गांठ पड़ना मुहावरे का अर्थ (Ganth Padna Muhavare Ka Arth) किसी काम में अड़चन या रुकावट आना या मनमुटाव या झगड़ा हो जाना होता है। जब दो या अधिक व्यक्तियों के बीच कोई विवाद या असहमति होती है, तो उनके रिश्ते में खटास आ जाती है या किसी काम में अड़चन या रुकावट आने पर भी गांठ पड़ना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में आप गांठ पड़ना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
गांठ पड़ना मुहावरे का अर्थ क्या है?
गांठ पड़ना मुहावरे का अर्थ (Ganth Padna Muhavare Ka Arth) किसी काम में अड़चन या रुकावट आना या मनमुटाव या झगड़ा हो जाना होता है।
गांठ पड़ना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
गांठ पड़ना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार है-
- अध्यापक ने कक्षा में विद्यार्थियों से गांठ पड़ना मुहावरे अर्थ पूछा।
- नए प्रोजेक्ट की शुरुआत में ही कई जगहों पर गांठ पड़ गई, जिससे काम धीमा हो गया।
- शादी की तैयारियों में लगातार गांठ पड़ रही थी, जिससे परिवार बहुत परेशान था।
- पिछले हफ्ते हुई बहस के बाद उनके बीच गांठ पड़ गई और अब वे एक-दूसरे से बात नहीं करते।
- व्यापार में हुए नुकसान के कारण साझेदारों के बीच गांठ पड़ गई है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको गांठ पड़ना मुहावरे का अर्थ (Ganth Padna Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।