CAIIB Exam Date 2024: 7 मई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, 7, 13, 14, 21 और 27 जुलाई को होगा एग्जाम

1 minute read
CAIIB Exam Date 2024

CAIIB Exam Date 2024 जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम 7, 13, 14, 21 और 27 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 7 मई से शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए 27 मई लास्ट डेट है। एडमिट कार्ड के लिए अभी घोषणा की जानी बाकी है। रिजल्ट के लिए भी अभी घोषणा की जानी बाकी है। CAIIB की फुलफॉर्म सर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ़ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स होती है।

CAIIB Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर एग्जाम से संबंधित जानकारी साझा कर दी गई है। नीचे टेबल के माध्यम से ब्यौरा दिया गया है-

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
CAIIB 2024 नोटिफिकेशन21 फ़रवरी 2024
CAIIB 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू7 मई 2024
CAIIB 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट (लेट फीस के साथ)27 मई 2024
CAIIB एडमिट कार्डजल्द सूचित किया जाएगा
CAIIB Exam Date 2024 
– Advanced Bank Management7 जुलाई 2024
 – Bank Financial Management13 जुलाई 2024
 – Advance Business & Financial Management14 जुलाई 2024
 – Banking Regulations and Business Laws21 जुलाई 2024
– Electives (Rural Banking, Human Resources Management, Information Technology & Digital Banking, Risk Management, Central Banking)27 जुलाई 2024

यह भी पढ़ें: MP Board 10th 12th Result 2024 Live : एमपी बोर्ड का रिजल्ट आज, ये रहा Direct Link

CAIIB एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

CAIIB एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • ऑफिशियल वेबसाइट https://www.iibf.org.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर, एग्जाम/कोर्सेज विकल्प चुनें।
  • ड्रॉपडाउन मेनू के नीचे आपको फ्लैगशिप कोर्स का विकल्प मिलेगा। इसे क्लिक करें।
  • CAIIB चुनें और ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करें।
  • अपने मेंबर नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
  • निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद एक्सेप्ट पर क्लिक करें।
  • अब सभी डिटेल्स जैसे नाम, परीक्षा का माध्यम, मोड, परीक्षा केंद्र आदि।
  • परीक्षा फॉर्म के प्रीव्यू पर क्लिक करें और जांचें कि क्या सभी विवरण गलत भरे गए हैं।
  • इसके बाद एक्सेप्ट पर क्लिक करें और ऑनलाइन पेमेंट के लिए सबमिट करें।
  • पेमेंट विकल्प चुनें, यानी, क्रेडिट/डेबिट/नेट बैंकिंग, और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
  • प्रक्रिया पूरी होने पर CAIIB एग्जाम के लिए शुल्क रसीद और रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट ले लें।

CAIIB एग्जाम के लिए एप्लिकेशन फीस

CAIIB एग्जाम के लिए एप्लिकेशन फीस इस प्रकार है:

एटेम्पटमेंबर फीस (INR)
पहले अटेम्प्ट की फीस5,000*
दूसरे अटेम्प्ट की फीस1,300*
तीसरे अटेम्प्ट की फीस1,300*
चौथे अटेम्प्ट की फीस1,300*
पांचवे अटेम्प्ट की फीस1,300*

यह भी पढ़ें: MP Board 10th Result: अगर हो गए हैं 2 विषयों में फेल, तो देनी होगी ये परीक्षा

CAIIB के लिए एग्जाम पैटर्न

CAIIB के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

पर्टिक्युलर्सडिटेल्स
एग्जाम ड्यूरेशनहर पेपर के लिए 120 मिनट
टोटल क्वेश्चनहर पेपर के लिए 100 क्वेश्चन
टोटल मार्क्सहर पेपर के लिए 100 मार्क्स
एग्जाम टाइपMCQs
एग्जाम मीडियमइंग्लिश और हिंदी
एग्जाम मोडऑनलाइन एग्जाम
नेगेटिव मार्किंगनहीं है

CAIIB एग्जाम रिजल्ट

CAIIB एग्जाम रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी नहीं दी गई है। जल्द ही आपको इसपर अपडेट दिया जाएगा।

उम्मीद है कि CAIIB Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*