जानिए क्या है CTET Syllabus in Hindi और परीक्षा पैटर्न

1 minute read
CTET Syllabus in Hindi

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा पहली से आठवीं कक्षा के शिक्षकों की भर्ती के लिए केंद्रीय शिक्षण पात्रता परीक्षा (CTET) आयोजित की जाती है। परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है – पेपर I और पेपर- II। उम्मीदवारों का मुख्य रूप से भाषा- I (अनिवार्य), विज्ञान, सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, गणित, पर्यावरण अध्ययन और भाषा- II (अनिवार्य) जैसे विषयों का मूल्यांकन किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से, हम आपको CTET Syllabus in Hindi के बारे में बताने जा रहे हैं।

परीक्षा का नामकेंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)
कंडक्टिंग बॉडीकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)
पेपर की संख्या2
परीक्षा का तरीकाऑफलाइन
भाषा का माध्यमहिंदी और अंग्रेजी
सेक्शन की संख्यापांच
प्रश्नों की कुल संख्या150
अधिकतम अंक150
समय अवधि2 घंटे 30 मिनट

CTET परीक्षा 2023 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने CTET परीक्षा 2023 की तारीखें जारी कर दी हैं। CTET preparation करने से पहले जान लें क्या है आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार नीचे दिया गया संपूर्ण परीक्षा कार्यक्रम है:

ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि27 अप्रैल 2023 से 26 मई 2023
ई-चालान या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि
26 मई 2023
CTET परीक्षा तिथिजुलाई 2023 से अगस्त 2023
CTET परिणाम घोषणासितंबर 2023

CTET 2023 के लिए आवेदन फीस

CTET के लिए आवेदन फीस नीचे दी गई है-

श्रेणीमात्र पेपर I या II (INR)पेपर I और II दोनों (INR)
जनरल/OBC1,0001,200
SC/ST/दिव्यांग500600

CTET के पिछले वर्षों के प्रश्नोत्तर

CTET Syllabus in Hindi के पिछले वर्षों के प्रश्नोत्तर इस प्रकार हैं:

तारीखप्रश्न पत्रउत्तर
पेपर 1
दिसंबर 2018Paper 1 MainPaper 1 Main Answer Key
दिसंबर 2019Paper 1 MainPaper 1 Main Answer Key
जुलाई 2019Paper 1 MainPaper 1 Main Answer Key
जनवरी 2021Paper 1 MainPaper 1 Main Answer Key
पेपर 2
दिसंबर 2018Paper 2 MainPaper 2 Main Answer Key
दिसंबर 2019Paper 2 MainPaper 2 Main Answer Key
जुलाई 2019Paper 2 MainPaper 2 Main Answer Key
जनवरी 2021Paper 2 MainPaper 2 Main Answer Key

CTET की तैयारी के लिए टिप्स

CTET Syllabus in Hindi की तैयारी के लिए टिप्स इस प्रकार हैं:

  • NCERT की किताबों का रिवीजन करें। छात्रों को CBSE द्वारा निर्धारित अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर कक्षा I-VIII के गणित के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकों को संशोधित करना चाहिए। 
  • मॉक टेस्ट का अभ्यास करें। CTET की तैयारी के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न अनिवार्य हैं। मॉक टेस्ट के लिए बहुत सारी वेबसाइटें पेश की जाती हैं
  • सैंपल पेपर्स का अभ्यास करें। CBSE परीक्षा से ठीक पहले पेपर उपलब्ध कराएगा। 
  • शिक्षाशास्त्र पर प्रश्नों का अभ्यास करें। एक सफल शिक्षक बनने के लिए व्यावहारिक विधियों के साथ व्यावहारिक ज्ञान आवश्यक है। 
  • अच्छी बात यह है कि इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है। इसलिए सभी प्रश्नों का प्रयास करें, भले ही आप अवधारणा को नहीं जानते हों, किसी भी प्रश्न को बिना प्रयास के न छोड़ें। 
  • दोनों भाषाओं के लिए एक बुनियादी व्याकरण की किताब खरीदें। 
  • दोनों भाषाओं को नियमित रूप से पढ़ें। इसके लिए आप अखबारों, या उस विशिष्ट भाषा में लिखी गई किताबों का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • सिलेबस को ध्यान से पढ़ें। सीधे अभ्यास सत्र में न जाएं। 

CTET का परीक्षा पैटर्न

CTET परीक्षा में दो पेपर होते हैं, पेपर 1- एक ऐसे व्यक्ति के लिए जो कक्षा I से V के लिए शिक्षक बनना चाहता है और पेपर 2- उन आवेदकों के लिए जो कक्षा VI से VIII तक मेंटर बनना चाहते हैं। नीचे दिए गए प्रत्येक खंड में प्रश्नों की संख्या के साथ-साथ दोनों पेपरों का CTET Syllabus in Hindi और वेटेज है:

