CRPF Head Constable Syllabus in Hindi: जानिए इस एग्जाम की तैयारी करने के लिए सम्पूर्ण सिलेबस 

1 minute read
CRPF Head Constable Syllabus in Hindi

CRPF Head Constable एग्जाम में सफलता प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवारों एग्जाम के सिलेबस को समझना आवश्यक है।  सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल के सिलेबस में जनरल इंटेलिजेंस, इंग्लिश, जनरल एप्टीट्यूड और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट जैसे विषय शामिल हैं। इस सिलेबस को समझकर उम्मीदवार आत्मविश्वास से प्रत्येक की तैयारी कर सकते हैं। वे उन क्षेत्रों में अपनी स्किल्स को निखार सकते हैं जिनमें सबसे अधिक आवश्यक है। crpf head constable syllabus in hindi के बारे मै सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

CRPF Head Constable एग्जाम क्या है?

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल एग्जाम, हेड कांस्टेबल के पद के लिए सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा है। सीआरपीएफ गृह मंत्रालय के तहत भारत के सबसे बड़े अर्धसैनिक बलों में से एक है, जो देश भर में विभिन्न सुरक्षा और कानून प्रवर्तन कर्तव्यों के लिए जिम्मेदार है।

हेड कांस्टेबल सीआरपीएफ के भीतर एक महत्वपूर्ण जॉब पोस्ट है, जिसमें कानून और व्यवस्था बनाए रखने, सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने, आपदा प्रबंधन में सहायता करने और विभिन्न सुरक्षा अभियानों में भाग लेने जैसी जिम्मेदारियां शामिल हैं। 

जिसमें एक लिखित परीक्षा भी शामिल होती है जो एग्जाम सिलेबस में स्पेसिफाइड जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, रीजनिंग और अधिक जैसे विषयों से संबंधित ज्ञान, योग्यता और स्किल्स का आकलन करती है। चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को पास करने वाले सफल उम्मीदवारों को सीआरपीएफ के भीतर हेड कांस्टेबल के रूप में नियुक्त किया जाता है।

CRPF Head Constable का सम्पूर्ण सिलेबस 

crpf head constable syllabus in hindi का सम्पूर्ण सिलेबस नीचे दिया गया है: 

जनरल इंटेलिजेंस

  • विजुअल मेमोरी
  • स्पेस ओरिएंटेशन
  • सोशल इंटेलिजेंस
  • डिस्क्रिमिनेशन
  • कोडिंग एंड डिकोडिंग
  • पिक्टोरियल पैटर्न – फोल्डिंग एंड कंप्लीटिंग
  • एंबेडेड स्टेटिस्टिक्स
  • स्पेस विज़ुअलाइज़ेशन
  • प्रोब्लम सॉल्विंग 
  • डिसीजन मेकिंग 
  • सिमेंटिक सीरीज
  • सिंबॉलिक एंड न्यूमेरिकल एनालॉजी 
  • वेन डायग्राम
  • ड्रॉ कंक्लूजन 
  • वर्ड बिल्डिंग
  • सिंबॉलिक ऑपरेशन
  • स्पेशल ओरिएंटेशन
  • सिमेंटिक एनालॉजी
  • पिक्टोरियल क्लासिफिकेशन
  • इमोशनल इंटेलिजेंस
  • ओवरव्यू
  • सिमेंटिक क्लासिफिकेशन
  • पिक्टोरियल सीरीज
  • रिलेशनशिप कांसेप्ट 
  • न्यूमेरिकल ऑपरेशन
  • सिंबॉलिक एंड न्यूमेरिकल क्लासिफिकेशन
  • नंबर सीरीज
  • इंपोर्टेंट थिंकिंग
  • एरिथमेटिकल लॉजिक एंड ग्राफिक क्लासिफिकेशन
  • एरिथमेटिक नंबर सीरीज

जनरल एप्टीट्यूड

  • कैलकुलेटिंग हॉल नंबर्स 
  • फंडामेंटल एरिथमेटिक ऑपरेशंस
  • डेसिमल्स एंड फ्रैक्शंस एंड द रिलेशनशिप बिटवीन नंबर
  • टाइम एंड डिस्टेंस
  • डिस्काउंट
  • एवरेज
  • इंट्रेस्ट
  • मेंसुरेशन
  • टाइम एंड वर्क
  • नंबर सिस्टम
  • प्रॉफिट एंड लॉस  
  • यूज ऑफ़ टेबल्स एंड ग्राफ्स
  • रेश्यो एंड टाइम
  • परसेंटेज, रेश्यो एंड प्रोपोर्शन 

इंग्लिश  

  • Ability to understand correct English
  • Basic comprehension and writing ability
  • Error spotting
  • Fill in the blanks
  • Vocabulary
  • Spellings
  • Grammar
  • Idioms and phrases
  • Sentence structure
  • Synonyms Antonyms
  • Sentence completion
  • Idiomatic use of phrases and words,

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड 

  • वर्किंग टाइम 
  • स्पीड टाइम एंड डिस्टेंस 
  • डेटा इंटरप्रिटेशन 
  • क्वाड्रेटिक इक्वेशन 
  • पाइप और टंकी 
  • नंबर सीरीज 
  • को परसेंटेज  
  •  एल.सी.एम और एच.सी.एफ 
  •  पार्टनरशिप 
  •  पॉसिबिलिटी 

CRPF Head Constable सिलेबस इन हिंदी PDF 

CRPF Head Constable सिलेबस इन हिंदी PDF यहां से डाउनलोड करें। 

CRPF Head Constable एग्जाम के लिए पैटर्न 

CRPF Head Constable एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है: 

सब्जेक्ट्सक्वेश्चंस की संख्या 
इंग्लिश/ हिंदी ऑप्शनल25 मार्क्स
जनरल इंटेलिजेंस25 मार्क्स
जनरल एप्टीट्यूड25 मार्क्स
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड 25 मार्क्स
टोटल100 मार्क्स

CRPF Head Constable के लिए योग्यता क्या है?

