Bihar Vidhan Sabha Exam Date: 14 जून को आएगा एडमिट कार्ड, 23 जून को है एग्जाम

1 minute read
Bihar Vidhan Sabha Exam Date

Bihar Vidhan Sabha Exam Date जारी कर दी गई है। यह एग्जाम ऑफिस अटेंडेंट पद के लिए 23 जून को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड 14 जून को जारी कर दिया जाएगा। बिहार विधान सभा ऑफिस अटेंडेंट पद के लिए रजिस्ट्रेशन 18 मार्च सुबह 6:30 बजे से शुरू होकर 2 अप्रैल 2024 रात 11:59 तक चले थे। इस एग्जाम का रिजल्ट जुलाई में आने की सम्भावना है।

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (4 June) : स्कूल असेंबली के लिए 4 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां

Bihar Vidhan Sabha Exam Date

ऑफिशिअल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा दिया गया है, जो इस प्रकार है:

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
बिहार विधान सभा में रजिस्ट्रेशन शुरू18 मार्च 2024 सुबह 6:30 बजे से
बिहार विधान सभा एग्जाम के लिए फीस शुरू18 मार्च 2024 सुबह 6:30 बजे से
बिहार विधान सभा एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट2 अप्रैल 2024 रात 11:59 तक
बिहार विधान सभा एग्जाम के लिए फीस भरने की लास्ट डेट2 अप्रैल 2024 रात 11:59 तक
बिहार विधान सभा एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड
Bihar Vidhan Sabha Exam Date23 जून 2024

बिहार विधान सभा ऑफिस अटेंडेंट पद के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

बिहार विधान सभा ऑफिस अटेंडेंट पद के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: बिहार विधानसभा की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.vidhansabha.bih.nic.in/ विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर ‘Recruitment’ सेक्शन खोजें और क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब ‘Recruitment’ टैब पर क्लिक करने के बाद, आपकी स्क्रीन पर एक ड्राप डाउन लिस्ट दिखेगी।
  • स्टेप 4: इसके बाद इस लिस्ट में ‘Notice Board’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करने के बाद, आपकी स्क्रीन पर एक नया टैब ओपन होगा. इसमें आपको ऑफिस अटेंडेंट सेक्शन के एडमिट कार्ड को खोलना है।
  • स्टेप 6: अब आवश्यक डिटेल्स भरने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
  • स्टेप 7: इसके बाद अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें।

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (3 June) : स्कूल असेंबली के लिए 3 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां

बिहार विधान सभा ऑफिस अटेंडेंट पद के लिए एग्जाम पैटर्न

बिहार विधान सभा ऑफिस अटेंडेंट पद के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

  • यह एग्जाम OMR शीट पर दिया जाएगा।
  • इस एग्जाम में 100 क्वेश्चन होंगे जो टोटल मार्क्स के होंगे।
  • यह एग्जाम 2 घंटे का होगा।
सब्जेक्ट्सटोटल क्वेश्चनटोटल मार्क्स
जनरल स्टडीज़40160
जनरल साइंस & मैथ्स30120
मेन्टल एबिलिटी & लॉजिकल थिंकिंग30120
टोटल100400

यह भी पढ़ें: TNPSC Group 4 Exam Date 2024 Hall Ticket Download: 8 जून तक करें एडमिट कार्ड डाउनलोड, 9 को है एग्जाम

उम्मीद है कि Bihar Vidhan Sabha Exam Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*