Interesting topics for public speaking: जिससे आप बिना घबराएं अपना पक्ष समाज के सामने रख पाएं

1 minute read
Interesting topics for public speaking

आज का ब्लॉग interesting topics for public speaking यानि कि आपको भीड़ (पब्लिक) के सामने किन विषयों में बोलने की महारथ हासिल होनी चाहिए जिससे आप बिना घबराएं अपना पक्ष समाज के सामने रख पाएं और किसी भी मुद्दे पर अपने आत्मविश्वास को प्रबल कैसे बनाएं, इसी पर यह ब्लॉग आधारित है। क्या आपको भी स्टेजफोबिया यानि कि मंच पर चढ़ने से किसी भी तरह की घबराहट या भय लगता है तो और अधिक डरने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज का यह ब्लॉग आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा इसीलिए ब्लॉग को अंत तक अवश्य पढ़ें।

पब्लिक स्पीकिंगएक प्रकार की कला जो आपको भीड़ का सामना करने के योग्य बनती है।
पब्लिक स्पीकिंग के प्रकार5
पब्लिक स्पीकिंग के लिए क्या आवश्यक है?आत्मविश्वास, ज्ञान का भंडार, एक अच्छा वक्ता होना और संवाद करने की स्तिथि आदि। 
पब्लिक स्पीकिंग से होने वाले लाभपब्लिक स्पीकिंग के बेहतर भविष्य, सकारात्मक सोच और लक्ष्य को अटल बनाने में सहायता करती है।

पब्लिक स्पीकिंग किसे कहते है?

पब्लिक स्पीकिंग एक प्रकार की कला है जो कि आप में आत्मविश्वास को बढ़ाती है जिसके माध्यम से आप अपने विचारों को या किसी भी विषय पर अपने पक्ष को निर्भयता और प्रबलता से अपार जनसमूह के सामने आसानी से रख सकते है। कई लोगों को अपना पक्ष रखने में या अपने विचारों को कहने में काफी समस्याएं होती है, जिसका मुख्य कारण आत्मविश्वास में कमी का होना होता। Interesting topics for public speaking आपको इस कला को सीखने की तरकीब तो सिखाएगा ही साथ ही आपको निर्भय बनाएंगे और आपके स्टेजफोबिया को भी दूर करने में आपकी सहायता करेगा।

पब्लिक स्पीकिंग के प्रकार

पब्लिक स्पीकिंग एक ऐसा सरल माध्यम है जो आपके व्यक्तित्व को एक व्यापक रूप देता है और आपको एक अच्छा वक्ता बनने में आपकी सहयता करता है। Interesting topics for public speaking के अनुसार पब्लिक स्पीकिंग के मुख्यतः 5 प्रकार होते है जो कि निम्नलिखित है;

  1. औपचारिक भाषण 
  2. सूचनात्मक भाषण 
  3. प्रदर्शनकारी भाषण  
  4. प्रेरक भाषण अथवा 
  5. मनोरंजक भाषण  

पब्लिक स्पीकिंग क्यों जरूरी है?

जीवन में भले ही आप किसी भी क्षेत्र में सफलता क्यों न पायें, सफलता के लिए संघर्षों में आप आत्मविश्वास के बिना कुछ नहीं कर सकते है। कई स्थानों पर आपको हार का सामना करना पड़ता है, कई बार समय आपका साथ नहीं देता है। ऐसे में आपके भीतर धीरज रखने की क्षमता होनी चाहिए जो आपको प्रेरित कर सकें। यदि आप अपनी बात, अपना पक्ष समाज के सामने नहीं रख सकते है तो आप पढ़े लिखे होकर भी केवल किसी अनपढ़ व्यक्ति के सामान है। आपको इस बात को समझना होगा कि आपको एक अच्छा वक्ता बनने के लिए और अपने भीतर आत्मविश्वास का संचार करने के लिए पब्लिक स्पीकिंग बेहद ज़रूरी है।

पब्लिक स्पीकिंग के लिए इंट्रस्टिंग 1 मिनट के टॉपिक्स 

Interesting topics for public speaking आपके लिए ऐसे विषय या ऐसे टॉपिक्स लाया है जिसके लिए आप लगातार 1 मिनट तक बोल सकते और जो आपको थोड़े समय और काम शब्दों के साथ आपको अपनी बात रखने का अवसर देता है, निम्नलिखित टॉपिक्स के माध्यम से आप इसे और आसानी से समझ सकते है;

  • अंतराष्ट्रीय योग दिवस
  • अपना जीवन परिचय
  • सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया
  • शिक्षा सबका अधिकार
  • भारतीय संविधान
  • मौलिक अधिकार
  • शौर्य दिवस
  • मेरी पसंद
  • खेल भावना का संचार कैसे होता है?
  • मेरे अध्यापक, मेरी प्रेरणा
  • मेरी माँ
  • कंप्यूटर पर आधारित भविष्य आदि। 

