JoSAA 2024 Seat Allotment :  च्वॉइस फिलिंग के लिए कैंडिडेट्स के पास इतना समय, जानें पहले राउंड का सीट आवंटन कब?

1 minute read
JoSAA 2024 Seat Allotment (1)

JoSAA 2024 Seat Allotment : देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की ओर से काउंसलिंग 10 जून से चल रही है। काउंसलिंग के लिए विकल्प भरने (च्वॉइस फिलिंग) का अंतिम दिन 18 जून 2024 है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर 18 जून शाम 5 बजे तक च्वॉइस फिलिंग कर सकते हैं।

ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक, जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने JoSAA मॉक सीट अलाॅटमेंट लिस्ट 1 की घोषणा पहले ही कर दी है। JoSAA सीट अलाॅटमेंट रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना JEE Main 2024 आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

इस वर्ष JoSAA काउंसलिंग में 21 कॉलेजों और 865 शाखाओं में 59,917 सीटें उपलब्ध हैं। JoSAA 2024 काउंसलिंग में 1,56,000 से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं और उन्होंने 1 करोड़ 68 लाख से अधिक ऑप्शन सबमिट किए हैं।

यह भी पढ़ें- JoSAA 2024 Mock Seat Allotment List 1 : JoSAA 2024 काउंसलिंग मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

JOSAA Counselling 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

JOSAA Counselling 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे देखें:

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं।
  • JoSAA काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • नई विंडो में कैंडिडेट्स को अपना JEE Main 2024/JEE Advanced 2024 आवेदन नंबर और पासवर्ड सेव करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • डिटेल सबमिट करने के बाद (जैसा कि JEE Main/JEE Advanced में दर्ज किया गया है) वाली एक नई विंडो सामने आएगी। अब डिटेल को क्रॉस-चेक करें और फिर अपना पासवर्ड बदलें।
  • सभी डिटेल को दोबारा देखकर सबमिट पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अब आप इंजीनियरिंग स्ट्रीम और संस्थानों के उपलब्ध विकल्पों की जांच कर सकेंगे (JEE Mains 2024/JEE Advanced में उनकी रैंक के आधार पर)। 
  • अब आपको भाग लेने वाले संस्थानों में सीटों की उपलब्धता के अनुसार, अपनी पसंद के क्रम में बीटेक कार्यक्रम और संस्थान चुनना होगा।
  • अंत में अपनी पसंद को लॉक करना होगा, क्योंकि यह JoSAA 2024 सीट आवंटन प्रक्रिया की प्रक्रिया में एक आवश्यक कदम है। 

यह भी पढ़ें- Today School Assembly News Headlines (18 June) : स्कूल असेंबली के लिए 18 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां

पहले राउंड का सीट आवंटन (JoSAA 2024 Seat Allotment) रिजल्ट 20 जून को

कैंडिडेट्स को बता दें कि JoSAA काउंसलिंग 6 राउंड में पूरी होगी और इस वर्ष आईआईटी और एनआईटी में एडमिशन के लिए पहले राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट 20 जून 2024 को सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा। वहीं पहले राउंड के सीट अलाॅटमेंट के बाद कैंडिडेट्स को 20 से 24 जून के बीच ऑनलाइन रिपोर्टिंग भी करनी होगी।

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको JoSAA 2024 Seat Allotment के बारे में जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*