CA Foundation Exam Date 2024: 20 से 26 जून तक होंगे एग्जाम

1 minute read
CA Foundation Exam Date 2024

CA Foundation Exam Date 2024 जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम 20, 22,24 और 26 जून तक आयोजित किए जाएंगे। इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से 7 से 10 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। CA फाउंडेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 2 फ़रवरी से 23 फ़रवरी तक चले थे। सीए के सभी एग्जाम्स इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित कराए जाते हैं।

CA Foundation Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा जारी कर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण डेट्सइवेंट्स
2 फ़रवरी से 23 फ़रवरी 2024CA फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन
23 फ़रवरी से 2 मार्च 2024CA फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन लेट फीस के साथ
3 मार्च 2024 से 9 मार्च 2024CA फाउंडेशन फॉर्म करेक्शन
एग्जाम से 7 से 10 दिन पहलेCA फाउंडेशन एडमिट कार्ड
20 जून 2024CA Foundation Exam Date 2024 पेपर 1
22 जून 2024CA फाउंडेशन मई 2024 पेपर 2
24 जून 2024CA फाउंडेशन मई 2024 पेपर 3
26 जून 2024CA फाउंडेशन मई 2024 पेपर 4
सूचित किया जाएगाCA फाउंडेशन मई 2024

यह भी पढ़ें: Today’s Current Affairs in Hindi | 14 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

CA फाउंडेशन एग्जाम फीस

CA फाउंडेशन एग्जाम फीस नीचे दी गई है-

इंडियन सेंटरINR 1,500
ओवरसीज सेंटरUSD 325
काठमांडू (नेपाल सेंटर)INR 2,200

CA फाउंडेशन सिलेबस

CA फाउंडेशन सिलेबस इस प्रकार है:

पेपर्ससब्जेक्ट्स
पेपर 1प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस ऑफ अकॉउंटिंग
पेपर 2बिज़नेस लॉज़ एंड बिज़नेस कॉरेस्पोंडेंस एंड रिपोर्टिंग
पेपर 3बिज़नेस मैथमेटिक्स, लॉजिकल रीजनिंग एंड स्टेटिस्टिक्स
पेपर 4बिज़नेस इकोनॉमिक्स एंड बिज़नेस एंड कमर्शियल नॉलेज 

CA फाउंडेशन का एग्जाम पैटर्न

CA फाउंडेशन का एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

पर्टिक्युलर्सडिटेल्स
एग्जाम मोडपेन एंड पेपर-बेस्ड
क्वेश्चन टाइपपेपर 1 एंड 2: सब्जेक्टिव
पेपर 3 एंड 4: ऑब्जेक्टिव
एग्जाम ड्यूरेशनपेपर 1 एंड 2: 3 घंटे
पेपर 3 एंड 4: 2 घंटे
एग्जाम मीडियमइंग्लिश/हिंदी
पेपर नंबर4
टोटल मार्क्सटोटल 400 (100 क्वेश्चन हर सेक्शन में)
गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंगपेपर 1 एंड 2: नहीं है
पेपर 3 एंड 4: 0.25 मार्क काटे जाएंगे

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (14 May) : स्कूल असेंबली के लिए 14 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

CA फाउंडेशन एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

CA फाउंडेशन एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org विजिट करें।
  • स्टेप 2: अब होमपेज खुलने पर “Login/Registration” टैब खोजें।
  • स्टेप 3: इसके बाद अपने CA फाउंडेशन लॉगिन क्रेडेंशियल्स, जैसे लॉगिन आईडी और पासवर्ड भरें।
  • स्टेप 4: अब “View Admit Card” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 6: इसके बाद एडमिट कार्ड पर लिखी डिटेल्स को मैच करें।
  • स्टेप 7: अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

उम्मीद है कि CA Foundation Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*