Haryana TET 2023 : शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, परीक्षा में शामिल होने के लिए 10 नवंबर तक ही कर सकते हैं आवेदन 

1 minute read
Haryana TET 2023

Haryana TET 2023 : स्कूल शिक्षा बोर्ड हरियाणा द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के तहत शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET 2023) के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका हैं। जो स्टूडेंट्स इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

बता दें की एचटीईटी 2023 परीक्षा एक राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है, जोकि पेन और पेपर के माध्यम से आयोजित की जाती है। HTET एग्जाम में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को 60 फीसदी और प्रत्येक प्रश्न पत्र में 40 प्रतिशत अंक लाने होते हैं। 

Haryana TET 2023 महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन पत्र जमा करने की शुरू होने की तिथि30 अक्टूबर की रात 12 बजे से 
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि10 नवंबर 2023 तक 
आवेदन पत्र करेक्शन के लिए विंडो सुविधा की तिथि11 नवंबर से 12 नवंबर, 2023 तक 

Haryana TET 2023 परीक्षा का समय

लेवल-1 (PRT- 1 से 5 तक) की परीक्षादोपहर 03 बजे से शाम 5.30 बजे तक 
लेवल-2 (TGT 6 से 8 तक) की परीक्षासुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक03 दिसंबर को
लेवल-3 (PGT 9 से 12 तक) की परीक्षा दोपहर 03 बजे से शाम 5.30 बजे तक02 दिसंबर को

Haryana TET 2023 के लिए कुछ मुख्य बिंदु

  • हरियाणा टीईटी परीक्षा जोकि तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। 
  • HTET 2023 परीक्षा में अभ्यर्थियों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जायेगा। 
  • तीनों चरणों की HTET 2023 परीक्षा में प्रश्न पत्र 150 अंकों का होगा।

Haryana TET 2023 के लिए आवेदन शुल्क 

एचटीईटी 2023 परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को दिए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।  

लेवल 1 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को1000 रुपये 
लेवल 2 के लिए परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को1800 रुपये 
लेवल 3 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2400 रुपये 
लेवल 1 हरियाणा SC वर्ग के तहत दिव्यांग उम्मीदवारों को500 रुपये
लेवल 2 के लिए 900 रुपये 
लेवल 3 के लिए 1200 रुपये 

HTET 2022: ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से अपने आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक भर सकते हैं। 

  • उम्मीदवार सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे HTET 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर होम पेज पर आवेदन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद HTET 2023 एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • अब मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • उम्मीदवारों अब आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें और फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

आशा है कि आपको Haryana TET 2023 का ये ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य लेटेस्ट एग्जाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*