भूरि-भूरि प्रशंसा करना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Bhuri Bhuri Prashansa Karna Muhavare Ka Arth) ‘सबसे अधिक प्रशंसा करना’ होता है। जब किसी व्यक्ति, समुदाय व संगठन की लोगों द्वारा बहुत ज्यादा प्रशंसा की जाती हैं तब भूरि भूरि प्रशंसा करना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘भूरि-भूरि प्रशंसा करना मुहावरे का अर्थ’ (Bhuri Bhuri Prashansa Karna Muhavare Ka Arth) और इसके वाक्यों में प्रयोग के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
भूरि-भूरि प्रशंसा करना मुहावरे का अर्थ क्या है?
भूरि-भूरि प्रशंसा करना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Bhuri Bhuri Prashansa Karna Muhavare Ka Arth) ‘सबसे अधिक प्रशंसा करना’ होता है।
भूरि-भूरि प्रशंसा करना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
भूरि-भूरि प्रशंसा करना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है :-
- प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने के बाद लोग राहुल की भूरि-भूरि प्रशंसा करने लगे।
- जब सोहन ने प्रथम प्रयास में UPSC परीक्षा पास की तो परिजन भूरि-भूरि प्रशंसा करने लगे।
- दादाजी मोहन के मित्र की बुद्विमता को देखकर हमेशा उसकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हैं।
- जिले में जिला अधिकारी के सराहनीय कार्यों को देखकर लोग उसकी भूरि भूरि प्रशंसा करने लगे।
- कल कार्यालय में राजेश की ईमानदारी को देखकर उच्च अधिकारी भूरि भूरि प्रशंसा करने लगे।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको भूरि-भूरि प्रशंसा करना मुहावरे का अर्थ (Bhuri Bhuri Prashansa Karna Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।