चादर से बाहर पैर पसारना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Chadar se bahar pair pasarna muhavare ka arth) ‘आय से अधिक खर्च करना’ होता है। जब कोई व्यक्ति अपनी तनख्वाह से अधिक खर्च करता है तब चादर से बाहर पैर पसारना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘चादर से बाहर पैर पसारना मुहावरे का अर्थ’ (Chadar se bahar pair pasarna muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
चादर से बाहर पैर पसारना मुहावरे का अर्थ क्या है?
चादर से बाहर पैर पसारना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Chadar se bahar pair pasarna muhavare ka arth) ‘आय से अधिक खर्च करना’ होता है।
चादर से बाहर पैर पसारना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
चादर से बाहर पैर पसारना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- सोहन हर माह फिजूलखर्ची करके चादर से बाहर पैर पसारता है।
- पिताजी ने अंशुल को समझाया कि कभी चादर से बाहर पैर नहीं पसारने चाहिए।
- चादर से बाहर पैर पसारने की आदत के कारण सुनील रिटायरमेंट में कुछ भी पूंजी नहीं बचा पाया।
- नौकरी में प्रमोशन मिलने के बाद राजेश चादर से बाहर पैर पसारने लगा।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, चादर से बाहर पैर पसारना मुहावरे का अर्थ (Chadar se bahar pair pasarna muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।