पब्लिक स्पीकिंग के लिए इंट्रस्टिंग 2 मिनट के टॉपिक्स 

Interesting topics for public speaking में आप 2 मिनट पर आधारित बोलने वाले टॉपिक्स पर एक नज़र डालेंगे जिसका लक्ष्य आपको भीड़ के सामने बोलने के लिए तैयार करना होगा, निम्नलिखित विषयों पर आप एक नज़र डाल सकते है;

  • मेरा अटल लक्ष्य
  • भारतीय सेना, राष्ट्र का सम्मान
  • अखंड भारत का संकल्प
  • मोबाइल की माया से बनते-बिगड़ते रिश्ते
  • बचपन की गलियां
  • धूप में जलती चमड़ी
  • दो वक़्त की रोटी
  • जनता का दरबार
  • लोकतंत्र की लोकेशन
  • रेत के जैसे हाथ से निकलता वक़्त
  • पूर्वजो का जयगान, मेरा भारत महान
  • अखंड भारत का संकल्प आदि। 

पब्लिक स्पीकिंग के लिए कैसे करें स्किल्स में सुधार

Interesting topics for public speaking के माध्यम से आपको समझने में आसानी होगी कि आप पब्लिक स्पीकिंग के लिए कैसे सुधार कर सकते है, दरसल आप किसी भी चीज को सीखने या सुधारने के लिए तब तक आगे नहीं बढ़ सकते जब तक आप के अंदर एक आग न लगी हो, आग ऐसी जो मशाल की तरह जलकर आपके अंदर के अंधेरे को ख़त्म कर सकें, नीचे दिए गए बिंदुओं के अनुसार आप अपनी पब्लिक स्पीकिंग को सुधार सकते है;

  • सबसे पहले खुद पर विश्वास करना सीखें।
  • चेहरे पर एक सकारात्मक हँसी रखें।
  • आँखों में एक चमक और दूरदृश्टिता होनी चाहिये।
  • पहले शीशे के आगे बोलने का अभ्यास करें।
  • समय के अनुकूल खुद को ढालना सीखें।
  • सीखने की कोई उम्र नहीं होती, सीखना बंद न करें।
  • शारीरिक भाषा का प्रयोग अवश्य करें।
  • एक नए अंदाज में बोलने से शुरुआत करें और पूरी भावनाओं के साथ बोलने का प्रयास करें।
  • श्रोताओं के मन की बात जानकर सही समय पर सही बात बोलने का प्रयास करें आदि।

पर्यावरण पर पब्लिक स्पीकिंग के लिए टॉपिक्स 

Interesting topics for public speaking आपको पर्यावरण से संबंधित कुछ ऐसे टॉपिक्स देगा जिसके माध्यम से आप अपनी बात अधिकाधिक श्रोताओं तक पहुंचा पाओगे और पर्यावरण संरक्षित करने के लिए भी लोगों से आग्रह कर पाएंगे, जो कि निम्नलिखित है;

  • जलवायु परिवर्तन: एक अंतर्राष्ट्रीय समस्या
  • प्रदूषण के आतंक से तंग मानवजाति
  • पर्यावरण संरक्षण: हर समस्या का समाधान
  • मानवजाति पतन की राह पर अग्रसर
  • कोविड था कर्मों का फल
  • मनुष्य के निकम्मेपन से सूखती जा रही नदियां
  • कटते वृक्षों की पीड़ा
  • आने वाली तबाही को तुम कैसे रोकोगे? आदि। 

सामाजिक कार्यों पर पब्लिक स्पीकिंग के लिए टॉपिक्स

Interesting topics for public speaking के अनुसार कुछ ऐसे भी टॉपिक्स है जो सामाजिक कार्यों को बढ़ाने के लिए आपको बोलने का एक आईडिया दे सकते है जो कि निम्नलिखित है;

  • भूख से बिलखती देश की आवाज़
  • वसुधैव कुटुंबकम हमारी पहचान
  • परंपराओं के आँगन में पनपती कुछ कुप्रथाएं
  • समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी क्या?
  • स्वयं से अंत्योदय तक की यात्रा
  • अंत्योदय की परिभाषा समाजहित
  • आओ मिलकर दियां जलायें
  • दूध में दरार न पड़ने देना आदि। 

महत्वपूर्ण दिवसों पर पब्लिक स्पीकिंग के लिए टॉपिक्स

कुछ महत्वपूर्ण दिवस भी होते है जिन्हें राष्ट्र अपनी जिम्मेदारी से निभाता है, Interesting topics for public speaking के अनुसार आप ऐसे टॉपिक्स तैयार कर सकते है जो पूरे राष्ट्र को संबोधित कर सकें, जिनमें से कुछ निम्नलिखित है;

