Future Perfect Continuous Tense in Hindi: परिभाषा, नियम, उदाहरण

2 minute read
Future Perfect Continuous Tense in Hindi

टेंस यानी काल जिससे किसी कार्य के घटित होने का सही समय पता चलता है। यह तीन प्रकार के होते हैं- Past TensePresent Tense, Future Tense, जिन्हें चार-चार भाग में बांटा गया है। टेंस को विस्तार से समझने के लिए हमे उसके हर भाग को बारीकी से समझना होगा। आज के इस ब्लॉग में हम Future Perfect Continuous Tense in Hindi के नियम, उदाहरण, एक्सरसाइज के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Future Perfect Continuous Tense क्या है?

इस टेंस का प्रयोग उन वाक्यों के लिए किया जाता है, जो भविष्य में किसी निर्धारित समय तक जारी रहेंगे। इस टेंस में For, Since, From और By का प्रयोग किया जाता है ।

Future Perfect Continuous Tense के उदाहरण

Future Perfect Continuous Tense के उदाहरण निम्नलिखित हैं:-

  1. Sita will have been running on the treadmill for one hour tomorrow.
  2. I will have been finishing this work by tomorrow.
  3. We will have been talking you by today evening .

Future Perfect Continuous Tense में क्रिया (Verb)

Future Perfect Tense in Hindi में हेल्पिंग वर्ब (Verb) “will have been” or “shall have been” के साथ वर्ब की ing फॉर्म और For, Since, From और By का प्रयोग किया जाता है।

Future Perfect Continuous Tense में वाक्यों की पहचान कैसे करें?

जब हम Future Perfect Continuous Tense की बात कर रहे हैं तो आपको वाक्य पहचानना भी आना चाहिए अन्यथा आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि यह किस प्रकार का वाक्य है। इसके लिए हम आपको इस टेंस का सेंटेंस स्ट्रक्चर बता रहे हैं:

सेंटेंसनियम
Affirmativesub + will/ shall+ have been+ Ving form + for/ since+ obj
Negativesub + will not /shall not+ have been+ Ving form + for/ since+ obj
Interrogativewill/shall + sub + have been+ Ving form + for/ since+ obj
Interogative Negativewill/shall + sub + not+ have been+ Ving form + for/ since+ obj
Question wordWh_questions + will/shall + sub +have been+ Ving form + for/ since+ obj

Subject किसे कहते हैं?

किसी भी वाक्य में कार्य करने वाला सब्जेट होता हैं। जैसे: राम आम खाता है, इस वाक्य में राम आम खा रहा है इसलिए राम सब्जेक्ट है खाना क्रिया है और आम ऑब्जेक्ट है।

Verb किसे कहते हैं?

किसी भी वाक्य में सब्जेक्ट के द्वारा जिस कार्य को किया जाता है उसे क्रिया कहते है जैसे: खाना, खेलना, गाना, रोना, नहाना आदि। सामान्यत: verb की पांच फॉर्म होती हैं लेकिन इस टेंस में verb की सिर्फ थर्ड फॉर्म का प्रयोग किया जाता है।

Object किसे कहते हैं?

सब्जेक्ट द्वारा किसी कार्य को करने से क्रिया का असर जिस पर पड़ता है उसे ऑब्जेक्ट कहते हैं।

Future Perfect Continuous Tense in Hindi में सेंटेंस के प्रकार

इस टेंस में 4 प्रकार के सेंटेंस होते हैं:

  • Affirmative sentences
  • Negative Sentences 
  • Interrogative Sentences
  • Negative Interrogative Sentences

Future Perfect Continuous Tense in Hindi– Affirmative Sentence 

sub + will/ shall+ have been+ Ving form + for/ since+ obj

  • You will have been doing this for hours.
  • She will have been sleeping.
  • He will have been talking for hours.

Future Perfect Continuous Tense in Hindi– Negative Sentence

sub + will not /shall not+ have been+ Ving form + for/ since+ obj

  • You will not have been doing this for hours.
  • She will not have been sleeping.
  • He will not have been talking for hours.

Future Perfect Continuous Tense in Hindi- Interrogative Sentence

will/shall + sub + have been+ Ving form + for/ since+ obj

  • Will you have been doing this for hours?
  • Will she have been sleeping?
  • Will he have been talking for hours?

Future Perfect Continuous Tense in Hindi- Negative Interrogative Sentence

will/shall + sub + not+ have been+ Ving form + for/ since+ obj

  • Will you not have been doing this for hours?
  • Will she not have been sleeping?
  • Will he not have been talking for hours?

संबंधित आर्टिकल

उम्मीद है कि इस ब्लॉग में आपको Future Perfect Continuous Tense in Hindi के बारे में रोचक जानकारी मिल गयी होगी। ऐसे ही अन्य रोचक और महत्वपूर्ण ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*