CCH Course Details in Hindi: जानिए CCH कोर्स क्या है और कैसे करें इसकी तैयारी?

1 minute read
CCH course details in Hindi

CCH Course Details in Hindi जानने के साथ आपको इसकी फुल फॉर्म भी पता होनी चाहिए। CCH की फुल फॉर्म Certificate in Community Health होती है। इसे हिंदी में ‘सामुदायिक स्वास्थ्य में प्रमाण पत्र’ कहा जाता है। CCH Course Details in Hindi के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह ब्लॉग अंत तक पढ़ें। 

CCH कोर्स क्या है?

CCH Course Details in Hindi छह महीने का एक सर्टिफिकेट कोर्स है जिसे जीएनएम/बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग या बीएएमएस के उम्मीदवार कर सकते है। जो छात्र यह कोर्स डिस्टेंस से करना चाहते हैं वें भी यह कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम नहीं है। सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ कोर्स को मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के तहत बनाया गया है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में अच्छी हेल्थ सर्विस उपलब्ध करवाना है। 

CCH कोर्स क्यों करना चाहिए?

CCH कोर्स क्यों करना चाहिए इसके कुछ कारण नीचे बताए जा रहे हैं:

  • इस कोर्स को करने वाले उम्मीदवारों को ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण डॉक्टर के रूप में नियुक्त किया जा सकता है।
  • CCH कोर्स करने के बाद नौकरी में नियुक्त होने वाले प्रोफेशनल्स को ऑफिसर लेवल की सैलरी प्रदान की जाती है।
  • ऐसे उम्मीदवार सरकार द्वारा जारी की गई एलोपैथी मेडिसिन की लिस्ट के अनुसार एलोपैथिक मेडिसिन का इस्तेमाल करके मरीजों का ईलाज कर सकते हैं।

CCH कोर्स के लिए स्किल्स

CCH Course Details in Hindi के लिए आवेदन करने से पहले, आपके पास निम्नलिखित स्किल्स होने चाहिए:

  • समझदार और विस्तृत सोच
  • कम्युनिकेशन स्किल्स 
  • रोग पहचानने के लिए जांच करने की क्षमता
  • एक साथ मिलकर काम करने की क्षमता

CCH कोर्स कराने वाली टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज 

कुछ विदेशी यूनिवर्सिटीज जो CCH कोर्स प्रदान करते हैं निम्नलिखित हैं:

CCH कोर्स के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

भारत में भी कई यूनिवर्सिटीज हैं जो CCH कोर्स प्रदान करती हैं। कुछ भारतीय यूनिवर्सिटीज निम्नलिखित हैं:

  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी, नई दिल्ली
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी, मुंबई
  • एमएसरीएच मेडिकल कॉलेज, बंगलौर
  • फारूकिया टिब्बी कॉलेज, लखनऊ
  • जम्मू कश्मीर यूनिवर्सिटी, जम्मू

CCH कोर्स के लिए फीस 

CCH कोर्स की फीस ₹15,000 से ₹30,000 तक होती है। यह कोर्स हिंदी और इंग्लिश दोनों मीडियम में उपलब्ध है। हालांकि कोर्स की फीस यूनिवर्सिटी पर भी निर्भर करती हैं। 

CCH कोर्स के लिए योग्यता 

CCH कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता नीचे दी गई है: 

  • आपकी बारहवीं साइंस बैकग्राउंड से होनी अनिवार्य है जिसमें बायोलॉजी, फिज़िक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्स आदि शामिल हैं।
  • अगर आप पहले से ग्रेजुएशन कर चुकें हैं तो आपकी बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है।
  • CCH Course करने हेतु उम्मीदवारों को या तो GNM, Bsc Nursing, Post Basic Bsc Nursing, या BAMS में से कोई भी एक कोर्स करना होगा। 
  • इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए, अगर इससे कम होगी तो उम्मीदवार एडमिशन लेने के लिए योग्य नहीं माना जाएगा। 
  • अगर आप विदेश में पढ़ाई का सोच रहे हैं तो आपका इंग्लिश प्रोफिशिएंसी का टेस्ट जिसमें IELTS स्कोर 6.5–7.0 या TOEFL या C1 एडवांस लैंग्वेज सर्टिफिकेट्स शामिल है क्लियर होना आवश्यक है।
  • GPA स्कोर कम से कम 3 या उससे ज़्यादा होना आवश्यक है।
  • जगह अनुसार अन्य मेडिकल एग्ज़ाम देने की आवश्यकता हो सकती है जिसमें भारत के लिए NEET, United Kingdom के लिए BMAT  या UCAT, United States के लिए MCAT आदि शामिल हैं।

