क्लास रिकॉर्ड बुक इंवेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट क्या है?

2 minute read
class record book investigatory project in Hindi

वास्तव में पढ़ाना भी एक कला है और इसमें भी लगातार विकास और नई खोजें होना बेहद ही ज़रूरी है। पढ़ाने के तरीके से जुड़ी नई तकनीकें विकसित होने से पढ़ाई रुचिकर बनती है। ऐसी ही एक तकनीक का नाम है क्लास रिकॉर्ड बुक इंवेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट। यह सीबीएसई के द्वारा शुरू की गई एक नई पहल है जिसके द्वारा बच्चों के अंदर पढ़ाई के प्रति एक प्रैक्टिकल तरीके से सीखने की सोच विकसित किए जाने की कोशिश की जाती है। इस ब्लॉग class record book investigatory project in Hindi के अंतर्गत क्लास रिकॉर्ड बुक इंवेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातों के बारे में विस्तार से बताएँगे। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए class record book investigatory project in Hindi इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

क्लास रिकॉर्ड बुक इंवेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट क्या है 

Class record book investigatory project in Hindi एक वैज्ञानिक अध्ययन है जिसका उद्देश्य किसी प्रश्न या प्रॉबलम के बारे में विस्तृत रूप से जांच पड़ताल करना होता है। यह एक तरह का रिसर्च प्रोजेक्ट होता है जिसका उद्देश्य किसी विज्ञान मेले के लिए प्रोजेक्ट करना या सेल्फ स्टडी के तहत नॉलेज बढ़ाना होता है। उदाहरण के लिए अगर आप केमिस्ट्री से संबन्धित कोई क्लास रिकॉर्ड बुक इंवेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट बनाना चाहते हैं तो इसके अंतर्गत किसी नए मटीरियल से जुड़ी प्रॉपर्टीज़, एक सब्सटेन्स से संबन्धित केमिकल कंपोज़ीशन के बारे में पढ़ना या इससे जुड़े किसी नए मेथड के बारे में जानकारी लेना। इसके तहत आपको एक प्रैक्टिकल को पूरी तरह से डिजाइन करना होता है उसके साथ ही प्रैक्टिकल को कंडक्ट करने की ज़िम्मेदारी से लेकर प्रैक्टिकल के रिज़ल्ट के बारे में मूल्यांकन करने के बाद उसकी रिपोर्ट को एक पावरपॉइंट प्रजेंटेशन के रूप में प्रस्तुत करने तक का सारा काम करना होता है। 

क्लास रिकॉर्ड बुक इंवेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट क्यों बनाएँ 

नीचे class record book investigatory project in Hindi क्यों बनाएँ, इसके बारे में बताया गया है : 

  • बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए : क्लास रिकॉर्ड बुक इन्वेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पढ़ाई के परंपरागत तरीकों से अलग एक नई वैज्ञानिक सोच विकसित करना होता है ताकि उनमें विज्ञान के प्रति रुचि जाग सके। 
  • पढ़ाई को प्रैक्टिकल रूप में समझाने के लिए  : क्लास रिकॉर्ड बुक इन्वेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट का उद्देश्य बच्चों को विज्ञान की पढ़ाई को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखकर बच्चों को उसे प्रैक्टिकली समझाना होता है। 
  • विज्ञान के प्रति बच्चों में रुचि विकसित करने के लिए : क्लास रिकॉर्ड बुक इन्वेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट का उद्देश्य बच्चों के अंदर विज्ञान विषय के प्रति एक रुचि पैदा करना भी है ताकि कॉलेज स्तर पर जाकर उन्हें विज्ञान बोरिंग न लगे। 
  • बच्चों में रिसर्च संबंधी गतिविधियों का विकास करने के लिए : क्लास रिकॉर्ड बुक इन्वेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट का उद्देश्य बच्चों में स्कूल लेवल से ही रिसर्च से जुड़ी एक्टिविटीज़ का विकास करना होता है जिससे भविष्य में वे अच्छे वैज्ञानिक या रिसर्चर बन सकें। 

क्लास रिकॉर्ड बुक इन्वेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट बनाने के लिए टिप्स 

नीचे क्लास रिकॉर्ड बुक इन्वेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट बनाने के लिए कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं : 

  • कोई इंटरेस्टिंग सा टॉपिक चुनें 
  • उस टॉपिक से संबन्धित एक रिसर्च क्वेश्चन और टाइटल तैयार करें 
  • एक्सपेरीमेंट और पूरा प्रोसीजर तैयार करें 
  • एक्सपेरीमेंट कंडक्ट करें 
  • एक रिसर्च पेपर तैयार करें 
  • एक्सपरिमेंट से जुड़े सभी चार्ट्स फोटो और ग्राफ्स को एक साथ एकत्रित करके रखें। 

   नोट: आप रिसर्च पेपर में इन विषयों के बारे में लिख सकते हैं

  • प्रोजेक्ट का टाइटल 
  • प्रॉबलम का स्टेटमेंट 
  • सामान्य और विशेष उद्देश्य 
  • प्रोसीजर 
  • एक्सपरिमेंट में प्रयोग होने वाली सामाग्री और यंत्रों की लिस्ट 
  • एक्सपेरीमेंट का रिज़ल्ट 
  • डाटा का विश्लेषण 
  • निष्कर्ष 

क्लास रिकॉर्ड बुक इन्वेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट बनाने के फायदे 

