इधर-उधर की हाँकना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Idhar–udhar ki hankana muhavare ka arth) ‘व्यर्थ की बातें करना’ होता है। जब कोई व्यक्ति हर समय लोगों के सामने व्यर्थ की बातें करता है तब इधर-उधर की हाँकना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘इधर-उधर की हाँकना मुहावरे का अर्थ’ (Idhar–udhar ki hankana muhavare Ka Arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
इधर-उधर की हाँकना मुहावरे का अर्थ क्या है?
इधर-उधर की हाँकना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Idhar–udhar ki hankana muhavare ka arth) ‘व्यर्थ की बातें करना’ होता है।
इधर-उधर की हाँकना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
इधर-उधर की हाँकना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- सोहन अपने दोस्तों के सामने इधर-उधर की हाँकने लगता है।
- मोहित अपनी जवानी में बहुत इधर-उधर की हांकता था लेकिन अब वह शांत रहता है।
- पिताजी ने अंशुल को समझाया कि जो व्यक्ति इधर-उधर की हाँकता है, वह जीवन में कभी सफल नहीं हो पाता।
- राजेश ने व्यापार में ध्यान लगाने की जगह सारा समय इधर-उधर की हाँकने में लगा दिया।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, इधर-उधर की हाँकना मुहावरे का अर्थ (Idhar–udhar ki hankana muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।