंड अपलोडिंग, मैनेजिंग एन ईमेल अकाउंट, ई बैंकिंग। 

जूनियर अकाउंटेंट पेपर-2 सिलेबस

जूनियर अकाउंटेंट पेपर-2 सिलेबस (Junior Accountant Syllabus in Hindi) नीचे दिया गया है:-

बिजनेस मेथड्स 

  • स्कोप एंड ऑब्जेक्टिव ऑफ बिज़नेस 
  • बिज़नेस एथिक्स 
  • बिज़नेस एंड इट्स सोशल रिस्पांसबिलिटीज
  • फॉर्म्स ऑफ़ बिज़नेस ऑर्गनाइजेशंस 
  • नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स
  • एंटरप्रेन्योरशिप 
  • एडवरटाइजिंग 
  • ह्यूमन रिसोर्सेज 
  • डिसिप्लिन 
  • बिज़नेस फाइनेंस एंड इट्स सोर्सेज 
  • कंज्यूमर राइट्स एंड इट्स सोर्सेज 
  • कंज्यूमर राइट्स एंड इट्स प्रोटेक्शन
  • कम्युनिकेशन 
  • कोऑर्डिनेशन

बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी

  • अकाउंटिंग
  • बैंक रिकॉन्सिलिएशन स्टेटमेंट प्रिपरेशन
  • अकाउंटिंग फॉर डेप्रिसिएशन 
  • सिंगल एंट्री सिस्टम
  • इंश्योरेंस क्लेम 
  • अकाउंटिंग प्रॉसेस 
  • एरर रेक्टिफिकेशन 
  • रेसिप्टस एंड पेमेंट्स अकाउंट 
  • बैलेंस शीट
  • इनकम एंड एक्सपेंडिचर अकाउंट 
  • पार्टनरशिप अकाउंट्स

इंडियन इकनॉमिक्स 

  • इंडियन इकोनॉमी 
  • पॉपुलेशन एक्सप्लोजन 
  • इंडस्ट्रियल ग्रोथ एंड इट्स प्रोस्पेक्ट्स इन इंडिया 
  • रोल ऑफ़ द पब्लिक सेक्टर इन इंडिया एंड इट्स प्रॉब्लम्स 
  • रोल ऑफ़ मल्टीनैशनल कॉरपोरेशंस इन इंडियन इकोनामी 
  • नेशनल इनकम 
  • इकोनामिक प्लैनिंग इन इंडिया 
  • 11th फाइव ईयर प्लान
  • रोल ऑफ़ एग्रीकल्चर इन इंडियन इकोनामी 
  • एग्रीकल्चर फाइनेंसिंग 
  • एग्रीकल्चर मार्केटिंग ट्रेंड्स 
  • इन्फ्लेशन 
  • इंपैक्ट ऑफ़ लिबरलाइजेशन एंड ग्लोबलाइजेशन ऑन इंडियन इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर
  • फॉरेन ट्रेड
  • इकॉनमी ऑफ़ राजस्थान

ऑडिटिंग 

  • ऑडिटिंग
  • इंटरनल कंट्रोल
  • राइट्स, ड्यूटीज एंड लायबिलिटीज ऑफ कंपनी ऑडिटर, ऑडिट रिपोर्ट्स एंड ऑडिट सर्टिफिकेट्स 
  • वाउचिंग 
  • वैल्युएशन एंड वेरिफिकेशन ऑफ एसेट्स एंड लायबिलिटीज 
  • ऑडिट ऑफ गवर्नमेंट कंपनीज 

जूनियर अकाउंटेंट एग्जाम पैटर्न

RSMSSB जूनियर अकाउंटेंट एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है:-

  • RSMSSB जूनियर अकाउंटेंट लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे। 
  • प्रत्येक पेपर में कुल 150 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। 
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक मिलेंगे। 
  • ध्यान दें कि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।

जूनियर अकाउंटेंट पेपर-1 पैटर्न

जूनियर अकाउंटेंट पेपर-1 पैटर्न नीचे दिया गया है:

सब्जेक्ट क्वेश्चंस मैक्सिमम मार्क्स ड्यूरेशन
हिंदी25752.30 घंटे 
इंग्लिश2575
गणित 2575
डेली साइंस2575
फंडामेंटल्स ऑफ कंप्यूटर2575
जनरल नॉलेज रिलेटेड टू राजस्थान2575
कुल योग 1504502.30 घंटे 