CTET पेपर 1

सेक्शनप्रश्नों की संख्याअंकों की संख्या
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030
गणित3030
वातावरण का अध्ययन3030
भाषा I3030
भाषा II3030
कुल150150

CTET पेपर 2

अनुभागों का नामप्रश्नों की संख्याअंकों की संख्या
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030
भाषा I3030
भाषा II3030
गणित और विज्ञान3030
सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान3030
कुल150150

ज़रूर पढ़ें: CTET Books in Hindi

CTET के लिए सिलेबस

सीटीईटी परीक्षा 2023 का विस्तृत CTET Syllabus in Hindi नीचे दिया गया है-

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र अनुभाग

Child Development and Pedagogy खंड 6-11 वर्ष के आयु वर्ग के छात्रों के लिए प्रासंगिक शिक्षण और सीखने के शैक्षिक मनोविज्ञान पर केंद्रित है। CTET परीक्षा में जिन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं, वे हैं बाल विकास, समावेशी शिक्षा की अवधारणा और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को समझना, और सीखना और शिक्षाशास्त्र। यहाँ उसी के लिए प्रश्नों और अंकों का विवरण दिया गया है: 

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र
के अंदर सेक्शन
प्रश्नों की
संख्या
अंकों की कुल संख्या
बाल विकास (प्राथमिक विद्यालय के बच्चे)1515
समावेशी शिक्षा की अवधारणा और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को समझना55
सीखना और शिक्षाशास्त्र1010
कुल (सीटीईटी पेपर 1 और पेपर 2)3030

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत विषय हैं-

पेपर 1: बाल विकास और शिक्षाशास्त्रपेपर 2: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र
-बच्चों के विकास के सिद्धांत

-समाजीकरण प्रक्रियाएं: सामाजिक दुनिया और बच्चे (शिक्षक, माता-पिता, साथियों)

-विकास की अवधारणा और सीखने के साथ इसका
संबंध -बच्चेकैसे सोचते और सीखते हैं; बच्चे कैसे
और क्यों स्कूल के प्रदर्शन में सफलता प्राप्त करने में ‘असफल’ होते हैं।
-प्रतिभाशाली, रचनात्मक, विशेष रूप से विकलांग शिक्षार्थियों को संबोधित करना
– विकास की अवधारणा और सीखने के साथ इसका संबंध

 -बच्चों के विकास के सिद्धांत

-मल्टी-डायमेंशनल इंटेलिजेंस

-भाषा और विचार

-एक समस्या समाधानकर्ता और एक ‘वैज्ञानिक अन्वेषक’ के रूप में बच्चा

-सीखने की कठिनाइयों वाले बच्चों की जरूरतों को संबोधित करना, ‘हानि’ आदि -प्रतिभाशाली, रचनात्मक, विशेष रूप से सक्षम शिक्षार्थियों को संबोधित करना

गणित

यह खंड गणितीय कॉन्सेप्ट्स, समस्या-समाधान प्रश्नों और शैक्षणिक मुद्दों के माध्यम से एक छात्र की सोच और तार्किक क्षमता का विश्लेषण करता है। पेपर 1 के CTET Syllabus in Hindi में इस खंड के अंतर्गत आने वाले विषयों में संख्याएं, सरल समीकरणों को हल करना, बीजगणित, ज्यामिति पैटर्न, समय, मापन, डेटा हैंडलिंग, ठोस, डेटा हैंडलिंग, आदि और शैक्षणिक मुद्दे शामिल हैं। सीटीईटी पेपर 1 और पेपर 2 में इस खंड के लिए मार्किंग स्कीम नीचे दी गई है-

सेक्शनप्रश्नों की संख्याअंकों की कुल संख्या
सामग्री (संख्याएं, सरल समीकरणों को हल करना, बीजगणित, ज्यामिति पैटर्न, समय, माप, डेटा हैंडलिंग, ठोस, डेटा हैंडलिंग, आदि)1515
शैक्षणिक मुद्दे1515
कुल (सीटीईटी पेपर 1)
3030
सेक्शनप्रश्नों की संख्याअंकों की कुल संख्या
सामग्री (बीजगणित, संख्या प्रणाली
और ज्यामिति)
2020
शैक्षणिक मुद्दे1010
कुल (सीटीईटी पेपर 2)3030

