चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना मुहावरे का अर्थ और इसका वाक्य में प्रयोग

1 minute read
चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना मुहावरे का अर्थ क्या है?

चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना मुहावरे का अर्थ (Chehre Par Havaiyaan Udana) होता है डर जाना या घबरा जाना तो उसके लिए चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।

मुहावरे किसे कहते हैं?

मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना मुहावरे का अर्थ क्या है?

चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना मुहावरे का अर्थ (Chehre Par Havaiyaan Udana) होता है डर जाना या घबरा जाना। 

चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना पर व्याख्या

इस मुहावरे में “चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना” है की परीक्षा में अच्छे नंबर न आने पर सुमन के चहरे की हवाइयाँ उड़ गई। 

चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना मुहावरे का वाक्य प्रयोग

चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है : 

  • कक्षा में अचानक से सरप्राइज टेस्ट की बात सुनकर बच्चों के चेहरे की हवाइयाँ उड़ गई। 
  • नौकरी से निकाले जाने का पत्र पढ़कर किरन के चेहरे पर हवाइयां उड़ गई। 
  • मुकेश दसवीं की परीक्षा में फेल हो गया और पिताजी के डर से उसके चेहरे पर हवाइयां भी उड़ने लगी। 
  • मोहन के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी से उसके चेहरे पर हवाइयाँ उड़ गई। 

   संबंधित आर्टिकल

हाथ लगना मुहावरे का अर्थदाँतों पसीना आना मुहावरे का अर्थ
अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थआपे से बाहर होना मुहावरे का अर्थ
काठ का उल्लू होना मुहावरे का अर्थपसीना पसीना होना मुहावरे का अर्थ
घाट घाट का पानी पीना मुहावरे का अर्थमुँह लाल होना मुहावरे का अर्थ
होंठ काटना मुहावरे का अर्थश्री गणेश करना मुहावरे का अर्थ
घबरा जाना मुहावरे का अर्थहाथ न लगना मुहावरे का अर्थ 

आशा है कि चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना मुहावरे का अर्थ (Chehre Par Havaiyaan Udana) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*