जूनियर अकाउंटेंट पेपर-2 पैटर्न

जूनियर अकाउंटेंट पेपर-2 पैटर्न नीचे दिया गया है:-

सब्जेक्ट क्वेश्चंस मैक्सिमम मार्क्स ड्यूरेशन
राजस्थान सेवा नियम खंड 1 राजस्थान सिविल सेवा कार्यभार ग्रहण नियम, 198125752.30 घंटे 


बिज़नेस मेथड्स 2575
जनरल फाइनेंसिंग एंड अकाउंटिंग रूल्स पार्ट 12575
इंडियन इकनॉमिक्स 2575
बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी2575
ऑडिटिंग2575
कुल योग 1504502.30 घंटे 

जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ बेस्ट बुक्स 

जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ बेस्ट बुक्स नीचे दी गई है:-

बुक का नामराइटर यहां से खरीदें
जनरल नॉलेजलुसेंट यहां से खरीदें
जनरल नॉलेज मेमन मैथ्यू, अरिहंत एक्सपर्ट्स यहां से खरीदें
जनरल इंग्लिश रेन एंड मार्टिन यहां से खरीदें
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूडआर एस अग्रवाल यहां से खरीदें
डेली साइंस दिशा एक्सपर्ट्सयहां से खरीदें
सामान्य हिंदीडॉक्टर राजेंद्र कुमार सिंघवीयहां से खरीदें
कंप्यूटर नॉलेजशिखा अग्रवालयहां से खरीदें

जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स

जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ टिप्स नीचे दी गई है:-

  • परीक्षा के सिलेबस का पूरी तरह से रिव्यूर करें और उन विषयों को प्राथमिकता दें जो अधिक महत्वपूर्ण हैं। 
  • नियमित पढ़ाई के लिए अपना एक स्टडी प्लान बनाएं और उसका रोजना पालन करें। 
  • बेसिक अकाउंटिंग में आत्मविश्वास बनाने के लिए जर्नल प्रविष्टियों, लेजर पोस्टिंग और ट्रायल बैलेंस की तैयारी का अभ्यास करें। 
  • जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा के एग्जाम पैटर्न को समझने के बाद पिछले कुछ वर्षों के क्वेश्चन पेपर्स को हल करें।
  • महत्वपूर्ण सूत्रों, परिभाषाओं और लेखांकन नियमों को जल्दी से समझने के लिए संक्षिप्त नोट्स या फ्लैशकार्ड बनाएँ। 
  • एक्यूरेसी और टाइम मैनेजमेंट को बढ़ाने के लिए हर दिन न्यूमेरिक प्रॉब्लम्स का अभ्यास करने के लिए समय निर्धारित करें। 
  • जब भी आप चुनौतीपूर्ण अवधारणाओं का सामना करते हैं तो शिक्षकों या साथियों से मदद लेने में संकोच न करें। 
  • अपनी परीक्षा की तैयारी के दौरान आत्मविश्वासी बने रहें, विशेषकर अंतिम दिनों में तथा परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपनी तैयारी पर भरोसा रखें।

FAQs 

जूनियर अकाउंटेंट का क्या काम होता है?

जूनियर अकाउंटेंट के कर्तव्यों में जर्नल प्रविष्टियाँ पोस्ट करना, वित्तीय विवरणों को अपडेट करना, प्राप्य और देय खातों को बनाए रखना, मासिक पेरोल का भुगतान करना और वित्तीय रिपोर्ट तैयार करना शामिल है।

जूनियर अकाउंटेंट को हिंदी में क्या कहते हैं?

जूनियर अकाउंटेंट को हिंदी में कनिष्ठ लेखाकार कहते हैं। 

जूनियर अकाउंटेंट की योग्यता क्या होनी चाहिए?

एक प्रवेश स्तर के अकाउंटेंट के पास अकाउंटिंग, वित्त या अन्य संबंधित विषयों में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

संबंधित आर्टिकल 

UTET Syllabus 2024 : उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सिलेबस और पैटर्नRPSC RAS Syllabus : राज्य सिविल सेवा परीक्षा का पूर्ण सिलेबस
LIC ADO Exam Syllabus: अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर परीक्षा का संपूर्ण सिलेबस Bihar Police Constable Syllabus : बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का संपूर्ण सिलेबस
REET परीक्षा की पूरी जानकारी लें यहां

आशा हैं कि आपको इस ब्लाॅग में जूनियर अकाउंटेंट सिलेबस (Junior Accountant Syllabus In Hindi) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*