Current Affairs Quiz in Hindi: 23 दिसंबर 2024 – राष्ट्रीय किसान दिवस  आज 

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 23 December 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 23 दिसंबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल्‍स टेनिस प्रतियोगिता, सीरिया, Google इंडिया, वेस्‍टर्न इंडिया स्‍लैम स्क्वॉश टूर्नामेंट, अमरीकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल और सुशासन प्रथाओं पर राष्ट्रीय कार्यशाला से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 23 दिसंबर 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. नेक्स्ट जेन ATP फाइनल्‍स टेनिस प्रतियोगिता 2024 का खिताब किसने जीता है?

(A) जोआओ फोंसेका 
(B) लर्नर टीएन
(C) जॉन मैकेनरो
(D) ब्योर्न बोर्ग

2. सीरिया में 13 वर्षों बाद किस खाड़ी देश ने अपना दूतावास आधिकारिक रूप से फिर खोल दिया है?

(A) कुवैत  
(B) कतर 
(C) सऊदी अरब 
(D) संयुक्त अरब अमीरात

3. Google ने इंडिया में नए वॉइस प्रेसिडेंट और प्रेसिडेंट के पद पर किसे नियुक्त किया है?

(A) संजय गुप्ता
(B) अजय शर्मा 
(C) प्रीति लोबाना
(D) अमृता मालवीय 

4. मुंबई में वेस्‍टर्न इंडिया स्‍लैम स्क्वॉश टूर्नामेंट में महिला सिंगल्‍स का खिताब किसने जीता है?

(A) आकांक्षा सालुंखे 
(B) अनाहत सिंह 
(C) सुनीता मिश्रा 
(D) अनीता कुमारी 

5. अमरीकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने भारत के किस राज्य को वर्ष 2025 के लिए चर्चित वैश्विक गंतव्यों में मान्यता दी है?

(A) राजस्थान  
(B) गुजरात 
(C) नागालैंड  
(D) मध्य प्रदेश 

6. सुशासन प्रथाओं पर 23 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन कौन करेंगे? 

(A) डॉ.जितेंद्र सिंह
(B) डॉ. मनसुख मंडाविया
(C) पीयूष गोयल 
(D) नरेंद्र सिंह तोमर 

उत्तर

1. (A) जोआओ फोंसेका 

ब्राजील के जोआओ फोंसेका (Joao Fonseca) ने सऊदी अरब के जेद्दा में नेक्स्ट जेन ATP फाइनल्‍स टेनिस प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है। फोंसेका ने चार सेट के मुकाबले में अमेरिका के लर्नर टीएन को 2-4, 4-3, 4-0, 4-2 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की है। बता दें कि 18 वर्षीय फोंसेका इस वर्ष टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र के प्रतिभागी थे। 

2. (B) कतर 

हाल ही में कतर ने सीरिया में 13 वर्षों बाद अपना दूतावास आधिकारिक रूप से फिर खोल दिया है। सीरिया में शुरुआती गृह युद्ध के दौरान कतर ने अपना दूतावास बंद कर दिया था। 

3. (C) प्रीति लोबाना

Google ने भारत में प्रीति लोबाना को वॉइस प्रेसिडेंट और प्रेसिडेंट के पद पर नियुक्त किया है। प्रीति गूगल इंडिया में संजय गुप्ता का स्थान लेंगी। कंपनी ने संजय गुप्ता को एशिया पैसिफिक रीजन का नया गूगल प्रसिडेंट एप्वाइंट किया है। 

4. (B) अनाहत सिंह 

मुंबई में वेस्‍टर्न इंडिया स्‍लैम स्क्वॉश टूर्नामेंट में भारत की अनाहत सिंह (Anahat Singh) ने महिला सिंगल्‍स का खिताब अपने नाम किया है। फाइनल में अनाहत ने शीर्ष वरीयता प्राप्‍त भारत की आकांक्षा सालुंखे को 3-0 से हराया है। 

5. (D) मध्य प्रदेश 

अमरीकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने मध्य प्रदेश को वर्ष 2025 के लिए चर्चित वैश्विक गंतव्यों में मान्यता दी है। यह मान्यता मध्य प्रदेश की समृद्ध विरासत, अद्वितीय वन्य जीवन और मनोहर प्राकृतिक सौंदर्य को दर्शाती है।

6. (A) डॉ.जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह 23 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली सुशासन प्रथाओं पर आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे। वहीं सभी मंत्रालयों और विभागों के लगभग 750 कर्मचारी इस कार्यशाला में भाग लेंगे। इस दौरान डॉ.जितेंद्र सिंह मंत्रालयों एवं विभागों द्वारा स्वच्छता अभियान 4.0 की सर्वोत्तम प्रथाओं पर आयोजित प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। 

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*