CDS Syllabus in Hindi: यूपीएससी सीडीएस का सिलेबस क्या है, जानिये इसकी संपूर्ण जानकारी

1 minute read
CDS Syllabus in Hindi

यूपीएससी की ओर से भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय वायु सेना अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और प्रशिक्षण अकादमी के अधिकारियों की भर्ती के लिए सीडीएस एग्जाम आयोजित कराया जाता है। भारतीय सेना में सेवा देने के लिए सीडीएस (CDS) यानी कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (Combined Defense Services) एग्जाम के आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूरी होती है। इस ब्लाॅग में CDS Syllabus in Hindi, ऑफिशियल वेबसाइट, यूपीएससी सीडीएस में कितने पेपर होते है, यूपीएससी सीडीएस के लिए योग्यता आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है।

एग्जाम का नामCDS
एग्जाम कंडक्ट कराने वाली संस्थाUPSC
एग्जाम का आयोजनसाल में 2 बार एग्जाम होता है।
2023 में एग्जाम का आयोजनन17 सितंबर 2023 (संभावित तिथि) 
एग्जाम का मोडऑफलाइन
क्वैश्चन का प्रकारमल्टीपल च्वाइस क्वैश्चन्स (MCQs)
एग्जाम का मीडियमहिंदी और इंग्लिश
एग्जाम के लिए समयप्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटा
निगेटिव मार्किंगनिगेटिव मार्किंग होती है।
सेलेक्शन प्रोसेसएग्जाम, इंटरव्यू, मेडिकल के आधार पर।
ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in

यूपीएससी सीडीएस क्या है?

कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम (CDS) को पास करने के बाद भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में ऑफिसर की जाॅब्स मिलती हैं। इस परीक्षा को कोई भी स्टूडेंट ग्रेजुएशन के बाद दे सकता है। यह एग्जाम 2 स्टेप में होता है। पहले रिटेन टेस्ट और उसमें पास होने के बाद इंटरव्यू होता है। सफल होने के बाद डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल आखरी चरण है।

यूपीएससी सीडीएस में कितने पेपर होते है?

यूपीएससी सीडीएस एग्जाम देने से पहले उसके बारे में हमें पूरी जानकारी होनी चाहिए। भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी एवं वायु सेना अकादमी में प्रवेश के लिए कुल 300 मार्क्स के 3 पेपर इंग्लिश, जनरल नाॅलेज और अर्थमेटिक्स के पेपर होते हैं।  

यूपीएससी सीडीएस की फुल फाॅर्म क्या है? 

CDS की फुल फाॅर्म कंबाइड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम और इंग्लिश में (Combined Defence Service Exam) होती है।

यूपीएससी सीडीएस के लिए योग्यता क्या है?

CDS Syllabus in Hindi जानने से पहले इस परीक्षा के लिए योग्यता जानते हैं। यूपीएससी सीडीएस के लिए योग्यता इस प्रकार हैः

  • इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) और ऑफिशर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) के लिए कैंडिडेट्स का किसी भी काॅलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन होना आवश्यक है।
  • इंडियन नेवल एकेडमी (INA) के लिए स्टूडेंट्स के पास इंजीनियरिंग में डिग्री कंप्लीट होनी चाहिए।
  • एयर फोर्स एकेडमी (AFA) के लिए 12वीं साइंस में 60 प्रतिशत होना चाहिए और इंजीनियरिंग की डिग्री कंप्लीट होनी चाहिए।
  • CDS के लिए आयु सीमा 19 से 24 वर्ष होनी चाहिए और कैंडिडेट का अविवाहित होना आवश्यक है।

यूपीएससी सीडीएस का सिलेबस क्या है?

किसी भी एग्जाम को देने से पहले उसका सिलेबस जानना महत्वपूर्ण होता है। सिलेबस को समझने के बाद आप अपने एग्जाम की तैयारी और बेहतर कर सकते हैं। CDS Syllabus in Hindi नीचे विस्तार से बताया गया हैः

इंग्लिश सिलेबस 

यूपीएससी सीडीएस 2023 के लिए इंग्लिश का सिलेबस इस प्रकार हैः

  • Fill in the blanks
  • Comprehension passages
  • Synonyms and antonyms
  • Error spotting
  • Vocabulary
  • Sentence improvement
  • Jumbled sentences
  • Parts of speech
  • Direct and indirect speech
  • Active and passive voice
  • Idioms and phrases
  • Cloze test
  • Grammar and usage
  • Rearrangement of sentences.

