IIM Lucknow Placement : 100 प्रतिशत रहा प्लेसमेंट, यहां जानें कितना रहा हाई पैकेज

1 minute read
IIM Lucknow ke PGP aur PGP-ABM students ne jobs hasil kar 100% placement ka record banaya

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) लखनऊ के PGP और PGP-MBA के स्टूडेंट्स ने कुल 576 ऑफर हासिल की हैं। इससे संस्थान ने 100 प्रतिशत समर प्लेसमेंट हासिल किया है। इस साल IIM-लखनऊ के अनुसार, इस वर्ष औसत पैकेज INR 1.31 लाख प्रति माह और INR 1.30 लाख प्रतिमाह का है।

IIM Lucknow Placement : इस साल डोमेस्टिक पैकेज INR 3.50 लाख प्रतिमाह तक पहुंच गया और अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट INR 4 लाख प्रतिमाह का रहा है। अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट 4 लाख प्रति महीने होने से इस साल IIM लखनऊ का औसत पैकेज सालाना INR 48 लाख तक पहुंच गया। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संस्थान में Dolat Capital, EY IB, Giansys, Helon, HSBC, Hero Moto Corp, ICRA, Kaabil Finance, Liquid, Antique, Country Delight, Cranmore Partners, Cummins, Dement आदि कंपनियां पहली बार प्लेसमेंट में शामिल हुईं और स्टूडेंट्स को बेहतर पैकेज पर जाॅब्स ऑफर की हैं।

यह भी पढ़े- MBA कैसे करें?

इन अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने स्टूडेंट्स को दी जाॅब्स

IIM Lucknow Placement में North Bridge Capital, NPCI, Ola, Meebach Consulting, MakeMyTrip, Naturals, Neve Fund, Pine Labs, Splash, Stockgrow, Tencent, Virusha, Visa, Walmart, Whatfix, Policy Bazaar, Practo, Respons, Yum Brands और Cyra आदि अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने प्लेसमेंट में स्टूडेंट्स को अच्छे पैकेज पर जाॅब्स ऑफर की हैं।

News 2023 10

PGP कोर्स की इतनी है फीस

IIM लखनऊ में PGP कोर्स करने के लिए INR 19.25 लाख निर्धारित है। कैंडिडेट्स इस कोर्स के साथ ही अन्य कोर्स की फीस संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट iiml.ac.in पर चेक कर सकते हैं।

IIM लखनऊ के बारे में

IIM लखनऊ की स्थापना वर्ष 1984 में भारत सरकार द्वारा, लखनऊ के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जीवंत शहर के बाहरी इलाके में हुई थी। IIM लखनऊ को मैनेजमेंट कैटेगरी में NIRF रैंकिंग 2023 में छठा स्थान दिया गया है।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*