भारत के टॉप तकनीकी संस्थान IIT रुड़की में तीन दिन चलने वाले कैम्पस प्लेसमेंट प्रोग्राम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्लेसमेंट प्रोग्राम के तहत 358 भारतीय और 16 इंटरनेशनल कंपनियों स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर्स प्रदान किए। कुल मिलाकर IIT रुड़की के स्टूडेंट्स को 504 जॉब ऑफर्स मिले हैं।
स्टूडेंट्स को मिले करोड़ों के पैकेज़
IIT रुड़की के स्टूडेंट्स पर कपनियों की तरफ से भारी भरकम पैकेज ऑफर किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार एक अमेरिकन कम्पनी ने IIT रुड़की के एक स्टूडेंट को INR 2.5 करोड़ के अधिकतम पैकेज पर हायर किया है। इसके अलावा 10 अन्य स्टूडेंट्स को भी INR 80 लाख के पैकेज पर हायर किया गया है।
ये रहे टॉप रिक्रूटर्स
IIT रुड़की में स्टूडेंट्स को हायर करने के लिए इस बार देश विदेश की कंपनियों में रेस लगी हुई थी। इस बार IIT रुड़की में प्लेसमेंट के लिए आई मुख्य कंपनियों में से Accenture Japan, Acuvon Consulting Private, American Express, Auronova Consulting, Axis Bank, Barclays, Clear, Demsyt, Edgeverve Systems, Groww, Headout, Hilti Technology Solutions India, ICICI Lombard, Infoedge, Inito, Meesho, Palo Alto Network, Samsung R&D Institute, Delhi Schlumberger, Sedemac, Skiify Solutions, Standard Chartered, SuperAGI, Tata AiG और Wells Fargo आदि प्रमुख थीं।
IIT रुड़की के बारे में
IIT रुड़की देश का एक सार्वजनिक इंजीनियरिंग संस्थान है। यह उत्तराखण्ड राज्य के रुड़की में स्थित है। पहले इसका नाम ‘रूड़की विश्वविद्यालय’ तथा इससे भी पहले इसका नाम ‘थॉमसन कॉलेज ऑफ सिविल इंजीनियरिंग’ (Thomason College of Civil Engineering) था। इसकी स्थापना मूलतः 1847 में हुई थी। सन् 1949 में इसको विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया। सन् 2001 में इसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान का दर्जा दे दिया गया।
अपने रूपांतरण के बाद से IIT रूडकी ने देश को तकनीकी ज्ञान उपलब्ध कराने तथा अनुसंधान कार्य करने मे प्रमुख भूमिका अदा की है। यह संस्थान विश्व के सर्वोत्तम प्रोद्यौगिकी संस्थानो मे अपना स्थान रखता है। इसने प्रोद्यौगिकी विकास के सभी क्षेत्रों में अपना योगदान दिया है। साइंस एंड टेक्नोलॉजी की शिक्षा तथा अनुसंधान के क्षेत्र मे इसे ट्रैंड सेटर भी माना जाता है। IIT रुड़की में इंजीनियरिंग से जुड़ी कुल दस शाखाओं में इंजीनियरिंग की पढाई कराई जाती है।
संस्थान में समस्त भारत के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जे.ई.ई.) के माध्यम से बी टेक. व बी. आर्क. पाठ्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश दिया जाता है।
इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।