Board Exams 2024: इन बातों का रखेंगे ध्यान तो करेंगे टॉप

1 minute read
Board Exams 2024 guidelines ka karen palan

CBSE बोर्ड एग्जाम क्लास 10 और 12 के लिए 15 फ़रवरी 2024 से शुरू हो रहे हैं। इन क्लासेस के छात्र अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हैं। वहीं एग्जाम पास होने की वजह से कुछ छात्र परीक्षा के तनाव से भी जूझ रहे होंगे। ऐसे में इन छात्रों के लिए कुछ ऐसी एग्जाम टिप्स दी जा रही हैं जिनकी बदौलत ये छात्र इन परीक्षाओं में अव्वल अंक पाने में सफल होंगे। इनमें से कुछ बातें ऐसी भी हैं जो परीक्षा के दिन छात्रों को करनी चाहिए। चलिए जानते हैं Board Exams 2024 के लिए किन-किन बातों पर अधिक जोर देने की आवश्यकता है।

इन बातों का रखें आवश्यक ध्यान

Board Exams 2024 के लिए छात्रों को इन बातों पर अधिक ध्यान की ज़रूरत है, जो इस प्रकार हैं:

  • एग्जाम से ठीक एक या दो दिन पहले ही जो भी सामान परीक्षा में लेके जाने का होता है उसे समय से निकालकर अपने सामने रखें। परीक्षा के दिन ही सब कुछ ढूंढने से बचें।
  • मुमकिन हो तो एक बार एग्जाम सेंटर परीक्षा से ठीक एक दिन पहले जाकर देख लें। सेंटर पर कैसे पहुंचना है, छोटा रास्ता कौन सा है किसके साथ जाना है। सारी तैयारी दुरुस्त करके चलें।
  • एग्जाम वाले दिन घर से आधे घंटे पहले निकलें। रस्ते में अगर जाम मिलता भी है तो अतिरिक्त समय होने से आप सेंटर पर देरी से नहीं पहुंचेंगे।
  • आवश्यक चीज़ें जैसे एडमिट कार्ड, पेंसिल बॉक्स, ज्योमेट्री बॉक्स, ड्रेस, जूते, पानी की बोतल आदि पहले ही तैयार रखें।
  • एग्जाम से एक रात पहले ठीक से भरपूर नींद लें। अधिक पढ़ने के चक्कर में न पड़ें।
  • एग्जाम से एक रात पहले हल्का खाना खाएं।
  • खूब पानी पिएं और कॉफी या कैफीन का सेवन न करें। चाय से भी दूरी बनाएं।
  • एग्जाम से एक रात पहले बिलकुल भी तनाव न लें।
  • एग्जाम वाले दिन समय से उठें और अपनी पढ़ाई की रिविज़न करें।
  • पढ़ाई के अलावा मन में और किसी प्रकार के ख्याल न आने दें।
  • एग्जाम वाले दिन घर से हल्का नाशता करके जरूर जाएं।
  • क्वेश्चन पेपर मिलने पर ठीक से सारे सवाल पढ़ें और स्ट्रैटजी तैयार करें।
  • टाइम मैनेजमेंट करें और उन सवालों को पहले हल करें जो आते हों, भले ही वह कितने भी नंबर के ही क्यों न हों।

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको Board Exams 2024 guidelines ka karen palan के बारे में जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*