जानिए ITI Fashion Designing Course details in hindi में कैसे लें एडमिशन?

2 minute read
ITI fashion designing course details in hindi

फैशन डिजाइनिंग हमेशा से ही एक पॉपुलर क्षेत्र रहा है। फैशन एक ऐसा क्षेत्र हैं जिसका ट्रेंड हर समय बदलता रहता है। वर्त्तमान समय में नया फैशन और फैशन डिजाइनिंग अधिकतर युवाओं की पहली पसंद बना रहता है। इसके साथ ही फैशन डिजाइनिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले कैंडिडेट्स को नए-नए आइडियाज़ को एक्सप्लोर करने का सुनहरा मौका मिलता है। आज जैसे जैसे फैशन इंडस्ट्री बढ़ रही है वैसे ही क्रिएटिव फैशन डिजाइनर की मांग भी बढ़ने लगी है। इसलिए आज बहुत से युवा इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए आईटीआई फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करते हैं। इस ब्लॉग में हम विस्तार से ITI fashion designing course details in hindi के बारे में जानेंगे। 

ITI फुल फॉर्म इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट 
कोर्स का नाम ITI फैशन डिजाइनिंग ट्रेड 
कोर्स ड्यूरेशन 1 वर्ष 
कोर्स एलिजिबिलिटी 10वीं/एक्विवैलेन्ट 
सेमेस्टर 2 सेमेस्टर (06 माह का एक सेमेस्टर)
एडमिशन डायरेक्ट/मेरिट/एंट्रेंस एग्जामिनेशन 
कोर्स लेवल सर्टिफिकेट 
This Blog Includes:
  1. आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्या है?
  2. आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्यों करें?
  3. आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स
  4. आईटीआई फैशन डिजाइनिंग के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी
  5. आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए भारत के प्रमुख इंस्टिट्यूट 
  6. आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए योग्यता
  7. आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस
    1. विदेश में आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कैसे करें?
    2. भारतीय विश्वविद्यालयों में आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 
  8. आवश्यक डॉक्यूमेंट 
    1. विदेश में ITI फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज
    2. भारत में ITI फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज 
  9. आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाएं
  10. आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स की बेस्ट बुक्स 
  11. आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स के बाद करियर स्कोप
    1. आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स के बाद नौकरी के के लिए टॉप रिक्रूटर्स  
  12. आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
  13. FAQs 

आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्या है?

ITI फैशन डिजाइनिंग एक वर्ष का सर्टिफिकेट लेवल का वोकेशनल ट्रेनिंग कोर्स है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को फैशन से संबंधित विषयों का अध्ययन कराया जाता है जिसमें  फैशन इलस्ट्रेशन, फैशन एम्बेलिशमेंट, फैशन सहायक, टेक्सटाइल साइंस, फैशन मार्केटिंग और मेनेजमेंट, प्रोडक्ट स्पेसिफ़िकेशन, स्टिचिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों की स्टडी स्टूडेंट्स को करनी होती हैं।  

आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्यों करें?

अगर आपकी रूचि फैशन डिजाइनिंग में है और बदलते फैशन ट्रेंड के साथ आप अपनी नई-नई क्रिएटिविटी दिखाना चाहते हैं। तो ITI फैशन डिजाइनिंग एक बेहतर कोर्स है जिसके बाद आप फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना शानदार करियर बना सकते हैं। इस क्षेत्र में करियर बनाने के शानदार विकल्प युवाओं को मिलते हैं और हमेशा नए ट्रेंड के साथ बहुत से चीजों को सिखने का मौका मिलता हैं। 

आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स

फैशन इंडस्ट्री तेजी से बदलने वाली इंडस्ट्री में से एक मानी जाती है। इसलिए फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने वाले कैंडिडेट्स के लिए यहां आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स से संबंधित आवश्यक स्किल्स के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • थिंकिंग और तय लक्ष्य को हासिल करने की क्षमता 
  • रचनात्मकता और कलात्मक क्षमता
  • नए फैशन ट्रेंड की अच्छी समझ
  • अच्छी रिटन और कम्युनिकेशन स्किल्स 
  • स्केचिंग स्किल्स 
  • अपने कस्टमर्स को समझने की क्षमता 
  • फैशन बिजनेस की समझ 

