CUET UG 2024 : NTA ने शुरू किया सीयूईटी यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन, इस नई वेबसाइट पर भरना होगा फॉर्म

1 minute read
CUET UG 2024

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बीते मंगलवार यानी 27 फरवरी 2024 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- यूजी 2024 (CUET UG 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स, ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योग्य छात्र-छात्राओं को इस बात का ध्यान रखन होगा कि वह निर्धारित अंतिम तिथि 26 मार्च 2024 से पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर लें। क्योंकि अंतिम तिथि बीतने के बाद वेबसाइट बंद कर दी जायेगी। CUET UG 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस लेख पूरा पढ़ें।

CUET UG 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

CUET UG 2024 के लिए आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें :

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट – Exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाना होगा
  • इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध CUET 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक को सेलेक्ट करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
  • फॉर्म ऑनलाइन पूरा करें, पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • अपने रिकॉर्ड के लिए सबमिट किए गए फॉर्म और फीस का एक प्रिंट निकाल लें।

CUET UG 2024 रजिस्ट्रेशन डायरेक्ट लिंक

यह हैं परीक्षा की तारीखें

आपको बता दें कि एनटीए द्वारा सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा तिथि की भी घोषणा कर दी गई है। परीक्षा 15 मई से 31 मई तक आयोजित की जाएगी। आधिकारिक सूचना के मुताबिक, यह भारत के बाहर 26 शहरों सहित 380 शहरों में आयोजित की जाएगी। वहीं छात्रों को 30 अप्रैल से परीक्षा के शहर के बारे में सूचित किया जाएगा। इसके साथ ही एडमिट कार्ड मई के दूसरे सप्ताह से उपलब्ध होंगे और परीक्षा का परिणाम 30 जून को जारी किये जायेंगे।

CUET परीक्षा क्या होती है ?

सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) एक प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिए भारत के कुल 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों, 17 डीम्ड यूनिवर्सिटी, 23 स्टेट यूनिवर्सिटी तथा 58 प्राइवेट यूनिवर्सिटी में छात्रों को एडमिशन मिलता है। एनटीए द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार हर साल CUET परीक्षा के लिए लगभग 14 लाख से ऊपर कैंडिडेट्स आवेदन करते हैं।

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*