  • विभाजन की विभीषिका
  • G20 सम्मलेन में भारत की अध्यक्षता
  • संविधान दिवस
  • राष्ट्रीय एकता दिवस
  • स्वतंत्रता दिवस
  • गणतंत्रता दिवस
  • शिक्षक दिवस
  • भारतीय सेना दिवस आदि। 

भारत और दुनियां के महान लीडर्स पर पब्लिक स्पीकिंग के लिए टॉपिक्स

कुछ ऐसे महान राजनेता भी है जिनके बारें में आप लिख, पढ़ व बोल सकते है Interesting topics for public speaking लाया है आपके लिए ऐसे ही कुछ टॉपिक्स जिनसे आप आईडिया ले सकते है जो कि निम्नलिखित है;

  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस: एक महान क्रांतिकारी
  • लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल: एक महान युग
  • वीर सावरकर: त्याग और समर्पण का अमर भाव
  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी: एक महान बलिदानी
  • अटल बिहारी वाजपई: एक अजातशत्रु
  • पंडित दीन दयाल उपाध्याय: राष्ट्रवाद की विचारधारा के संरक्षक
  • नरेंद्र मोदी: चाय वाले से विश्व के ताकतवर नेता बनने तक का सफर
  • योगी आदित्यनाथ: संत की सम्मानित परिभाषा
  • ऋषि सुनक: ब्रिटेन का पहला भारतीय मूल का प्रधानमंत्री
  • अब्राहम लिंकन: परिवर्तन का नाम
  • बेंजामिन नेतन्याहू: इजराईल की धड़कन
  • पुतिन: रूस की राजनीति में स्वर्णिम नाम
  • सी जिनपिंग: विश्व को विनाश की ओर मोड़ने वाला आदि। 

शिक्षा पर पब्लिक स्पीकिंग के लिए टॉपिक्स

Interesting topics for public speaking के माध्यम से आप शिक्षा पर भी पब्लिक स्पीकिंग की प्रैक्टिस क्र सकते है जिसके लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को देख आप एक अंदाज़ा लगा सकते है;

  • शिक्षा पर है सबका अधिकार
  • सभ्य समाज के लिए शिक्षा अनिवार्य
  • समृद्धि की रीढ़ की हड्डी है शिक्षा का अधिकार
  • शिक्षा राष्ट्र के लिए आवश्यक है, व्यापार नहीं
  • LEAVRAGE EDU: शिक्षा क्षेत्र में हुआ क्रांतिकारी बदलाव
  • सभ्यताओं का आधार है शिक्षा का प्रचार आदि। 

पब्लिक स्पीकिंग को मजबूत करने के लिए गोल्डन टिप्स

पब्लिक स्पीकिंग को मजबूत करने के लिए Interesting topics for public speaking के माध्यम से प्राप्त बिंदुओं को कभी न भूले जो कि निम्नलिखित है;

  • अभ्यास करते रहें।
  • ज्ञान के भंडार को बढ़ाते रहें। 
  • संभावनाओं को तलाशना बंद न करें। 
  • सकरात्मकता का त्याग न करें।
  • संवाद आवश्यक है, संवाद को अधिक बल दें।
  • अपने दृश्टिकोण में दूरदृश्टिता को अवश्य रखें।
  • आत्मविश्वास को कभी कम न होने दें आदि।  

FAQS

Interesting topics for public speaking के अनुसार पब्लिक स्पीकिंग क्या है?

यह एक कला है जो आपके भीतर आत्मविश्वास को बढ़ाती है और आपको समाज के सामने अपना पक्ष रखने योग्य बनती है।

पब्लिक स्पीकिंग के कितने प्रकार होते है?

पब्लिक स्पीकिंग के मुख्यतः 5 प्रकार होते है।
– औपचारिक भाषण 
– सूचनात्मक भाषण  
– प्रदर्शनकारी भाषण  
– प्रेरक भाषण  
– मनोरंजक भाषण  

पब्लिक स्पीकिंग के आसान टॉपिक्स कौन-कौन से होते है?

पब्लिक स्पीकिंग के आसान टॉपिक्स में क्रमशः “मेरा जीवन परिचय, मेरी माँ, मेरा परिवार, मेरे दोस्त, मेरा बचपन, मेरा लक्ष्य” आदि होते है।

पब्लिक स्पीकिंग में सामान्य विषय (जनरल टॉपिक्स) किसे कहते है? 

पब्लिक स्पीकिंग में जो टॉपिक्स सरल भाषा में एक अच्छी थीम के साथ एक सकारात्मक सन्देश देते है, जनरल टॉपिक्स कहलाते है। 

आशा है कि आपको interesting topics for public speaking पर लिखा यह ब्लॉग पसंद आया होगा और इससे आपको जानकारी मिली होगी। इसी प्रकार के अन्य जानकारी से भरपूर ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ जुड़े रहिये और अपना अपार समर्थन हमें हमेशा की तरह देते रहिये।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*