आईटीआई फैशन डिजाइनिंग के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी

यहां हमने ITI fashion designing course details in hindi के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट दी है, जिनसे आप अपनी फैशन डिजाइनिंग की स्टडी कर सकते हैं-

आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए भारत के प्रमुख इंस्टिट्यूट 

स्टूडेंट्स जो ITI fashion designing course details in hindi की पढ़ाई अपने देश में करना चाहते है, उनके लिए भारत की कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई हैं-

  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन  टेक्नोलॉजी, दिल्ली
  • एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नोएडा 
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, मुंबई
  • सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ डिज़ाइन, पुणे
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी,पटना
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
  • नॉर्दन इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIIFT)
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID)
  • पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन (PAF)

आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए योग्यता

यहां ITI fashion designing course details in hindi के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में बताया गया है जिसे आप नीचे दिए गए पॉइंट्स में देख सकते हैं-

  • ITI फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को 12वीं क्लास में 50% मार्क्स होना आवश्यक होता है। कुछ यूनिवर्सिटी में BFA कोर्स के लिए मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाता है जिसमें स्टूडेंट्स को अच्छे मार्क्स के साथ 12वीं कंप्लीट करना जरुरी होता हैं।
  • ITI फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन के लिए ज्यादातर गवर्नमेंट यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूट में एंट्रेंस एग्जाम देना कम्पलसरी होता हैं। 
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज SAT या GRE मार्क्स की मांग करते हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट मार्क्स कम्पलसरी होते हैं। जिसमे IELTS अंक 7 या उससे अधिक और TOEFL अंक 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/Resume और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।

आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस

ITI fashion designing course के लिए भारत और विदेशी यूनिवर्सिटी में एप्लीकेशन प्रोसेस के बारे में नीचे बताया गया हैं-

विदेश में आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कैसे करें?

विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार हैं-

  • आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी को सिलेक्ट करना है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के सिलेक्ट करने के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में कम्पीट रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और डाक्यूमेंट्स एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।  
  • उसके बाद विदेश में जाने के लिए अपने ऑफर लेटर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन फीस का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए अप्लाई करें।

भारतीय विश्वविद्यालयों में आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 

भारत के विश्वविद्यालयों में ITI fashion designing course में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप स्टडी करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, कैटेगिरी आदि के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और आवश्यक एप्लीकेशन फीस की पेमेंट करें। 
  • यदि एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है तो पहले एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। एंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स के आधार पर आपका सिलेक्शन किया जाएगा और फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक डॉक्यूमेंट 

ITI fashion designing course details in hindi में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक डॉक्युमनेट नीचे दिए गए हैं:

विदेश में ITI फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज

विदेश में स्टडी करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

भारत में ITI फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज 

भारत में ITI fashion designing course details in hindi कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • आपकी 10वीं या 12वीं की परीक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
  • डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ
  • स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • डोमिसाइल सर्टिफकेट/रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
  • टेम्पररी सर्टिफिकेट
  • करेक्टर सर्टिफिकेट 
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति सर्टिफिकेट
  • विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट  

आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाएं

भारत में ITI fashion designing course details in hindi कोर्स के लिए एडमिशन 12वीं क्लास के मार्क्स के आधार पर किया जाता है। कुछ गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट में एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर भी स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाता हैं, जो इस प्रकार हैं –

  • NID Entrance Exam
  • Symbiosis Entrance Exam for Design
  • Pearl Academy Entrance Exam
  • NIIFT Entrance Exam
  • IIAD Entrance Exam

आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स की बेस्ट बुक्स 

यहां कुछ इंपोर्टेंट बुक्स की सूची नीचे बनी टेबल में दी जा रही है, जिससे आप iti fashion designing course details in hindi की तैयारी आसानी से कर सकते हैं-

बुक्सपब्लिकेशन-ऑथरयहां से खरीदें
ITI Fashion Design TechnologyNeetu Azad Ramanयहां से खरीदें
ITI Sewing Technology TheoryNeetu Azadयहां से खरीदें
Fashion Designing TechnologyA Panel of Authorsयहां से खरीदें
Fashion TechnologyAsian Publisherयहां से खरीदें
Theory and Drafting Course of CUTTING Tailoring with Fashion DesigningBharti Jain
यहां से खरीदें

आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स के बाद करियर स्कोप

ITI fashion designing के बाद आप इन प्रमुख क्षेत्रों में अपना शानदार करियर बना सकते हैं-

  • फैशन डिजाइनर 
  • फैशन मॉडलिंग 
  • फैशन टेक्सटाइल डिजाइनर 
  • फैशन फैब्रिक डिजाइनर 
  • कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर
  • फैशन कॉउंसलटेन्ट 
  • फैशन स्टाइलिश 
  • फैशन जर्नलिस्ट
  • क्वॉलिटी कंट्रोलर 
  • फैशन फोटोग्राफर 

आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स के बाद नौकरी के के लिए टॉप रिक्रूटर्स  

यहां ITI Fashion Designing फील्ड से जुड़े प्रमुख टॉप रिक्रूटर्स के बारे में बताया जा रहा हैं, जिसे आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • Abu Sandeep Fashions Pvt Ltd. Mumbai / Maharashtra
  • Future Enterprises Ltd. Mumbai / Maharashtra
  • Genesis Colors Ltd(RIL) Gurgaon / Gurugram / Haryana
  • Genesis Luxury Fashion Pvt Ltd. Gurgaon / Gurugram / Haryana
  • House of Anita Dongre Ltd
  • Karle International Pvt Ltd
  • Kimaya Fashions Pvt Ltd
  • Manish Malhotra Design Studio

आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

यहां कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स और अनुमानित सैलरी के बारे में नीचे दी गई टेबल में बताया जा रहा है-

जॉब प्रोफाइल्सऔसतन सालाना सैलरी (INR)
फैशन डिजाइनर6 लाख से 14 लाख
कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर4 लाख से 9 लाख
फैशन टेक्सटाइल डिजाइनर 6 लाख से 12 लाख
फैशन जर्नलिस्ट4 लाख से 9 लाख
फैशन कॉउंसलटेन्ट 4 लाख से 7 लाख

नोट: यहां दी गई अनुमानित सैलरी अलग-अलग वेबसाइट्स के आधार पर दी गई हैं। 

FAQs 

फैशन डिजाइनर कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है?

फैशन डिजाइनिंग कोर्स एक ऐसा कोर्स होता है, जिसमें खूबसूरत फैशनएवल कपड़े और फैशन एक्सेसरीज डिजाइन करने की कला सिखाई जाती है। इस कोर्स में डिजाइनिंग के लेटेस्ट ट्रेंड और कल्चर के बारे में स्टूडेंडस को ट्रेंड किया जाता है।

फैशन डिजाइनर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए?

फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन के लिए छात्रों को NID, DAT, UCEED और NIFT जैसी एंट्रेंस एग्जामिनेशन को भी क्वालीफाई करना पड़ता है। फैशन डिजाइनिंग में बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग, बीएससी इन फैशन डिजाइनिंग, बैचलर ऑफ फैशन कम्युनिकेशन, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग जैसे कोर्स किए जा सकते है। 

क्या फैशन एंड डिजाइन एक अच्छा कोर्स है?

फैशन डिज़ाइन सबसे अधिक भुगतान करने वाले उद्योगों में से एक है, आकर्षक नौकरी के अवसर प्रदान करता है और यह एक रचनात्मक रूप से पूरा करने वाला और वित्तीय रूप से पुरस्कृत करियर भी है। 

फैशन डिजाइनर के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना पड़ता है?

फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए फैशन डिजाइन/फैशन टेक्नोलॉजी/टेक्सटाइल डिजाइन या संबंधित क्षेत्रों में डिप्लोमा या डिग्री होना अनिवार्य है। 12वीं के बाद फैशन डिजाइनर बनने के लिए आपको भारत में स्नातक पाठ्यक्रमों में एनआईडी परीक्षा/यूसीईईडी/सीईईडी/निफ्ट प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

उम्मीद है आपको ITI fashion designing course details in hindi पर आधारित आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्सेज कैसे करें? का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यह ब्लॉग अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*