CG SET Syllabus in Hindi: जानिए छत्तीसगढ़ SET के सिलेबस के बारे में

1 minute read
CG SET Syllabus in Hindi

CG SET छत्तीसगढ़ में प्रोफेसर के पद की योग्यता के लिए आयोजित की जाती है। यदि आप छत्तीसगढ़ SET परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इसका सिलेबस जानना आपके लिए सबसे अधिक आवश्यक है। सिलेबस को जानने से उम्मीदवारों को अपनी तैयारी में समय और रिसोर्सेज को एफिशिएंटली बांटने में मदद मिलती है। सिलेबस को जानने से उम्मीदवारों को अपनी तैयारी करने में मदद मिलती है। CG SET Syllabus in Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

CG SET क्या है?

छत्तीसगढ़ स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट, छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित एक परीक्षा है। यह छत्तीसगढ़ राज्य भर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है। सीजी सेट अध्ययन के उनके चुने हुए क्षेत्र के भीतर विभिन्न विषयों में उम्मीदवारों के ज्ञान और दक्षता का आकलन करता है। CG SET में पास होने वाले कैंडिडेट्स को एक कार्टिफिकेट दिया जाता है। उससे वे उन्हें छत्तीसगढ़ में स्थित एकेडमिक इंस्टीट्यूट्स में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन करने के लिए योग्य हो जाते हैं। 

CG SET का सम्पूर्ण सिलेबस

CG SET का सम्पूर्ण सिलेबस नीचे दिया गया है:

जनरल पेपर ऑन टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड सिलेबस

जनरल पेपर ऑन टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड सिलेबस निम्न प्रकार से है:

  • टीचिंग एप्टीट्यूड 
  • रिसर्च एप्टीट्यूड 
  • कंप्रीहेंशन 
  • कम्युनिकेशन 
  • मैथमेटिकल रीजनिंग एंड एप्टीट्यूड 
  • लॉजिकल रीजनिंग 
  • डाटा इंटरप्रिटेशन 
  • इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी 
  • पीपल, डेवलपमेंट एंड एनवायरमेंट 
  • हायर एजुकेशन सिस्टम

हिन्दी सिलेबस 

हिन्दी का सिलेबस निम्न प्रकार से है:

  • हिंदी भाषा और उसका विकास 
  • हिंदी साहित्य का इतिहास 
  • हिंदी साहित्य की गद्य विधाएं 
  • साहित्य शास्त्र 
  • वैचारिक पृष्ठभूमि 
  • हिंदी कविता 
  • हिंदी उपन्यास 
  • हिंदी कहानी 
  • हिंदी नाटक 
  • हिंदी निबंध 
  • आत्मकथा जीवनी तथा अन्य गद्य विधाएं

इंग्लिश सिलेबस

इंग्लिश का सिलेबस निम्न प्रकार से है:

  • Drama  
  • Poetry  
  • Fiction, short story  
  • Non-Fictional Prose 
  • Language: Basic concepts, theories and pedagogy. English in Use.
  • English in India: history, evolution and futures 
  • Cultural Studies 
  • Literary Criticism  
  • Literary Theory post World War II 
  • Research Methods and Materials in English

पॉलिटिकल साइंस 

पॉलिटिकल साइंस का सिलेबस निम्न प्रकार से है:

  • पॉलिटिकल थ्योरी
  • पॉलिटिकल थॉट
  • इंडियन पॉलिटिकल थॉट
  • कंपैरेटिव पॉलिटिकल एनालिसिस
  • इंटरनेशनल रिलेशंस 
  • इंडिया’एस फॉरेन पॉलिसी 
  • पॉलिटिकल इंस्टीट्यूशंस इन इंडिया
  • पॉलिटिकल प्रोसेस इन इंडिया
  • पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन 
  • गवर्नेंस एंड पब्लिक पॉलिसी इन इंडिया

इकोनॉमिक्स

इकोनॉमिक्स का सिलेबस निम्न प्रकार से है:

  • माइक्रोइकोनॉमिक्स 
  • मैक्रोइकोनॉमिक्स 
  • स्टैटिस्टिक्स एंड इकोनोमेट्रिक्स
  • मैथमेटिकल इकोनॉमिक्स 
  • इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स 
  • पब्लिक इकोनॉमिक्स 
  • मनी एंड बैंकिंग 
  • ग्रोथ एंड डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स 
  • एनवायरमेंटल इकोनॉमिक्स एंड डेमोग्राफी 
  • इंडियन इकोनॉमी

CG SET सिलेबस इन हिंदी PDF

CG SET सिलेबस इन हिंदी PDF यहां से डाउनलोड करें।

CG SET एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न

CG SET एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है:

पेपरटोटल क्वेश्चंसमार्क्सअवधि
पेपर 150 क्वेश्चंस100 मार्क्स1 घंटा 
पेपर 2200 क्वेश्चंस200 मार्क्स2 घंटे

CG SET एग्जाम के लिए योग्यता

छत्तीसगढ़ राज्य सेट 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कुछ पात्रता मानदंडों का पालन करना होगा। CG SET एग्जाम के लिए योग्यता निम्न प्रकार से है:

  • राष्ट्रीयता: आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री पूरी करनी चाहिए या पूरी करने की प्रक्रिया में होना चाहिए। अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) या अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) जैसी आरक्षित श्रेणियों से संबंधित लोगों को योग्यता अंकों में 5% की छूट मिलती है, जिसके लिए न्यूनतम 50% अंकों की आवश्यकता होती है।
  • आयु सीमा: सीजी सेट 2024 के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा निर्दिष्ट नहीं है, जिससे सभी उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
  • प्रयास: उम्मीदवार सीजी सेट परीक्षा कई बार दे सकते हैं। बशर्ते वे प्रत्येक अटेम्प्ट के लिए सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों।

CG SET में भर्ती के लिए क्या होता है सिलेक्शन प्रोसेस?

