Falmouth University History : फालमाउथ विश्वविद्यालय का इतिहास

1 minute read
Falmouth University History in Hindi

Falmouth University History in Hindi : फालमाउथ यूनिवर्सिटी इंग्लैंड के दक्षिण-पश्चिमी तट पर कॉर्नवाल में स्थित एक मल्टी आर्ट्स यूनिवर्सिटी है। विश्वविद्यालय अपने छात्रों को कई तरह के कोर्सेज ऑफर करता है जिनमें मीडिया, फैशन और आर्ट्स आदि प्रसिद्ध हैं। फालमाउथ विश्वविद्यालय की रैंकिंग को देखें तो द कम्प्लीट यूनिवर्सिटी गाइड 2025 की ‘यूनिवर्सिटी रैंकिंग’ कैटेगरी के अनुसार यह 61वें स्थान पर है। बता दें कि फालमाउथ की स्थापना 1902 में फालमाउथ स्कूल ऑफ आर्ट के रूप में हुई थी और 2012 में यह विश्वविद्यालय बना। वर्तमान में फालमाउथ विश्वविद्यालय को दुनिया के कई देशों के स्टूडेंट्स का घर कहा जाता है।

इस ब्लाॅग में आप फालमाउथ विश्वविद्यालय का इतिहास और रोचक तथ्य दिए गए हैं।

वर्ष फालमाउथ विश्वविद्यालय का इतिहास
1902फालमाउथ स्कूल ऑफ आर्ट के रूप में की गई थी
1938स्थानीय शिक्षा प्राधिकरण ने संस्थान का प्रशासन अपने हाथ में ले लिया
1940स्टेनली राइट को प्रिंसिपल नियुक्त किया गया
1963पहली बार कॉलेज के अकादमिक पोर्टफोलियो में फ़ोटोग्राफ़ी दिखाई दी
1990के दशक में कॉलेज का तेजी से विकास हुआ। 
2005 फालमाउथ कॉलेज ऑफ आर्ट्स यूनिवर्सिटी कॉलेज फालमाउथ बन गया
2008फालमाउथ का डार्टिंगटन कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स के साथ विलय हो गया
2012यूनिवर्सिटी कॉलेज फालमाउथ को पूर्ण विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता दी
2012संस्थान को पूर्ण विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया
This Blog Includes:
  1. वर्तमान में यूनिवर्सिटी के 2 कैंपस में हैं 5,000 से ज़्यादा
  2. 1902 में फालमाउथ स्कूल ऑफ आर्ट के रूप में हुई थी शुरुआत
  3. 1940 के दशक में शिक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई मान्यता 
  4. 1950 के दशक में जैक ब्रिजर चालकर बने प्रिंसिपल
  5. 1965 में आर्ट एंड डिजाइन में डिप्लोमा के लिए एक केंद्र के रूप में मान्यता मिली
  6. 1970 के दशक में नेशनल एकेडमिक अवार्ड्स (CNAA) द्वारा मिली मान्यता
  7. 1980 के दशक की शुरुआत में कोर्सेज में हुआ बदलाव
  8. 1990 के दशक में बना फालमाउथ कॉलेज ऑफ आर्ट्स 
  9. 1998-99 में क्वालिटी एसोरेंस एजेंसी द्वारा दिए गए 24 पुरस्कार
  10. 2005 में बना यूनिवर्सिटी कॉलेज फालमाउथ
  11. 9 दिसंबर 2012 को मिला पूर्ण विश्वविद्यालय का दर्जा
  12. जनवरी 2024 में विश्वविद्यालय को मिली सबसे बड़ी रिसर्च इन्वेस्टमेंट
  13. फालमाउथ विश्वविद्यालय : नोटेबल एलुमनाई
  14. फालमाउथ विश्वविद्यालय से जुड़े रोचक तथ्य
  15. FAQs

वर्तमान में यूनिवर्सिटी के 2 कैंपस में हैं 5,000 से ज़्यादा

वर्तमान में फालमाउथ विश्वविद्यालय के 2 कैंपस में 5,000 से ज़्यादा छात्र हैं। यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक यहां दुनिया के 50 से अधिक देशों के स्टूडेंट्स पढ़ने आते हैं और यहां इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की संख्या लगभग 500-700 है। फालमाउथ कैंपस मूल फालमाउथ स्कूल ऑफ आर्ट की साइट पर है और पेनरीन कैंपस 70 एकड़ की साइट पर है।

