Bihar Board Result : बिहार बोर्ड इंटर (Bihar Board) 12वीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 23 फरवरी यानी आज से शुरू होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूल्यांकन का काम 04 मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है और संभावना है की 20 मार्च तक Bihar Board Result जारी हो सकता है।
बता दें की कॉपियों के मूल्याकंन के लिए पटना में सात केंद्र बनाये गये हैं, वहीं पूरे राज्य में 200 केंद्र बनाये गये हैं। इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य जल्द खत्म करने का प्रयास है। इस वर्ष करीब 25 हजार टीचरों को मूल्यांकन काम सौंपा गया है। बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन का काम 9 बजे से शाम 5 बजे तक एक ही पाली में किया जाएगा। मूल्यांकन कार्य में लगे सभी कर्मियों को आठ बजे तक निर्धारित केंद्र में प्रवेश करना होगा।
सीसीटीवी कैमरे से होगी जांच
शिक्षकों को मूल्यांकन समाप्त होने के बाद अंकों का सत्यापन करना होगा। इसके उपरांत टॉपर से साक्षात्कार भी किया जाएगा। साक्षात्कार के बाद फाइनल रिजल्ट पर मुहर लगेगी। मूल्यांकन केंद्रों पर प्राप्तांक की ऑनलाइन इंट्री करायी जाएगी। मूल्यांकन केंद्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी। सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी मूल्यांकन केंद्र पर अनिवार्य रूप से योगदान कराना सुनिश्चित करेंगे। अन्यथ बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत कार्रवाई होगी।
नियुक्ति पत्र खुद लोड करें
मूल्यांकन कार्य में शामिल शिक्षकों व कर्मियों का नियुक्ति पत्र बोर्ड ने पहले ही जारी कर दिया है। साथ ही नियुक्ति पत्र की हार्ड कॉपी प्लस टू विद्यालयवार व महाविद्यालयवार जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेजा गया है। नियुक्ति पत्र स्वयं भी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें :
उम्मीद है आप सभी को Bihar Board Result से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।