गुजर बसर करना मुहावरे का अर्थ (Gujar Basar Karna Muhavare Ka Arth) ‘आजीविका चलाना’ या ‘जीवन यापन करना’ होता है। जब किसी व्यक्ति के जीवनयापन के तरीके का वर्णन किया जाता है तो इस स्थिति में हम कहते हैं गुजर बसर करना। इस ब्लाॅग में आप मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
गुजर बसर करना मुहावरे का अर्थ क्या है?
गुजर बसर करना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Gujar Basar Karna Muhavare Ka Arth) ‘आजीविका चलाना’ या ‘जीवन यापन करना’ होता है।
गुजर बसर करना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
गुजर बसर करना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग (Gujar Basar Karna Muhavare Ka Arth) इस प्रकार है-
- आर्थिक स्थिति दयनीय हो जाने पर एक परिवार का गुजर-बसर करना कठिन हो जाता है, इस पीड़ा को केवल वही समझ सकता है जो इस दौर से गुजरा है।
- वंश के दादा जी ने पेंशन के पैसों से ही अपने जीवन का गुजर-बसर किया।
- नौकरी न होने पर फिर भी वैभव छोटे-मोटे काम करके अपने परिवार का गुजर-बसर करता रहा।
- माधव को नौकरी से निकाल दिया गया है, लेकिन फिर भी वह छोटे-मोटे काम करके किसी तरह गुजर-बसर कर रहा है।
- महंगाई के इस दौर में आम आदमी का गुजर-बसर करना अधिक कठिन हो गया है।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको गुजर बसर करना मुहावरे का अर्थ (Gujar Basar Karna Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।