इंटरव्यू UPSC की परीक्षा का सबसे आख़िरी पड़ाव होता है। UPSC की परीक्षा प्रक्रिया तीन भागों में विभाजित होती है। प्रीलिम्स एग्जाम, मेंस एग्जाम और अंत में इंटरव्यू।
कौन लेता है आईएएस का इंटरव्यू?
आईएएस का इंटरव्यू UPSC द्वारा निर्धारित UPSC interview board/ UPSC interview Panel के द्वारा लिया जाता है।
आईएएस के इंटरव्यू में कितने सदस्य होते हैं?
आईएएस के इंटरव्यू में UPSC interview board में कुल पांच सदस्य होते हैं। ये वास्तव में साक्षात्कार अधिकारी होते हैं। इसमें कुल 5 अधिकारी होते हैं।
ऐसी ही अन्य ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।