आवेदन प्रक्रिया 

मेडिकल युनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना आवश्यक है। यह आवेदन प्रक्रिया आपको आपके मन चाहे कॉलेज में एडमिशन दिलाने के लिए महत्वपूर्ण है-

  • पहले मेडिकल फिल्ड में डॉक्टर बनने से जुड़े सभी कोर्सेज को जानें और अपने लिए एक बेहतर विकल्प चुनें। 
  • उसके बाद कौन से कॉलेजेस आपका चुना कोर्स उपलब्ध करातें है पता लगाएं। 
  • ध्यान से कोर्स और कॉलेज के लिए दी गई योग्यता को पढ़ें। 
  • मेडिकल फील्ड में आपके चुनें विकल्प के लिए देने वाले एंट्रेंस एग्ज़ाम्स का पता लगाएं और आपके कॉलेज द्वारा स्वीकार किया जाने योग्य एग्ज़ाम चुनें। 
  • मेडिकल के क्षेत्र में प्रोग्राम के लिए एनरोल कर रहे कैंडिडेट का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना आवश्यक है। कुछ युनिवर्सिटीज़ मेरिट बेस यानी आपकी बारहवीं के एग्ज़ाम में आये मार्क्स को ध्यान में रखकर भी एडमिशन स्वीकार करते हैं जिसे कट ऑफ के अनुसार एडमिशन कहा जाता है।
  • कई युनिवर्सिटीस आपके एंट्रेंस एग्ज़ाम रिज़ल्ट अनुसार डायरेक्ट एडमिशन भी देतीं हैं जबकि कुछ उसके बाद भी एडिशनल चीज़ों के मुताबिक़ सेलेक्शन किया करतीं हैं जिसमें ज़्यादातर ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू शामिल होतें हैं। 
  • रिजल्ट आने के बाद,काउंसिलिंग के लिए रजिस्टर करें और प्रोसेस फॉलो करें। 
  • अपने चुनें गए कॉलेज और कोर्स को काउंसिलिंग में सेलेक्ट करें। 
  • रजिस्टर करें और दस्तावेज़ जमा कराएं।

विदेश में आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में आवेदन करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों को अपनी आवेदन प्रक्रिया का ख़ास ध्यान रखना होगा, नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें:-

  • कोर्सेज़ और युनिवर्सिटीज़ को शॉर्टलिस्ट करें: आवेदन प्रक्रिया में पहला स्टेप आपके शैक्षणिक प्रोफ़ाइल के अनुसार कोर्सेज़ और युनिवर्सिटीज़ को शॉर्टलिस्ट करना है। छात्र AI Course Finder के माध्यम से कोर्स और युनिवर्सिटी को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं और उन युनिवर्सिटीज़ की एक लिस्ट तैयार कर सकते हैं, जहां उन्हें अप्लाई करना सही लगता है।
  • अपनी समय सीमा जानें: अगला कदम विदेश में उन युनिवर्सिटीज़ और कॉलेजों की समय सीमा जानना है, जिनमें आप आवेदन करने का सोच रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को आवेदन प्रक्रिया के लिए काफी पहले (वास्तविक समय सीमा से एक वर्ष से 6 महीने पहले) ध्यान देना होता है। यह सुनिश्चित करता है कि छात्र कॉलेज की सभी आवश्यकताओं जैसे SOP, सिफारिश के पत्र, फंडिंग / स्कालरशिप का विकल्प और आवास को पूरा कर सकते हैं।
  • प्रवेश परीक्षा लें: विदेशी यूनिवर्सिटीज़ के लिए आवेदन प्रक्रिया के तीसरे स्टेप मे छात्रों को IELTS, TOEFL, PTE और यूनिवर्सिटी क्लिनिकल एप्टीट्यूड टेस्ट (UCAT) जैसे टेस्ट देने होते हैं। इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट में एक नया Duolingo टेस्ट है जो छात्रों को अपने घरों से परीक्षा में बैठने की अनुमति देता है और दुनिया भर में स्वीकार किया जाता है।
  • अपने दस्तावेज़ कंप्लीट करें: अगला कदम आवेदन प्रक्रिया के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज़ो और स्कोर को पूरा करके एक जगह पर संभल लें। इसका मतलब है कि छात्रों को अपना SOP लिखना शुरू कर देना चाहिए, शिक्षकों और सुपरवाइज़र्स से सिफारिश के पत्र प्राप्त करना चाहिए और अपने फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स को अन्य दस्तावेज़ों जैसे टेस्ट स्कोरकार्ड के साथ सिस्टेमैटिक तरह से रखलें। COVID-19 महामारी के साथ, छात्रों को अपना वैक्सीन प्रमाणपत्र डाउनलोड करना होगा। 

