BHU Placements 2024 : 165 छात्र-छात्राओं को मिला कैंपस प्लेसमेंट, INR 23.5 लाख रहा हाई पैकेज

1 minute read

BHU Placements 2024 : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (IMS) ने 2024 प्लेसमेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। इस साल 165 मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को 181 बेहतरीन नौकरी के अवसर प्राप्त हुए हैं। इसमें एमबीए के छात्र को न्यूवेक्सो वेलनेस कंपनी में INR 23.5 लाख सालाना पैकेज मिला है।

बता दें कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में देश-विदेश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और एमबीए, एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस और एमबीए एग्रीबिजनेस के छात्र-छात्राओं का चयन किया।

इन कंपनियों ने लिया था हिस्सा

बीएचयू के मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में इस साल कई बड़ी- बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया था। इसमें रिलायंस रिटेल, फेडरल बैंक, आईडीबीआई बैंक, इंफोसिस, जेनपैक्ट, कॉग्रिजेंट, महिंद्रा फाइनेंस, अदानी, विल्मर, वोल्वो आयशर कर्मशियल व्हीकल, उज्जीवन स्माॉल फाइनेंस बैंक, बजाज एसेट मैनेजमेंट UNIQLO, अमूल, और एस्कॉर्ट्स कुबोटा, आईसीआईसीआई बैंक, वीजा स्टील, डिजिट जनरल इंश्योरेंस सहित 64 कंपनियों ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (5 July) : स्कूल असेंबली के लिए 5 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां

इस साल इतने छात्रों को मिला जॉब ऑफर

इस साल लगभग 36% छात्रों की MT- सेल्स एंड मार्केटिंग, MT- फाइनेंस ,MT-बिजनेस एक्सीलेंस, MT-स्ट्रैटेजी एंड प्रोजेक्ट्स, MT- अलायंस एंड इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट्स, और MT सहित विभिन्न प्रोफाइल पर एग्जिक्यूटिव और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर नियुक्ति की गयी। इसके अलावा 21% छात्रों ने सीनियर एडवाइजर के पदों पर नौकरी मिली है और 13% को असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर जॉब मिली है।

बीएचयू प्लेसमेंट 2024 के मुख्य आंकड़ों पर एक नज़र

  • कुल नौकरी की पेशकश: 181 (यह पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है)
  • नियुक्त छात्र: 165
  • उच्चतम पैकेज: 23.5 लाख रुपये प्रति वर्ष
  • औसत पैकेज: 11.1 लाख रुपये प्रति वर्ष
  • भाग लेने वाली कंपनियां: 65 से अधिक (विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिष्ठित कंपनियां)
  • मैनेजमेंट ट्रेनी रोल्स: 36%
  • सीनियर कंसलटेंट रोल्स: 21%
  • डिप्टी मैनेजर रोल्स : 13%.

ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*