1902 में फालमाउथ स्कूल ऑफ आर्ट के रूप में हुई थी शुरुआत

विश्वविद्यालय की शुरुआत 1902 में फालमाउथ स्कूल ऑफ आर्ट के रूप में हुई थी और बाद में इसे फालमाउथ कॉलेज ऑफ आर्ट एंड डिज़ाइन और फिर फालमाउथ कॉलेज ऑफ आर्ट्स के नाम से जाना गया। 1902 में फालमाउथ स्कूल ऑफ आर्ट में फ्रीहैंड ड्राइंग, मॉडल ड्राइंग, स्टिल लाइफ से पेंटिंग, एंटीक से ड्राइंग, लाइट एंड शेड में ड्राइंग और प्लांट फॉर्म की मेमोरी ड्राइंग जैसी कक्षाएं दी जाती थीं।

1940 के दशक में शिक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई मान्यता 

1938 में स्थानीय शिक्षा प्राधिकरण (LEA) ने संस्थान का प्रशासन अपने हाथ में ले लिया। 1940 के दशक में स्टेनली राइट को प्रिंसिपल नियुक्त किया गया और स्कूल को शिक्षा मंत्रालय द्वारा मान्यता दी गई। इस समय के दौरान यहां 21 फुलटाइम स्टूडेंट्स, 55 पार्ट टाइम स्टूडेंट्स और 104 पार्ट टाइम स्टूडेंट्स (इवनिंग के लिए) के लिए एकेडमिक स्टाफ के 6 मेंबर थे।

1950 के दशक में जैक ब्रिजर चालकर बने प्रिंसिपल

1950 के दशक में कॉलेज को आर्वेनैक एवेन्यू से वुडलेन (1875 में निर्मित) में केरिस वीन में स्थानांतरित कर दिया गया और जैक ब्रिजर चालकर को प्रिंसिपल नियुक्त किया गया और शिक्षा मंत्रालय के इंटरमीडिएट और नेशनल डिप्लोमा इन डिज़ाइन परीक्षाओं के लिए कोर्सेज पहली बार पेश किए गए। 1960 के दशक में NACAE ने अपनी पहली रिपोर्ट प्रकाशित की। पीटर लैनियन और टेरी फ्रॉस्ट को ‘विजिटिंग लेक्चरर’ के रूप में नियुक्त किया गया। 1963 में पहली बार कॉलेज के शैक्षणिक पोर्टफोलियो में फोटोग्राफी दिखाई दी। 

1965 में आर्ट एंड डिजाइन में डिप्लोमा के लिए एक केंद्र के रूप में मान्यता मिली

1965 में संस्थान को आर्ट एंड डिजाइन में डिप्लोमा के लिए एक केंद्र के रूप में मान्यता दी गई थी, जिसमें पेंटिंग एक मुख्य कोर्स था। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इस दौरान यहां 40 फुल-टाइम स्टूडेंट्स थे और इन्हें कम से कम 100 छात्रों तक बढ़ाने का लक्ष्य था। 

1970 के दशक में नेशनल एकेडमिक अवार्ड्स (CNAA) द्वारा मिली मान्यता

1970 के दशक में संस्थान ने वुडलेन साइट के सामने एक होटल का अधिग्रहण (acquisition) किया और इसे 21 छात्रों के लिए एक हाॅस्टल में बदल दिया। इस दौरान जॉन बार्निकोट को प्रिंसिपल नियुक्त किया गया और संस्थान को नेशनल एकेडमिक अवार्ड्स (CNAA) द्वारा 3 वर्ष के स्टडी प्रोग्राम के केंद्र के रूप में मान्यता दी गई, जिससे फाइन आर्ट्स में बीए (ऑनर्स) की डिग्री प्रदान की जा सके। 1976 में टॉम क्रॉस को प्रिंसिपल नियुक्त किया गया।

1980 के दशक की शुरुआत में कोर्सेज में हुआ बदलाव

1980 के दशक की शुरुआत में कुछ कोर्सेज को नेशनल डिप्लोमा (ND) और हायर नेशनल डिप्लोमा (HND) कोर्सेज में बदल दिया गया। एक वर्षीय फाउंडेशन डिज़ाइन कोर्स भी चल रहा था और 1982 में CNAA ने रेडियो जर्नलिज्म में पोस्टग्रेजुएशन डिप्लोमा को मान्य किया। 

1990 के दशक में बना फालमाउथ कॉलेज ऑफ आर्ट्स 

1990 के दशक में कॉलेज के एकेडमिक पोर्टफोलियो का तेजी से विकास हुआ और फालमाउथ स्कूल ऑफ आर्ट एंड डिजाइन, फालमाउथ कॉलेज ऑफ आर्ट्स बन गया।

1998-99 में क्वालिटी एसोरेंस एजेंसी द्वारा दिए गए 24 पुरस्कार

1998-99 में कॉलेज यूके का एकमात्र हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट था जिसे क्वालिटी एसोरेंस एजेंसी (QAA) द्वारा ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन लेवल पर आर्ट्स एंड डिजाइन की पढ़ाई के लिए 24 में से 24 पुरस्कार दिए गए थे। 

