Bihar Board Compartment Result 2024 : बिहार बोर्ड 10वीं,12वीं कंपार्टमेंट और स्पेशल परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें अपना स्कोर कार्ड

1 minute read
Bihar Board Compartment Result 2024

Bihar Board Compartment Result 2024 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 29 मई को इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) और मैट्रिक परीक्षा (कक्षा 10वीं) कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com और seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

BSEB इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा में कुल 57.88 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं वार्षिक परीक्षा में पास प्रतिशत 59.68 प्रतिशत था। इसी तरह मैट्रिक (10वीं) परीक्षा में 35.47 प्रतिशत छात्र पास हुए और वार्षिक परीक्षा में 63.72 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।

आपको बता दे की इस बार 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में 37,090 स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिनमें 19776 लड़के और 17314 लड़कियां थी। वहीं बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 21,467 छात्र पास हुए, जिससे पास प्रतिशत 57.88 प्रतिशत हो गया। 11165 लड़के और 10302 लड़कियां पास हुई हैं।

Bihar Board Compartment Result 2024 Direct Link

BSEB 10th 12th Result 2024 ऑनलाइन कैसे करें चेक 

  • स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com और bsebmatric.org पर जाएँ। 
  • स्टेप 2: होमपेज पर 10वीं और 12वीं लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: रोल नंबर, रोल कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: बीएसईबी इंटर या मैट्रिक रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • स्टेप 5: मार्कशीट ऑनलाइन देखें और डाउनलोड करें।

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, कुल 11051 छात्र विशेष परीक्षा के लिए शामिल हुए, जिनमें से 6283 लड़के और 4768 लड़कियाँ हैं। उनमें से 6595 स्टूडेंट्स पास हुए, जिनमें 2565 लड़के पास हुए और 3030 लड़कियाँ परीक्षा में सफल रहीं। बीएसईबी 12वीं परीक्षा में 2290 स्टूडेंट्स ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की तो वहीं 3155 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी और 850 ने तृतीय श्रेणी प्राप्त की।

ये भी पढ़ें :

उम्मीद है आप सभी को Bihar Board Compartment Result 2024 से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*