जनरल नाॅलेज सिलेबस

CDS Syllabus in Hindi में जनरल नाॅलेज का सिलेबस इस प्रकार हैः

करंट अफेयर्सनेशनल और इंटरनेशनल महत्व की घटनाएं, स्पोर्ट्स, पुरस्कार और सम्मान, किताबें और लेखक और राजनीति, इकोनाॅमिक और सामाजिक मुद्दों के क्षेत्र में प्रमुख विकास।
जियोग्राॅफीभारतीय भूगोल और विश्व भूगोल सहित भूगोल के भौतिक, सामाजिक और आर्थिक पहलू।
इंडियन पाॅलिटिक्स और गवर्नेंसभारत का संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकारों के मुद्दे आदि।
इतिहासप्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और राष्ट्रवाद का विकास।
इकोनाॅमिक और सोशल डेवलपमेंटसस्टेनेबल डेवलपमेंट, पाॅवर्टी, समावेशन, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल आदि।
साइंस एंड टेक्नोलाॅजीस्पेस टेक्नोलाॅजी, बाॅयोडायवरसिटी और कंप्यूटर टेक्नोलाॅजी सहित साइंस एंड टेक्नोलाॅजी की फील्ड में डेवलपमेंट। 
डिफेंस एंड सिक्योरिटी इश्यूसनेशनल सेक्योरिटी, एक्सटर्नल एंड इंटर्नल थ्रेट्स और आर्म्ड फोर्सेस का रोल।
इंवायरोमेंट इकोलाॅजी एंड बायोडायवरसिटीकन्सर्वेशन, इंवायरोमेंट पाॅल्यूशन एंड डिग्रेडेशन, इंवायरोमेंटल इंपैक्ट असेसमेंट, ग्लोबल वार्मिंग। 

अर्थमैटिक या मैथ्स सिलेबस

CDS Syllabus in Hindi में मैथ्स का सिलेबस इस प्रकार हैः

त्रिकोणमिति(Trigonometry)त्रिकोणमितीय तालिकाओं का उपयोग, साइन, ऊंचाइ और दूरी, कॉस, टैन का मान आदि।
बीजगणित (Algebra)रिमाइंडर प्रमेय, साधारण गुणनखंड, HCF, LCM, शेषफल प्रमेय, बहुपद का सिद्धांत, द्विघात समीकरणों का समाधान, रैखक समीकरण या असमकाएं, विश्लेषण और ग्राफ संबधी हल आदि।
रेखागणित(Geometry)मध्ययुगीनता और ऊंचाई का समागम, त्रिभुजों की समता, रेखाएं और कोण, समतल आकृतियां, एक बिंदु पर कोणों के गुण, कोणों के गुण, आयत और वर्ग वृत्त और इसके गुणों में स्पर्शरेख, समानांतर रेखाएं, एक त्रिभुज की साइडिंग और कोण, समान त्रिभुज, समांतर चतुर्भुज आदि।
एलिमेंट्री नंबर थ्योरीप्राइम नंबर्स, लघुगणक, विभाजिता का नियम, लघुगणक के उपयोग, लघुगणक सारणी, भाज्य अभाज्य संख्या, लघुत्तम एवं महत्तम समापवर्तक।
क्षेत्रमिति(Mensuration)त्रिभुज और वृत्त के क्षेत्रफल, घनाभों का सतही क्षेत्रफल और आयतन, वर्ग, समांतर चतुर्भुज, आकृतियों का क्षेत्रफल, पार्श्व सतह और दाएं गोलाकार शंकु और सिलेंडरों की सतह का क्षेत्रफल, आयत, गोले का क्षेत्रफल आदि।
सांख्यिकी(Statistics)हिस्टोग्राम, बार चार्ट, आवृत्ति बहुभुज, सांख्यिकीय डेटा का संग्रह और सारणीकरण, पाई चार्ट, केंद्रीय प्रवृत्ति के मापन।

यूपीएससी सीडीएस का सिलेबस की ऑफिशियल PDF

यूपीएससी सीडीएस सिलेबस की ऑफिशियल PDF आप इस लिंक के द्वारा डायरेक्ट देख सकते हैं। यदि आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं : 

  1. कैंडिडेट्स को सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाना होगा।
  2. अब “UPSC CDS Syllabus PDF” पर क्लिक करना होगा।
  3. विंडो ओपन होते ही यूपीएससी सीडीएस का सिलेबस आपके सामने आएगा।
  4. अब आप सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

Officers Training Academy (CDS OTA) का सिलेबस क्या है?

