दामन फैलाना मुहावरे का अर्थ (Daaman Failana Muhavare Ka Arth) किसी से कुछ मांगने के लिए याचना करना या विनती करना होता है। इस मुहावरा का प्रयोग तब किया जाता है जब कोई व्यक्ति किसी अन्य से सहायता, दया, या कुछ और मांगने के लिए मदद लेता है, तो वहां पर दामन फैलाना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में दामन फैलाना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है, उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
दामन फैलाना मुहावरे का अर्थ क्या है?
दामन फैलाना मुहावरे का अर्थ (Daaman Failana Muhavare Ka Arth) होता है किसी से कुछ मांगने के लिए याचना करना या विनती करना।
दामन फैलाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
दामन फैलाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है –
- मुकेश ने अपने बेटे की नौकरी के लिए हर किसी के सामने दामन फैला रहा है।
- मोहित ने अपने बीमार बेटे के लिए मंदिर में दामन फैलाकर मन्नत माँगी।
- रोहन अपनी बीमार मां के इलाज के लिए दोस्तों और रिश्तेदारों के सामने दामन फैला रहा है।
- मंदिर में आते ही भक्तों ने भगवान के सामने अपनी मन्नतों को पूरा करने के लिए दामन फैला दिया।
- जब साक्षी के सारे प्रयास असफल हो गए, तो उसने मजबूरी में अपने दुश्मनों के सामने दामन फैला दिया।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि दामन फैलाना मुहावरे का अर्थ (Daaman Failana Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।