गणित के अंतर्गत विषय हैं-

पेपर 1: गणितपेपर 2: गणित
-शेप और स्पेशियल अंडरस्टैंडिंग
-ज्योमेट्री
-एडिशन और सब्ट्रैक्शन
-डिवीज़न
-मेज़रमेंट
-डेटा हैंडलिंग
-मनी
-वॉल्यूम
-प्लेइंग विथ नंबर्स
-व्होल नंबर्स
-नेगेटिव नंबर्स एंड इंटिजर्स
-नेचर ऑफ मैथमेटिक्स/लॉजिकल थिंकिंग
-प्लेस ऑफ मैथमेटिक्स इन करिकुलम
-लैंग्वेज ऑफ मैथमेटिक्स
-वेट
-टाइम
-वॉल्यूम

Check Out: लॉ करने की सोच रहे हैं तो जान ले LLB का पूरा Syllabus

भाषा I और II

यह खंड उम्मीदवारों की उस भाषा में दक्षता का परीक्षण करता है जिसे वे शिक्षा के माध्यम के रूप में उपयोग करने की योजना बनाते हैं। सीटीईटी परीक्षा 2023 में भाषा I और भाषा II खंड का विश्लेषण यहां दिया गया है।

भाषा के अंतर्गत सेक्शनप्रश्नों की संख्याअंकों की कुल संख्या
भाषा समझ1515
भाषा विकास की शिक्षाशास्त्र1515
कुल (सीटीईटी पेपर 1)3030
भाषा के अंतर्गत सेक्शनप्रश्नों की संख्याअंकों की कुल संख्या
भाषा समझ1515
भाषा विकास की शिक्षाशास्त्र1515
कुल (सीटीईटी पेपर 2)3030

भाषा I के अंतर्गत विषय हैं-

पेपर 1: भाषा Iपेपर 2: भाषा I
-व्याकरण और मौखिक क्षमता- सुनने और बोलने की भूमिका ; भाषा का कार्य और बच्चे इसे एक उपकरण के रूप में कैसे उपयोग करते हैं 

-अनदेखी अंश पढ़ना 

– विविध कक्षा में भाषा शिक्षण की चुनौतियाँ ; भाषा की कठिनाइयाँ, त्रुटियाँ और विकार- भाषा शिक्षण के सिद्धांत -अनुमान
-भाषा की समझ
– भाषा विकास कीशिक्षाशास्त्र 

– भाषा की समझ और दक्षता का मूल्यांकन: बोलना, सुनना, पढ़ना और लिखना
– एक विविध कक्षा में भाषा सिखाने की चुनौतियाँ ; भाषा की कठिनाइयाँ, त्रुटियाँ और विकार 

– सीखना और प्राप्त करना
– शिक्षण-अधिगम सामग्री: पाठ्यपुस्तक, मल्टीमीडिया सामग्री, कक्षा के बहुभाषी संसाधन

पर्यावरण अध्ययन

परीक्षा के इस खंड में सामान्य विज्ञान से संबंधित विषयों में उम्मीदवारों के ज्ञान का मूल्यांकन किया गया था। निम्न तालिका परीक्षा के इस भाग के लिए CTET Syllabus in Hindi के अंतर्गत आने वाले अंकों, प्रश्नों और अध्यायों का विवरण दिखाती है।

पर्यावरण अध्ययन अनुभाग के अंतर्गत विषय
प्रश्नों की संख्याअंकों की कुल संख्या
भोजन, आश्रय, पानी, पर्यावरण, मित्र और परिवार, आदि।
1515
शैक्षणिक मुद्दे
1515
कुल (सीटीईटी पेपर 1)3030

सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान 

सीटीईटी परीक्षा का यह हिस्सा सामाजिक अध्ययन पर आधारित प्रश्नों पर मूल्यांकन करके आवेदकों की सामान्य जागरूकता का विश्लेषण करता है। नीचे दी गई तालिका इस खंड के लिए CTET Syllabus in Hindi का संक्षिप्त विवरण देती है-

सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान अनुभाग के अंतर्गत विषय 
प्रश्नों की संख्याअंकों की कुल संख्या
इतिहास, भूगोल और सामाजिक और राजनीतिक जीवन
4040
शैक्षणिक मुद्दे
2020
कुल (सीटीईटी पेपर 2)6060

विज्ञान

सीटीईटी परीक्षा का यह खंड सामान्य विज्ञान के उम्मीदवारों के ज्ञान का परीक्षण करता है। उसी के लिए CTET Syllabus in Hindi और मार्किंग स्कीम नीचे दी गई है-

विज्ञान अनुभाग के अंतर्गत विषय प्रश्नों की संख्याअंकों की कुल संख्या
भोजन, जीवन की दुनिया, चीजें कैसे काम करती हैं, प्राकृतिक संसाधन, सामग्री, चलती चीजें लोग और विचार और प्राकृतिक घटना
2020
शैक्षणिक मुद्दे
1010
कुल (सीटीईटी पेपर 1)3030

आशा करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको CTET Syllabus in Hindi के बारे में जानकारी मिल गई होगी। अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते है तो आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*