सीजी सेट परीक्षा के के सिलेक्शन प्रोसेस में दो पेपर शामिल हैं। सहायक प्रोफेसर की भूमिका के लिए योग्यता प्राप्त करने के लिए दोनों पेपरों को सफलतापूर्वक पूरा करना आवश्यक है। उम्मीदवारों का चयन उनके प्रदर्शन और परीक्षा में प्राप्त अंकों पर निर्भर करता है।

CG SET की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

CG SET की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स निम्न प्रकार से हैं:

बुकराइटरयहां से खरीदें
यूजीसी नेट/ जेआरएफ/एसएलईटी जनरल पेपर -1 टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूडअरिहंत एक्सपर्ट्स यहां से खरीदें
जनरल नॉलेजमनोहर पांडेयहां से खरीदें
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूडआरएस अग्रवालयहां से खरीदें
हाई स्कूल इंग्लिश ग्रामररैन एंड मार्टिनयहां से खरीदें
कंप्यूटर नॉलेजआलोक कुमार यहां से खरीदें

CG SET History एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

CG SET History एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स निम्न प्रकार से है:

  • परीक्षा पैटर्न को समझें: प्रत्येक सेक्शन के लिए पार्ट्स की संख्या, मार्क्स डिस्ट्रीब्यूशन और टाइम मैनेजमेंट सहित एग्जाम पैटर्न की जानकारी रखें।
  • सिलेबस का एनालिसिस करें: उन प्रमुख सब्जेक्ट और टॉपिक्स की पहचान करने के लिए सिलेबस को पूरी तरह से देखें जिन पर आपको ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।
  • स्टडी के लिए स्ट्रैटेजी बनाएं: हर विषय पर फोकस करें और विषयों को लेकर एग्जाम में आने प्रश्नों को देखकर स्ट्रैटेजी बनाएं।
  • टाइम मैनेजमेंट: एग्जाम में स्पीड और एक्युरेसी भी जरूरी है, इसलिए अपनी स्पीड और एक्युरेसी में सुधार के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों या नमूना पत्रों को समय सीमा में सॉल्व करने की प्रैक्टिस करें।
  • छोटे नोट्स बनाएं: प्रत्येक सब्जेक्ट का अध्ययन करते समय शॉर्ट और ऑर्गनाइज्ड नोट्स बनाएं। ये नोट्स एग्जाम से पहले क्विक रिव्यू के लिए उपयोगी होंगे।
  • नियमित रूप से रिवीजन करें: इंपोर्टेंट कॉन्सेप्ट्स की अपनी समझ को मजबूत करने और जानकारी इफेक्टिवली बनाए रखने के लिए रेगुलर रिवीजन के लिए समय निर्धारित करें।
  • मॉक टेस्ट हल करें: रियल एग्जाम एनवायरमेंट के अपनी तैयारियों का आकलन करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन मॉक टेस्ट दें। उन क्षेत्रों की पहचान करने के लिए अपने प्रदर्शन का एनालिसिस करें जिनमें सुधार की आवश्यकता है।
  • अपडेट रहें: शिक्षा क्षेत्र में लेटेस्ट डेवलपमेंट, एजुकेशनल पॉलिसीज में बदलाव और किसी भी महत्वपूर्ण शैक्षिक पहल या कार्यक्रम के बारे में जानकारी रखें।
  • शांत और आत्मविश्वासी रहें: अपनी तैयारी के दौरान पॉजिटिव माइंडसेट बनाए रखें। रेगुलर ब्रेक लें, ऐसी एक्टिविटी में शामिल हों जो आपको आराम दें और एग्जाम में अच्छी परफॉर्मेंस करने की अपनी एबिलिटी पर भरोसा रखें।

FAQs

सीजी सेट परीक्षा क्या है?

छत्तीसगढ़ सेट पूरे छत्तीसगढ़ के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है। 

सीजी सेट परीक्षा के लिए कौन पात्र है?

SET में उपस्थित होने के लिए सभी उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना आवश्यक है।  एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 50% अंकों के साथ समान शैक्षणिक डिग्री की आवश्यकता होती है। जो लोग अपनी मास्टर डिग्री के लिए अपीयरिंग की प्रक्रिया में हैं, वे सीजी सेट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

सीजी सेट में विषय क्या हैं?

पेपर 2 के लिए CG SET 2024 सिलेबस में हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास, भूगोल, भौतिक विज्ञान, गणितीय विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीवन विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, वाणिज्य, कानून आदि विषय शामिल हैं।  

आशा हैं कि आपको इस ब्लाॅग में CG SET Syllabus in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*