IIT JAM Exam Date 2025: सितंबर 2024 से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, 2 फ़रवरी को होगा एग्जाम

1 minute read
IIT JAM Exam Date 2025

IIT JAM Exam Date 2025: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) ने जॉइंट एडमिशन टेस्ट (JAM) एग्जाम डेट जारी कर दी है। IIT द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह एग्जाम 2 फ़रवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। एग्जाम से पहले संस्थान इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर देगा। एडमिट कार्ड के बारे में जानकारी उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगाी। IIT JAM 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 सितंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024 तक खुली रहेगी।

IIT JAM Exam Date 2025 – IIT JAM परीक्षा तिथि

इस एग्जाम की डेट और अन्य महत्वपूर्ण तिथियां ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण आयोजनमहत्वपूर्ण तिथियां
IIT JAM 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू की डेट3 सितंबर 2024
IIT JAM 2025 रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट30 दिसंबर 2024
IIT JAM 2025 एप्लिकेशन करेक्शन टाइमनवंबर 2024 (संभावित)
IIT JAM एडमिट कार्डजनवरी 2025 (संभावित)
IIT JAM 2025 एग्जाम डेट2 फ़रवरी 2025

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: DSSSB Nursing Officer Exam Date 2024: 12 अगस्त से 26 सितंबर तक होगा एग्जाम, जानें पूरा शेड्यूल

IIT JAM 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

IIT JAM 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • IIT JAM की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज खुलने पर JOAPS पोर्टल पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद “Apply for JAM 2024.” पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद, कैंडिडेट्स को एनरोलमेंट ID और पासवर्ड दिया जाएगा।
  • अब कैंडिडेट्स को अपनी IIT JAM 2024 एनरोलमेंट ID, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज की आवश्यतकता है।
  • लॉगिन के बाद, कैंडिडेट्स को “Edit Application Form” पर क्लिक करना है और आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है।
  • जानकारी सबमिट करने के बाद कैंडिडेट्स को फॉर्म सबमिट कर दें।
  • अब अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

IIT JAM 2025 के लिए एप्लिकेशन फीस

IIT JAM 2025 के लिए एप्लिकेशन फीस इस प्रकार है:

केटेगरीएप्लिकेशन फीस (INR)2 पेपर्स के लिए
महिला/SC/ST750/-1050/-
अन्य केटेगरी1500/-2100/-

IIT JAM 2025 के लिए एग्जाम पैटर्न

IIT JAM 2025 के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

खंडप्रश्न प्रकारकुल प्रश्नों की संख्याकुल अंक
खंड Aऑब्जेक्टिव टाइप (MCQs)3010x1 + 20x2 = 50
खंड Bऑब्जेक्टिव टाइप (MCQs)1010×2 = 20
खंड Cन्यूमेरिकल आंसर2010x1 + 10x2 = 30

यह भी पढ़ें: AFCAT 2 Exam Date: 9 से 11 अगस्त को होगी परीक्षा, यह है एग्जाम पैटर्न

उम्मीद है कि IIT JAM Exam Date 2025 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। इसी प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*