CRPF Head Constable एग्जाम के लिए योग्यता यहां दी गई है:

  • एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: कैंडिडेट कम से कम बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण हो। 
  • नेशनेलिटी: इंडियन
  • कैंडिडेट की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट 
हाइटमेल कैंडिडेटफीमेल कैंडिडेट
जनरल165 सेंटीमीटर155 सेंटीमीटर
सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर राज्यों से संबंधित उम्मीदवार162.5 सेंटीमीटर150 सेंटीमीटर
एसटी 162.5 सेंटीमीटर150 सेंटीमीटर 
वेटचिकित्सा मानकों के अनुसार ऊंचाई और उम्र के अनुपात में।
चेस्टअन एक्सपेंडेड मेल एक्सपेंडेड मेल
जनरल77 सेंटीमीटर82 सेंटीमीटर
सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर राज्यों से संबंधित उम्मीदवार77 सेंटीमीटर82 सेंटीमीटर
एसटी 76 सेंटीमीटर81 सेंटीमीटर

CRPF Head Constable में भर्ती के लिए क्या होता है सिलेक्शन प्रोसेस?

CRPF Head Constable में भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस को आप निम्न प्रकार से समझ सकते हैं:

  • CRPF कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, स्किल टेस्टिंग, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर हेड कांस्टेबल के पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करने जा रहा है।
  • परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी।
  • कंप्यूटर पर मिनिमम स्पीड के साथ इंग्लिश टाइपिंग, कंप्यूटर पर कुल 35 शब्द प्रति मिनट या न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट के साथ हिंदी टाइपिंग।

CRPF Head Constable की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स 

CRPF Head Constable की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स नीचे दी गई हैं:

बुकराइटर-पब्लिशरलिंक
इंग्लिश ग्रामर इन यूज रेमंड मर्फीयहां से खरीदें
जनरल इंग्लिशएसपी बक्शी यहां से खरीदें
जनरल हिंदीडॉक्टर राघव प्रकाश, सविता पाइवल यहां से खरीदें
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड आरएस अग्रवाल यहां से खरीदें
वर्बल एंड नॉन वर्बल रीजनिंग आरएस अग्रवालयहां से खरीदें

CRPF Head Constable एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

CRPF Head Constable एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स निम्न प्रकार से हैं:

  • परीक्षा पैटर्न को समझें: प्रत्येक सेक्शन के लिए पार्ट्स की संख्या, मार्क्स डिस्ट्रीब्यूशन और टाइम मैनेजमेंट सहित एग्जाम पैटर्न की जानकारी रखें।
  • सिलेबस का एनालिसिस करें: उन प्रमुख सब्जेक्ट और टॉपिक्स की पहचान करने के लिए सिलेबस को पूरी तरह से देखें जिन पर आपको ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।
  • स्टडी के लिए स्ट्रैटेजी बनाएं: हर विषय पर फोकस करें और विषयों को लेकर एग्जाम में आने प्रश्नों को देखकर स्ट्रैटेजी बनाएं।
  • टाइम मैनेजमेंट: एग्जाम में स्पीड और एक्युरेसी भी जरूरी है, इसलिए अपनी स्पीड और एक्युरेसी में सुधार के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों या नमूना पत्रों को समय सीमा में सॉल्व करने की प्रैक्टिस करें।
  • छोटे नोट्स बनाएं: प्रत्येक सब्जेक्ट का अध्ययन करते समय शॉर्ट और ऑर्गनाइज्ड नोट्स बनाएं। ये नोट्स एग्जाम से पहले क्विक रिव्यू के लिए उपयोगी होंगे।
  • नियमित रूप से रिवीजन करें: इंपोर्टेंट कॉन्सेप्ट्स की अपनी समझ को मजबूत करने और जानकारी इफेक्टिवली बनाए रखने के लिए रेगुलर रिवीजन के लिए समय निर्धारित करें।
  • मॉक टेस्ट हल करें: रियल एग्जाम एनवायरमेंट के अपनी तैयारियों का आकलन करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन मॉक टेस्ट दें। उन क्षेत्रों की पहचान करने के लिए अपने प्रदर्शन का एनालिसिस करें जिनमें सुधार की आवश्यकता है।

FAQs

crpf head constable syllabus in hindi सिलेबस क्या है?

crpf head constable syllabus in hindi का पूरा सिलेबस ऊपर ब्लॉग में दिया गया है जिसे आप पढ़ सकते हैं। 

CRPF हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आयु सीमा क्या है?

जो उम्मीदवार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयु नए मानदंडों के अनुसार 28 वर्ष से कम होनी चाहिए।

सीआरपीएफ फ्रेशर्स का वेतन क्या है?

सीआरपीएफ के एक नए कांस्टेबल को 30,000 रुपये से 35,000 रुपये के बीच मासिक वेतन दिया जाता है।  अंतिम सीआरपीएफ कांस्टेबल वेतन की गणना मूल आय में महंगाई भत्ता, एचआरए भत्ता, शहर मुआवजा भत्ता, डिटेचमेंट भत्ता और कई अन्य भत्ते जैसे कई भत्तों का अनुमान लगाकर और जोड़कर की जाएगी।

आशा हैं कि आपको इस ब्लाॅग में crpf head constable syllabus in hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*