ढाक के तीन पात मुहावरे का हिंदी अर्थ (Dhak Ke Teen Pat Muhavare Ka Arth) ‘सदा एक सा रहना’ या ‘ज्यों के त्यों बनें रहना’ होता है। जब किसी व्यक्ति की स्थिति हर अवस्था में एक सी रहे और उसमें कोई परिवर्तन न हो तब ढाक के तीन पात मुहावरें का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘ढाक के तीन पात मुहावरे का अर्थ’ (Dhak Ke Teen Pat Muhavare Ka Arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
ढाक के तीन पात मुहावरे का अर्थ क्या है?
ढाक के तीन पात मुहावरे का अर्थ (Dhak Ke Teen Pat Muhavare Ka Arth) ‘सदा एक सा रहना’ या ‘ज्यों के त्यों बनें रहना’ होता है।
ढाक के तीन पात मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
ढाक के तीन पात मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- अंशुल की स्थिति आज भी ढाक के तीन पात है।
- बीमारी के कारण उसकी अवस्था ज्यों की त्यों बनी हुई है।
- परीक्षा में इतनी मेहनत करने के बाद भी परिणाम ढाक के तीन पात रहा।
- वर्षों तक नौकरी करने के बाद भी स्थिति ढाक के तीन पात ही रही।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, ढाक के तीन पात मुहावरे का अर्थ (Kheh Khana Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।