आवश्यक दस्तावेज़ 

CCH कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-

  • 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण की मार्कशीट। 
  • ग्रेजुएशन उत्तीर्ण की मार्कशीट। 
  • भरा गया ऍप्लिकेशन फॉर्म।
  • कॉलेज छोड़ने का सर्टिफिकेट। 
  • हेल्थ सेक्टर में डिप्लोमा या वर्क एक्सपीरियंस की कॉपी।
  • भारतीय नागरिकता का प्रमाण जिसमें जन्म पत्री या पासपोर्ट हो सकता है। 
  • किसी मान्यता प्राप्त डॉक्टर द्वारा दिया गया ‘फिज़िकल फिटनेस सर्टिफिकेट’
  • विदेश में पड़ने के लिए जाने वाले छात्र का पासपोर्ट और वीज़ा
  • कैंडिडेट की 5 पासपोर्ट साइज़ फोटो। 
  • लैंग्वेज टेस्ट स्कोर शीट IELTS, TOEFL आदि। 
  • Statement of Purpose (SOP) जमा कराएं। 
  •  Letters of Recommendation (LORs) जमा कराएं। 

CCH कोर्स के लिए ज़रूरी प्रवेश परीक्षाएं 

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कोई परीक्षा नहीं है फिर भी कुछ यूनिवर्सिटीज CCH कोर्स के एंट्रेंस मांगती है जिसके बारे में नीचे बताया जा रहा है:

  • NEET-UG
  • AIIMS Entrance Exam
  • WBJEE

CCH कोर्स के लिए बेस्ट बुक्स 

 CCH कोर्स के लिए बेस्ट बुक्स इस प्रकार हैं : 

किताब का नाम लेखक/प्रकाशक यहाँ से खरीदें 
“The Complete Homeopathy Handbook:मिरांडा कास्ट्रो यहाँ से खरीदें 
Homeopathy for Today’s World: Discovering Your Animal, Mineral, or Plant Natureडॉ. राजन संकरण यहाँ से खरीदें 
The Family Guide to Homeopathy: The Safe Form of Medicine for the Futureएंड्रू लौकी यहाँ से खरीदें 
Homeopathy: Medicine for the 21st Centuryदाना उलमन यहाँ से खरीदें 
The Homeopathic Treatment of Children: Pediatric Constitutional Typesपॉल हर्स्क यहाँ से खरीदें 

CCH कोर्स के लिए करियर स्कोप

CCH कोर्स करने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टर के रूप में जॉब कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो अपना खुद का क्लिनिक खोल सकते हैं।  

CCH कोर्स के लिए जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

 एक होम्योपैथी डॉक्टर के रूप में अनुभव के अनुसार सैलरी इस प्रकार है : 

अनुभव सैलरी (सालाना) 
0-6 साल4  से 6 लाख सालाना
6-12 साल8 से  10 लाख सालाना
12-20 साल12 से  15 लाख सालाना

FAQs

सीसीएच के लिए योग्यता क्या है?

– आपकी बारहवीं साइंस बैकग्राउंड से होनी अनिवार्य है जिसमें बायोलॉजी, फिज़िक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्स आदि शामिल हैं।
अगर आप पहले से ग्रेजुएशन कर चुकें हैं तो आपकी बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है।
– CCH Course करने हेतु उम्मीदवारों को या तो GNM, Bsc Nursing, Post Basic Bsc Nursing, या BAMS में से कोई भी एक कोर्स करना होगा। 
– इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए, अगर इससे कम होगी तो उम्मीदवार एडमिशन लेने के लिए योग्य नहीं माना जाएगा। 

सीसीएच कोर्स कितने साल का होता है?

CCH कोर्स 5 साल का होता है।  

CCH फुल फॉर्म क्या होती है? 

CCH की फुल फॉर्म Certificate in Community Health होती है। इसे हिंदी में ‘सामुदायिक स्वास्थ्य में प्रमाण पत्र’ कहा जाता है।

उम्मीद है, CCH course details in Hindi के बारे में आपको इस ब्लॉग के माध्यम से समझ आ गया होगा। यदि आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो 1800572000 पर कॉल करके Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें और बेहतर गाइडेंस पाएं। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

2 comments
    1. नितीश जी, IGNOU से CCH कोर्स में आवेदन जनवरी सेशन के लिए 21 जनवरी लास्ट डेट है।

    1. नितीश जी, IGNOU से CCH कोर्स में आवेदन जनवरी सेशन के लिए 21 जनवरी लास्ट डेट है।