भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT-K) में 2023-24 प्लेसमेंट सत्र के पहले फेज में छात्रों को कुल 989 ऑफर मिले हैं। इन ऑफर्स में से 22 अंतरराष्ट्रीय ऑफर हैं। प्लेसमेंट में वर्तमान में औसत सैलरी INR 26.27 लाख प्रति वर्ष हैं। 989 ऑफर में से प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) वाले छात्रों समेत कुल 913 छात्रों को प्लेसमेंट मिला है।
प्लेसमेंट सीजन के पहले फेज के पहले दिन, 485 जॉब ऑफर दिए गए वहीं 12 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय जॉब के लिए भी ऑफर दिए गए। बाद में, संस्थान ने पहले आठ दिनों में प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) सहित कुल 891 फुल टाइम ऑफर दिए गये, जिनमें से 818 छात्रों को प्लेसमेंट दिया गया। इसके साथ ही कुल 21 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय ऑफर भी मिले।
वहीं बात करें पिछले साल की तो ग्रेजुएट बैच के लिए आईआईटी कानपुर के प्लेसमेंट के पहले फेज में कुल 1,128 जॉब ऑफर मिले थे, इनमें से 228 प्री प्लेसमेंट ऑफर थे। आईआईटी कानपुर अब जनवरी 2024 के मिड में प्लेसमेंट का दूसरा फेज शुरू करेगा। दूसरे प्लेसमेंट फेज के लिए संस्थान इंडस्ट्रीज और स्टार्टअप्स को इनवाइट कर रहा है।
इन कंपनियों ने लिया भाग
- Microsoft
- Fujitsu
- Samsung
- Reliance
- Goldman Sachs
- McKinsey
- Texas Instruments
- Qualcomm
- Deutsche Bank
- Tata Projects
- Navi
- Uniorbit
- ICICI Bank
- EXL
- NPCI
- Intel
- TSMC
- Bajaj Auto
- Tata Steel
- HPCL
- SECI
- C-DOT
- NVIDIA
IIT कानपुर के बारे में
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर, भारत के उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित है। इसे टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट एक्ट के तहत भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया था। IIT कानपुर को भारत के सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में स्थान दिया गया है। इसकी स्थापना 1959 में हुई थी।
इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।