2005 में बना यूनिवर्सिटी कॉलेज फालमाउथ

1 मार्च 2005 से फालमाउथ कॉलेज ऑफ आर्ट्स यूनिवर्सिटी कॉलेज फालमाउथ बन गया, जो कॉर्नवाल में स्थित एकमात्र हायर एजुकेशनल इंस्टिट्यूट है जो अपने नाम से डिग्री जारी कर रहा है। यूनिवर्सिटी कॉलेज का नया डिज़ाइन सेंटर 2003 में पेनरीन कैंपस में खोला गया। अप्रैल 2008 में फालमाउथ का डार्टिंगटन कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स के साथ विलय हो गया। अक्टूबर 2010 में यूनिवर्सिटी कॉलेज ने अपना नया प्रदर्शन केंद्र खोला।

9 दिसंबर 2012 को मिला पूर्ण विश्वविद्यालय का दर्जा

नवंबर 2012 में राज्य मंत्री डेविड विलेट्स ने कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया (rigorous evaluation process) के बाद यूनिवर्सिटी कॉलेज फालमाउथ को एक पूर्ण विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता दी और 9 दिसंबर 2012 को इसे पूर्ण विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया।

जनवरी 2024 में विश्वविद्यालय को मिली सबसे बड़ी रिसर्च इन्वेस्टमेंट

जनवरी 2024 में फालमाउथ विश्वविद्यालय को अपनी अब तक की सबसे बड़ी रिसर्च इन्वेस्टमेंट मिली। 2024 तक विश्वविद्यालय अपने पढ़ाए गए डिग्री पुरस्कार देने की शक्तियों के साथ-साथ रिसर्च डिग्री प्राइज देने की शक्तियां प्राप्त करने की दिशा में भी काम कर रहा है।

फालमाउथ विश्वविद्यालय : नोटेबल एलुमनाई

कई क्षेत्रों में कई प्रसिद्ध लोगों ने फालमाउथ में एजुकेशन हासिल की है। यहां आपको फालमाउथ यूनिवर्सिटी के कुछ नोटेबल एलुमनाई के बारे में बता रहे हैं –

लॉरेंस एनहोल्टविजुअल आर्टिस्ट
स्टीवर्ट ब्राउनकवि, कलाकार और लेखक
बेन रिवर्सकलाकार और फिल्म निर्माता
रेक्स क्राउलबाफ्टा विजेता गेम डेवलपर
टैसिटा डीनविजुअल आर्टिस्ट
सरिंदर धालीवालविजुअल आर्टिस्ट
लुइसा बाल्डिनीन्यूज रीडर और प्रेजेंटर। 

फालमाउथ विश्वविद्यालय से जुड़े रोचक तथ्य

फालमाउथ विश्वविद्यालय का इतिहास (Falmouth University History in Hindi) जितना जानकारीपूर्ण था, उतने ही रोचक हैं इस यूनिवर्सिटी से जुड़े तथ्य हैं जो यहां दिए गए हैंः

  • फालमाउथ विश्वविद्यालय को द रूकीज़ द्वारा दुनिया में क्रिएटिव मीडिया और मनोरंजन के लिए सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक के रूप में मान्यता दी गई थी।
  • फालमाउथ विश्वविद्यालय के एक स्नातक छात्र ने इंटीरियर एजुकेटर अवार्ड्स 2022 में स्टेबिलिटी के लिए पुरस्कार जीता।
  • बीबीसी, बीबीसी न्यूज़, डायसन, हैरोड्स, बरबेरी और अन्य संगठन फालमाउथ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट्स को जाॅब ऑफर करते हैं। 
  • टाइम गुड यूनिवर्सिटी गाइड 2023 के अनुसार यह नंबर 1 आर्ट्स यूनिवर्सिटी थी।

संबंधित ब्लाॅग्स

History of Harvard UniversityOxford University History
University of Bristol History Cambridge University History
Coventry University HistoryUniversity of Liverpool History

FAQs

फालमाउथ यूनिवर्सिटी में कितने छात्र हैं?

रिपोर्ट्स के अनुसार, 2023 तक फालमाउथ यूनिवर्सिटी में लगभग 7,000 छात्र हैं।

यूके में फालमाउथ यूनिवर्सिटी की रैंकिंग क्या है?

हाल ही में फालमाउथ को यूके में पहला और अंतर्राष्ट्रीय छात्र अनुभव के लिए दुनिया भर में दूसरा स्थान मिला। 

फालमाउथ विश्वविद्यालय की स्वीकृति दर क्या है?

रिपोर्ट्स के अनुसार, फालमाउथ विश्वविद्यालय की स्वीकृति दर 26 प्रतिशत है।

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको फालमाउथ विश्वविद्यालय का इतिहास (Falmouth University History in Hindi) की पूरी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य स्टडी अब्रॉड से संबंधित ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*