CDS OTA सिलेबस मैथ्स के पेपर को छोड़कर समान है। CDS ऑफिसर्श ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) सिलेबस में केवल 2 पेपर इंग्लिश और जनरल नाॅलेज के हैं। CDS Syllabus in Hindi में CDS OTA का सिलेबस इस प्रकार हैः

इंग्लिश सिलेबसजनरल नाॅलेज सिलेबस
Ordering Of Words In A Sentence, Fill In Blank Questions, Synonyms & Antonyms, Spotting Error questions, Sentence Arrangement Questions, Comprehension Questions, Selecting Words, Ordering Of Sentences, Idioms And Phrases आदि।रसायन विज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास, रक्षा से संबंधित पुरस्कार, अर्थशास्त्र, भौतिकी, करंट अफेयर्स, पाॅलिटिक्स, जियोग्राॅफी, एनवायरोमेंट, स्पोर्ट्स, बायोलाॅजी, सांस्कृतिक, पुस्तक लेखक का नाम आदि।

यूपीएससी सीडीएस का एग्जाम पैटर्न क्या है?

सीडीएस लिखित परीक्षा केवल ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी एवं वायु सेना अकादमी में प्रवेश के लिए यह परीक्षा पूरे 300 मार्क्स का होती है, जिसमें 3 भाग शामिल हैं। CDS Syllabus in Hindi में यूपीएससी सीडीएस का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार हैः

सब्जेक्टपेपर के अंकटाइम ड्यूरेशन
इंग्लिश1002 घंटा
जनरल नाॅलेज1002 घंटा
मैथ्स1002 घंटा
इंटरव्यू3005 दिन

यदि कोई भी कैंडिडेट आफिशर्स ट्रेनिंग एकेडमी में प्रवेश लेने के लिए अप्लाई करता है तो इसके लिए 200 मार्क्स का एग्जाम होता हैः

सब्जेक्टपेपर के अंकटाइम ड्यूरेशन
इंग्लिश1002 घंटा
जनरल नाॅलेज1002 घंटा
Source- Abbas Abbu

यूपीएससी सीडीएस की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स क्या हैं?

किसी भी एग्जाम की तैयारी में बुक्स का महत्वपूर्ण योगदान होता है। CDS Syllabus in Hindi में आने वाले टॉपिक्स और सब्जेक्ट्स की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स की लिस्ट नीचे दी गई हैंः

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
Oswaal CDS Combined Defence Services Yearwise (2018-2023)Oswaal Editorial Boardयहां से खरीदें
Pathfinder CDS Combined Defence Services Entrance ExaminationArihant Experts यहां से खऱीदें
CDS OTA 2022-23 (4 Books) || Combined Defence ServicesChetan Sakhujaयहां से खऱीदें
CDS & CDS OTA 16 Years English Topic wise Solved PapersDisha Experts यहां से खऱीदें
CDS (OTA) : Combined Defence Services Entrance ExaminationDDE-DEFENCE DIRECT EDUCATIONयहां से खऱीदें
Mathematics For Cds Entrance ExaminationR. S Aggarwalयहां से खरीदें

FAQs

सीडीएस से क्या बनते हैं?

CDS का एग्जाम देने के बाद भारतीय सेना, भारतीय नौसेना एवं वायु सेना में लेफ्टिनेंट, मेजर, कर्नल आदि की पोस्ट पर जाॅब्स मिलती हैं।

CDS के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

CDS के लिए ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक है।

CDS में कितने एग्जाम देने होते हैं?

CDS में 3 एग्जाम होते हैं- इंग्लिश, जनरल नाॅलेज और मैथ्स।

सीडीएस कौन दे सकता है?

CDS का एग्जाम देने के लिए न्यूनतम आयु 19 वर्ष है और ग्रेजुएशन पास या ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग के जरिए आपको CDS Syllabus in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*