IBPS RRB Notification 2024 : 9995 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

1 minute read
IBPS RRB Notification 2024

IBPS RRB Notification 2024 :  बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और स्टाफ ऑफिसर (स्केल- I, II और III) के लिए 7 जून से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। IBPS RRB Notification 2024  के अनुसार, IBPS RRB 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जून, 2024 है। इस भर्ती के माध्यम से IBPS कुल 9,995 पदों पर भर्ती करेंगा। 

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 08 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

IBPS RRB 2024 के लिए आवेदन शुल्क

IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट और IBPS RRB ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 175 रुपये देने होंगे। कैंडिडेट ध्यान रखें कि आवेदन शुल्क का भुगतान करने और फॉर्म प्रिंट करने की अंतिम तिथि क्रमशः 27 जून और 12 जुलाई, 2024 है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

IBPS RRB 2024 Exam Date : इन तारीखों को आयोजित होंगे एग्जाम

IBPS RRB clerk exam में दो चरण होते हैं: प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा। ibps calendar 2024 के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा 3, 4, 10, 17 और 18 अगस्त, 2024 को निर्धारित है, जबकि मुख्य परीक्षा 6 अक्टूबर, 2024 को निर्धारित है। प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (PET) 22 से 27 जुलाई, 2024 तक होगी। कैंडिडेट अधिक जानकारी के ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : IBPS RRB Syllabus in Hindi: जानिए इस एग्जाम की तैयारी करने के लिए सम्पूर्ण सिलेबस

IBPS RRB Notification 2024 : इन स्टेप्स से कर सकते हैं आवेदन

स्टेप 1: इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक आईबीपीएस वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर ‘ibps rrb recruitment 2024’’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: मांगी गई जानकारी को दर्ज करके लॉगइन करें।
स्टेप 4: लॉग इन करने के बाद, आवेदन भरें और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 5: सभी डॉक्यूमेंट की जांच कर सबमिट करें और भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें। 

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें


ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*