CGBSE 10th-12th Admit Card 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने आज, 17 जुलाई को छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो छात्र इस साल बोर्ड परीक्षा में असफल रहे थे और अब सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in. के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इन डिटेल्स की पड़ेगी जरूरत
बता दें कि छात्रों को सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। इन डिटेल्स को दर्ज करने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (18 July) : स्कूल असेंबली के लिए 18 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां
इस तरह से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सीजीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं :
- सबसे पहले उम्मीदवारों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाना होगा।
- यहां होमपेज पर जाकर आपको स्टूडेंट कॉर्नर के अंडर एडमिट कार्ड नाम का सेक्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- एडमिट कार्ड नाम के सेक्शन पर क्लिक करने के बाद CG Board Supplementary Exam 2024 Class 12 या High School Admit Card नाम के लिंक को क्लिक करें।
- इसके बाद मेन एग्जाम 2024 नाम के लिंक पर जाएं और मांगे गए डिटेल्स भरें. जैसे रोल नंबर, स्टूडेंट का नाम, पिता का नाम आदि।
- डिटेल भरकर सबमिट कर दें। इतना करने के बाद सीजी बोर्ड दसवीं का एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा।
- इसे चेक कर, डाउनलोड कर लें।
- भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 17 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)
24 जुलाई से शुरू होगी परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीजी बोर्ड 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 24 जुलाई से 8 अगस्त 2024 तक आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 23 जुलाई से 12 अगस्त 2024 तक आयोजित की जाएंगी।
ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।