अब तक आपने इस ब्लॉग class record book investigatory project in Hindi में आपने क्लास रिकॉर्ड बुक इन्वेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट से जुड़े टिप्स के बारे में पढ़ा। अब क्लास रिकॉर्ड बुक इन्वेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट से जुड़े कुछ फायदे भी जान लीजिए : 

  • क्लास रिकॉर्ड बुक इन्वेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट करना किसी भी स्टूडेंट के लिए एक बड़ा आचीवमेंट माना जाता है। 
  • क्लास रिकॉर्ड बुक इन्वेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट की मदद से स्टूडेंट्स विज्ञान से जुड़े नियम, थ्योरीज़, उन थ्योरीज़ को अपलाई करने का तरीका और वैज्ञानिक अवधारणाओं के बारे में विस्तार से जान पाते हैं। 
  • क्लास रिकॉर्ड बुक इन्वेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे बच्चों में वैज्ञानिक सोच का विकास होता है। 
  • क्लास रिकॉर्ड बुक इन्वेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट का एक और बड़ा फायदा यह है कि इसकी मदद से बच्चों में रिसर्च करने की आदत का विकास होता है। 

क्लास रिकॉर्ड बुक इन्वेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट से संबन्धित महत्वपूर्ण बातें 

Class record book investigatory project in Hindi ब्लॉग में अब बारी है क्लास रिकॉर्ड बुक इन्वेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट से संबन्धित महत्वपूर्ण बातें जानने का : 

  • क्लास रिकॉर्ड बुक इन्वेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट सीबीएसई और एनसीईआरटी के द्वारा शुरू की गई एक नई पहल है। 
  • क्लास रिकॉर्ड बुक इन्वेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट का उद्देश्य स्टूडेंट्स में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना और साइंस प्रैक्टिकल और रिसर्च एवं एक्सपेरीमेंट संबंधी उनकी सोच को नए आयाम देना है। 
  • बाहरवीं के बोर्ड के नजरिए से क्लास रिकॉर्ड बुक इन्वेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि फिजिक्स, केमिस्ट्री और और बायोलॉजी तीनों विषयों में 100 में से इसका वेटेज 30 नंबर का है। अत: 12वीं के बोर्ड एग्जाम में प्रतिशत बनाने में इनकी बड़ी भूमिका होगी। इसलिए स्टूडेंट्स को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए। 

बेस्ट  क्लास रिकॉर्ड बुक इन्वेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट की लिस्ट 

यहाँ  कुछ बेस्ट क्लास रिकॉर्ड बुक इन्वेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट की लिस्ट दी जा रही है : 

  • Electrolyte turns on the solar cell 
  • Optimal temperature for the decomposition 
  • Measurement of Diffusion coefficient in liquids 
  • Luminescent silole nanopractice for chromium 
  • Determine the quantity of casein in milk 
  • Dyeing of wool silk and cotton malachite green 
  • Effect of sodium carbonate on foaming capacity 
  • Effects of dyes on different types of fabric 
  • Environment pollution 
  • Discoveries in the field of chemistry 

केमिस्ट्री के लिए बेस्ट क्लास रिकॉर्ड बुक इन्वेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट  

नीचे कुछ बेस्ट केमिस्ट्री  क्लास रिकॉर्ड बुक इन्वेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट की लिस्ट दी जा रही है  : 

  • Common food adulterants in fat, butter, oil, turmeric powder, pepper, chili powder, sugar etc 
  • Analysis of fertilizers 
  • Chemistry in black and white photography 
  • Check the ions present in toothpaste 
  • Acidity in tea 

बायोलॉजी के लिए बेस्ट  क्लास रिकॉर्ड बुक इन्वेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट

नीचे कुछ बेस्ट बायोलॉजी  क्लास रिकॉर्ड बुक इन्वेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट की लिस्ट :दी जा रही है :  

  • Biology Investigatory Projects on Human Welfare 
  • Biology Investigatory Project on Biotechnology 
  • Biology Investigatory Project on Reproduction 
  • Biology Investigatory Project on Human Physiology 
  • Biology Investigatory Project on Cell Structure 

Class record book investigatory project in हिन्दी pdf

क्लास रिकॉर्ड बुक इन्वेस्टीगेटरी प्रोजेक्ट की PDF प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें : 

FAQs 

क्या हम प्रोजेक्ट फाइल पर व्हाइटनर का उपयोग कर सकते हैं?

नहीं, आप प्रोजेक्ट फ़ाइल पर व्हाइटनर का उपयोग नहीं कर सकते हैं। 

क्या कक्षा 12वीं में प्रैक्टिकल परीक्षा में पासिंग मार्क्स लाना आवश्यक है? 

हाँ, 12वीं में प्रैक्टिकल परीक्षा में पासिंग मार्क्स लाना जरूरी है।  

क्या प्रयोगशाला में प्रयोग करते समय सावधानी बरतना ज़रूरी है? 

हाँ, प्रयोगशाला में प्रयोग करते समय सावधानी बरतना बहुत ही जरूरी होता है, नहीं तो आपको चोट भी लग सकती है।  

उम्मीद है आपको यह ब्लॉग पढ़ने के बाद class record book investigatory project in hindi इस बारे में बहुत सी जानकारियां प्राप्त हुई होगी। यदि आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया हो तो आप  अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी यह ब्लॉग जरूर शेयर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*